पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी।
इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने जा रही है। ट्रेन शुरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। वंदे भारत भारत के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना हैं कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है। हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है।
उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है। मेरा विश्वास है कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा। इससे पहले, इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह रेलवे का स्वर्णिम युग है। स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन यहां से चलने जा रही है। जल्द ही दुर्गम इलाकों में भी ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहाड़ के लिए यह सब सपना था। जल्द ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ट्रेन चलेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की।
वहीं, उद्घाटन के बाद रेल मंत्री ट्रेन से हरिद्वार तक जाएंगे। वहीं, उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की। उधर, ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन..
यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। वंदे भारत देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। हालांकि, शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाया जाता है। जबकि, यह ट्रेन आनंद विहार तक ही जाएगी।
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दिखेगा भाईजान का दबंग अंदाज..
इस वेब सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। एक्टर हाल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। हाल ही में खबर सामने आई है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब भाईजान ओटीटी पर अपना दबंग अंदाज दिखाने वाले हैं। जी हां, एक्टर अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जानकारी के अनुसार एक्टर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सलमान को यह ओटीटी वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट पसंद आया है और उन्होंने एक एक्शन आधारित वेब सीरीज पर ध्यान केंद्रित किया है। फिलहाल सब कुछ अपने प्राइमरी स्टेज में है और इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, “सलमान इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस ओटीटी प्रोजेक्ट को हां कर दिया है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।” सलमान खान के पास एक और फिल्म है आदित्य चोपड़ा की, जिसमें शाह रुख खान के भी होने की खबर सामने आयी है।
अगर बात करें तो सलमान हमेशा एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाते हैं, तो इस बार भी किसी एडल्ट कंटेंट नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। अपने इंटरव्यू में सुपरस्टार ने बताया कि कैसे उन्हें एडल्ट कंटेंट पसंद नहीं है और वह पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी, क्या आपको अच्छा लगेगा कि आपकी 15-16 साल की बेटी ये सब देखे, पढ़ाई के बहाने। बता दें कि एक्टर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। शनिवार को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ के लिए प्रोमो शूट किया और अगले महीने ही शो शुरू होने वाला है।
देहरादून से गोवा के लिए सीधे हवाई सेवा शुरू..
उत्तराखंड: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून से गोवा एवं गोवा से सीधे देहरादून नई उड़ान सेवा का देहरादून हवाई अड्डे पर केक काटकर उद्घाटन किया है। ये नई उड़ान सेवा इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई है। ये फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी ।
आपको बता दे कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। वहीं अब गोवा का नाम भी इसमें जुड़ गया है। अब हवाई सफर करने वाले यात्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे।
इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा के लिए 23 मई से अपनी सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की यह हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित होगी। ये फ्लाइट गोवा से शाम 5.55 बजे फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे यह हवाई सेवा गोवा के लिए उड़ान भरेगी।
कांग्रेस विधायक यूटी खादेर ने स्पीकर पद के लिए किया नामांकन..
बन सकते हैं सबसे युवा सभापति..
देश-विदेश: कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब विधानसभा स्पीकर के चुनाव की तैयारी हो गई है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से पांच बार के विधायक यूटी खादेर ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया है। खादेर के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक 24 मई को होगी, जिसमें औपचारिक तौर पर यूटी खादेर की उम्मीदवारी का एलान किया जाएगा।
आपको बता दें कि अगर यूटी खादेर विधानसभा के सभापति चुने जाते हैं तो वह कर्नाटक विधानसभा के पहले मुस्लिम सभापति होंगे। साल 2019-23 के दौरान जब भाजपा सत्ता में थी तो यूटी खादेर ने विपक्ष के नेता के डिप्टी के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी। एक अक्तूबर 1969 को जन्में यूटी खादेर मंगलुरु से पांच बार के विधायक हैं और अगर वह सभापति बनते हैं तो वह कर्नाटक विधानसभा के सबसे युवा सभापति होंगे। खादेर ने कानून की पढ़ाई की है और वह पूर्व की सिद्धारमैया सरकार में स्वास्थ्य, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री रहे थे। इसके अलावा जब जेडीएस ने कांग्रेस के साथ मिलकर 2018-19 में जो सरकार बनाई थी, उसमें यूटी खादेर को आवास एवं शहरी विकास जैसा अहम विभाग दिया गया था।
देहरादून पहुंची सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन, 25 को उद्घाटन..
उत्तराखंड: वंदे भारत ट्रेन का संचालन दो दिन बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच किया जाना है। इसके ट्रायल के लिए आज मंगलवार को वंदे भारत देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंच गई है। ट्रायल के बाद 25 मई से दून से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा।
आपको बता दे कि देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रेन देहरादून पहुंच चुकी है। वहीं, ट्रेन के उद्घाटन के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार से स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म (एक व दो) में टेंट लगाने और रंग-रोगन का काम शुरू किया गया। दून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
बताया जा रहा है कि इसके उद्घाटन के लिए दून रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर करीब 300 मीटर से अधिक का लंबा टेंट लगना है। जबकि स्टेशन पर रखे गमलों पर भी रंग-रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है। 24 मई को दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। 25 मई को सुबह 11 बजे ट्रेन का उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।
प्लेटफॉर्म नंबर एक से होगी रवाना..
प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। दून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। 25 मई को सुबह 11 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
ये हो सकता है रूट प्लान..
जानकारी के अनुसार ट्रेन दिल्ली से उत्तर प्रदेश को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। इस बीच मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसका स्टॉप हो सकता है। इस तरह से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत बीच में 4 स्टेशनों पर रुकेगी। इससे हरिद्वार व उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचने में लोगों को आसानी होगी।
जानें किराया..
बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन शाम के समय करीबन 5 बजे दिल्ली से चलेगी और रात के करीवन 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून ये ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगर ट्रेन के किराए के बारे में बात करें तो एसी चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 915 रुपए रहेगा। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार में ट्रेन का किराया 1425 रुपए रहेगा।
बंगाल में ममता सरकार के दबाव में फिल्म नहीं दिखा पा रहे थिएटर मालिक..
देश-विदेश: पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के आदेश के कई दिनों बाद भी राज्य के ज्यादातर थिएटर्स में इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। बता दें कि बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगा दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को यह बैन हटा दिया। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को कई दिन बीतने के बाद भी राज्य में अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म की व्यवस्थित स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है।
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर रोक लगाने के सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पलटे जाने के कई दिनों बाद भी राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है। यहां तक कि तमाम सिनेमाघरों के मालिक मीडिया के सामने इस फिल्म के बारे में बात करने में भी कतरा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं किए जाने की भी थिएटर मालिक अलग-अलग वजह बता रहे हैं।
बता दें कि राज्य में सिनेमाघर मालिकों को ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग अभी अगले दो-तीन सप्ताह तक कर पाना मुश्किल ही लग रहा है। उनका कहना है कि अभी आगामी दिनों के लिए पहले ही दूसरी फिल्मों की बुकिंग हो चुकी है। एएनआई के अनुसार राज्य के प्रिया एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है, ‘यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, लेकिन हम माफी चाहते हैं कि फिलहाल अगले दो सप्ताह तक सारे स्लॉट फुल हैं। ऐसे में पहले से बुक हो चुके स्लॉट को कैंसिल करके नई फिल्म के लिए जगह बनाना हमारे लिए मुश्किल है। दो या तीन सप्ताह के बाद ही हम ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग के बारे में विचार कर सकेंगे।’
वहीं अरिजीत दत्ता का कहना है, ‘फिल्म पर बैन लगाए जाने से पहले शुरुआती दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमें उम्मीद है कि मौका मिलने पर राज्य के सिनेमाहॉल में यह फिल्म ’50 दिनों’ तक चलेगी। हालांकि, बैन हटने के बाद भी सरकार ने अभी कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है।’ पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग से प्रतिबंध हटने के बाद से इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन खुद राज्य में तमाम डिस्ट्रीब्यूटर्स के संपर्क में हैं। सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल के वितरकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमें हॉल मालिकों से फोन आ रहे हैं, जिनका कहना है कि उनके पास इस फिल्म को न दिखाए जाने के लिए फोन आ रहे हैं।
सुदीप्तो सेन ने कहा कि हॉल मालिकों को धमकी देने वाले आखिर ये कौन लोग हैं? एक बार इसका पता चलने पर वह निश्चित रूप से उनके नाम का खुलासा करेंगे। निर्देशक ने कहा कि अगर वह आतंकियों का नाम ले सकते हैं तो वह मीडिया के सामने ऐसे लोगों का नाम भी ले सकते हैं। बता दें कि पांच मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कुल कारोबाल 198 करोड़ रुपये पार हो गया है।
कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में 12 साल पूरे..
लव रंजन ने थपथपाई एक्टर की पीठ..
देश-विदेश: कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के शीर्ष अभिनेताओं में शुमार हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता के बाद तो उनकी किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है। बता दें कि कार्तिक की इंडस्ट्री में बोहनी आज ही के दिन हुई थी। वर्ष 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के जरिए एक्टर ने अपनी अभिनय पारी शुरू की, जिसे आज 12 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के निर्देशक लव रंजन ने कार्तिक की खूब तारीफ की है।
बता दें कि 20 मई 2011 को रिलीज हुई लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की सफलता की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल, इस फिल्म में कोई चर्चित चेहरा नहीं था। फिल्म में नामी सितारे तो छोड़िए कोई जबर्दस्त गाना तक नहीं था। सिर्फ छह नए सितारे थे, उन्हीं में एक थे कार्तिक आर्यन। वही कार्तिक अब सुपरस्टार बन चुके हैं।
कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था। मुंबई में जब वह स्टार बनने का सपना लेकर आए तो न तो यहां उनकी कोई पहचान थी और न ही कोई गॉडफादर। शुरुआत में कार्तिक आर्यन मायानगरी में 12 लोगों के साथ एक ही फ्लैट शेयर करते थे।
लेकिन, अपनी मेहनत और लगन के बूते उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। जिस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हावी है, वहां कार्तिक ने यह साबित किया कि यहां आउटसाइडर्स के लिए भी मौके हैं। कार्तिक के करियर को 12 साल पूरे होने के मौके पर निर्देशक लव रंजन ने भी उनकी खूब तारीफ की है।
कार्तिक को लेकर लव रंजन का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि कार्तिक का करियर इतनी ऊंचाई तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने कार्तिक को फेसबुक पर देखा। वह उत्साहित और होशियार लगे। वह कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार थे। फिल्म में बाकी पांच अन्य भी न्यूकमर्स थे।
अब अगर आप पूछेंगे कि कार्तिक ‘प्यार का पंचनामा’ में दूसरों से आगे क्यों निकल गए? तो इसके लिए कोई जवाब नहीं है। यह सब किस्मत है।’ यह दर्शकों से जुड़ाव का भी मामला है। महिलाएं क्या चाहती हैं, इस पर कार्तिक का मोनोलॉग खूब कारगर हुआ।
वहीं, खुद कार्तिक आर्यन का मानना है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई सपना जी रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी चाहा था वह सब सच हो गया है। लेकिन, अब मैं खुद को मिल रही इसी तारीफ पर नहीं ठहर जाना चाहता। अभी करने के लिए काफी कुछ है। हर दिन मैं यह महसूस करता हूं कि मेरे लिए एक नया जीवन, नए अवसर हैं।
देहरादून में नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर..
जल्द करें यहां आवेदन, 20 मई है लास्ट डेट..
उत्तराखंड: देहरादून यातायात पुलिस विभाग 18 से 30 वर्ष की आयु के लोगों को फैलोशिप देकर यातायात प्रबंधन और जागरूकता में युवाओं को शामिल करने के लिए एक अनूठा तरीका अपना रहा है। “यह युवाओं के लिए, विशेष रूप से अपनी तरह का पहला शैक्षणिक अवसर है। इस प्रोग्राम के तहत यातायात पुलिस के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे उन्हें नौकरी में मदद मिलेगी। फैलोशिप प्रोग्राम के लिए 20 मई तक आवेदन किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि या तकनीकी रुचि वाले लोग इसमें हिस्सा ले सकते है। यह 30 दिन की फैलोशिप है। जिसके अंत में छात्र रिपोर्ट जमा करेंगे और प्रमाणन प्राप्त करेंगे । जिसका उपयोग इंटर्नशिप या नौकरियों के लिए आवेदन करते समय भी किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति 20 मई तक अपने संबंधित संस्थानों के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके बाद आवेदनों की एक स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा और प्रारंभिक चरण में 10-15 युवाओं का चयन किया जाएगा। वे 28 मई से 26 जून तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसके बाद उन्हें प्रमाणन से सम्मानित किया जाएगा।
फैलोशिप के दौरान प्रतिभागियों को उनके काम की समझ हासिल करने, शहर की सड़कों पर कर्मियों के साथ ऑन-फील्ड प्रशिक्षण प्राप्त करने, यातायात प्रबंधन के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक और आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों से परिचित होने और दुर्घटना में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोड़ा जाएगा।
किरेन रिजिजू ने संभाला पृथ्वी विज्ञान मंत्री का कार्यभार..
देश-विदेश: केंद्र सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया। इस दौरान रिजिजू ने कहा कि ये मंत्रालय बहुत उपयोगी मंत्रालय है और यहां पर बहुत कुछ काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है उसमें मैं देख सकता हूं कि इस मंत्रालय का बहुत बड़ा योगदान होगा। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग मंत्रालय में काम करने का मौका दिया।
जब उनसे पूछा गया कि उनसे कानून मंत्रालय क्यों वापस ले लिया गया? तो उन्होंने कहा कि मैं आज राजनीतिक बात नहीं करूंगा, लेकिन मुझसे कोई गलती नहीं हुई। फेरबदल तो चलता रहता है। विपक्ष का काम ही मेरे खिलाफ बोलना। उनको बोलने दीजिए, यह प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले मोदी सरकार में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया था। बताया गया कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी।
इस बीच रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में कार्य करना उनके लिए ‘एक विशेषाधिकार और सम्मान’ की बात रही है। मैं भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीशों, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों, निचली न्यायपालिका और सभी कानून अधिकारियों को न्याय की सुगमता सुनिश्चित करने और हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए उसी उत्साह और जोश के साथ काम करने को तत्पर हूं, जिसे मैंने एक विनम्र कार्यकर्ता के रूप में आत्मसात किया है।
देहरादून से दिल्ली का सफर होगा शानदार, दौड़ेगी ये सुपर फास्ट ट्रेन..
उत्तराखंड: जल्द ही दिल्ली से देहरादून जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि 29 मई से दून से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो सकता है। जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इस ट्रेन के चल जाने के बाद उत्तराखंड के धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस तक जाने में भी आसानी होगी।
आपको बता दे कि देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी को लेकर महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने 18 मई को देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 29 मई से शुरू किया जाना है। जिसके लिए रेलवे के अधिकारी देहरादून रेलवे स्टेशन आए थे।
रेलवे मुख्यालय की सूचना के अनुसार 29 मई को प्रधानमंत्री देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है ।
ये हो सकता है रूट प्लान..
जानकारी के अनुसार ट्रेन दिल्ली से उत्तर प्रदेश को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। इस बीच मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसका स्टॉप हो सकता है। इस तरह से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत बीच में 4 स्टेशनों पर रुकेगी। इससे हरिद्वार व उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचने में लोगों को आसानी होगी।
जानें किराया..
बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन शाम के समय करीबन 5 बजे दिल्ली से चलेगी और रात के करीबन 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगर ट्रेन के किराए के बारे में बात करें तो एसी चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 915 रुपए रहेगा। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार में ट्रेन का किराया 1425 रुपए रहेगा।
