इमरजेंसी में भी समय पर मिलेगा इलाज, एम्स की हेली एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर जारी..
उत्तराखंड: हेली एंबुलेंस सेवा के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके साथ ही अब हेली एंबुलेंस सेवा की जानकारी वाट्सएप पर भी प्राप्त कर सकते हैं। एम्स ऋषिकेश में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संयुक्त हेली एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। अब हेली सेवा का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। एम्स) प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर (18001804278) जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर हेली सेवा की जानकारी ले सकते हैं। हेली एयर एंबुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. मधुर उनियाल ने जानकारी दी हैं कि प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे लोगों की मेडिकल रिपोर्ट को देखने या फिर अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अब वाट्सएप नंबर 9084670331 भी जारी किया गया है।
राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग शुक्रवार से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) आवेदन शुरू करने जा रहा है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना हैं कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।
कर्मचारियों को धामी सरकार की सौगात, नेशनल वेतनवृद्धि मंजूर..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दो बड़ी सौगातें दी हैं। कर्मचारी संगठन लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। संगठनों ने सरकार का आभार जताया है। सचिवालय सेवा से इतर सभी सरकारी कार्यालयों में सेवा दे रहे वाहन चालकों का वर्दी भत्ता 13 साल से नहीं बढ़ा। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे नियमित वाहन चालकों को अब 3000 रुपये सालाना वर्दी भत्ता मिलेगा। पहले यह राशि औसत 2400 रुपये थी। भत्ते का लाभ 2000 से अधिक नियमित चालकों को मिलेगा।
इसी प्रकार, वेतन समिति की सिफारिश के तहत हर साल 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आहरित अंतिम वेतन में एक नोशनल वेतनवृद्धि जोड़ते हुए पेंशन की गणना की जाएगी। अन्य सेवानिवृत्तिक लाभों की गणना में नोशनल वेतनवृद्धि को नहीं लिया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे ने मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री व अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अभी कर्मचारियों की कई अन्य मांगें हैं, जिन पर सरकार को शासनादेश जारी करने हैं। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने भी सरकार का आभार जताया। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने भी अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जीतमणि पैन्यूली, रमेश सिंह बड़थ्वाल भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, सीएम व आयुष मंत्री करेंगे शुभारंभ..
उत्तराखंड: प्रदेश में पहली बार हो रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन हो रहा है। देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे सम्मेलन का सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन के लिए देश विदेश से आयुर्वेद विशेषज्ञ उत्तराखंड पहुंचने शुरू हो गए हैं। चार दिन तक चलने में सम्मेलन में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही आयुर्वेद विशेषज्ञ 600 शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में तीन दिन इंटरनेशनल असेंबली का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के स्तर पर विदेशों में स्थापित आयुष चेयर के प्रतिनिधि इस असेंबली में आयुर्वेद पर विचार-विमर्श करेंगे।
इसका मकसद दुनिया के तमाम देशों में आयुर्वेद के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति तैयार की जा सके। 12 से 14 दिसंबर तक हर दिन असेंबली का कार्यक्रम रखा गया है। प्रमुख रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, कनाडा, नीदरलैंड, पुर्तगाल सिंगापुर जैसे देशों में स्थापित आयुष चेयर के डेलीगेट्स असेंबली का हिस्सा होंगे। विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के लिए 6500 से अधिक डेलीगेट्स ने पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही आयुर्वेद फार्मा कंपनियों की ओर से 300 स्टॉल पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। एक्सपो में आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 12 आयुष क्लीनिक भी संचालित होंगी।
गावों में रात्रि प्रवास करेंगे शासन के अधिकारी,स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को राज्य के हर विकासखंड में जाकर वहां गांवों में रात्रि प्रवास करने के निर्देश दिए हैं। वे गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। प्रवास के दौरान वे स्थानीय लोगों से संवाद भी करेंगे। साथ ही जनसमस्याओं से संबंधित एक रिपोर्ट शासन को भी सौंपेंगे। सीएम ने सभी विभागों को प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि इन भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान वे यह पता लगाएं कि राज्य में गांवों के विकास का क्या हाल है।
प्रदेश और केंद्र की ओर से संचालित विकास योजनाओं की क्या स्थिति है। स्थानीय लोगों की विशिष्ट समस्याएं क्या हैं। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शासनादेश के अनुसार सभी अधिकारी विकास योजनाओं का निरीक्षण कर केंद्र और प्रदेश स्तर के ध्वजवाहक कार्यक्रमों व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही ब्लॉक स्तर पर होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में भी प्रतिभाग करेंगे। वे यह भी देखेंगे कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। सरकार प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गंभीर है। पीएम मोदी के दिशा-निर्देशों में उत्तराखंड के विकास को नई गति दी जा रही है। हम अंत्योदय एवं गरीब कल्याण के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने के लिए तत्पर हैं। अपर सचिव स्तर के अधिकारी गांवों के प्रवास पर जाएंगे तो विकास की वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी शासन को हो सकेगी।
नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल 13 को पहुंचेंगे देहरादून, पीओपी में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर करेंगे शिरकत..
उत्तराखंड: 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल बतौर परेड निरीक्षक (आरओ) शामिल होंगे। जनरल सिग्देल 13 दिसंबर को अकादमी पहुंचकर उस शाम रिव्यूइंग ऑफिसर के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होंगे। अगले दिन वे आईएमए की पीओपी में मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में शिरकत करेंगे। परेड में वह जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे और विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर करेंगे। जनरल सिग्देल परेड के दौरान कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही वे रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान करेंगे। इसके बाद नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत नए कमीशंड अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
निकाय चुनाव से पहले करन माहरा का दिल्ली दौरा, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात..
उत्तराखंड: प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दिल्ली दौरे पर हैं। जहां पर वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। जहां वे वरिष्ठ जनों से मुलाकात कर तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करन माहरा दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां वे प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी से मुलाकात करेंगे। मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों ओर हालातों पर चर्चा होगी। वहीं आगामी समय में प्रदेश में निकाय पंचायत व अन्य चुनाव हैं इसको लेकर और संगठन की मजबूती के लिए ये दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोशिश है कि अध्यक्ष करन माहरा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात करें।
संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे..
देश-विदेश: RBI के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा बनने जा रहे हैं। 11 दिसंबर को वो अपना पद संभालेंगे। वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में नए गवर्नर के रुप में संजय मल्होत्रा के नाम पर मुहर लगाई जा रही है। 10 दिसंबर को वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
आपको बता दें कि अभी तक डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव के रुप में संजय मल्होत्रा अपनी सेवाएं दे रहे थे। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। नवंबर 2020 में वे आरईसी के चेयरमैन और एमडी बनाए गए थे। कुछ समय तक ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रुप में भी वे काम कर चुके हैं। वही शक्तिकांत दास के कार्यकाल की बात करें तो उन्होनें पूरे 6 सालों तक आरबीआई गवर्नर के पद को संभाला है। अब संजय मल्होत्रा उनके काम को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का रहने वाला है।
IMA POP के दौरान यातायात रहेगा डाइवर्ट, 10 से लेकर 14 तक यहां रहेगा जीरो जोन..
उत्तराखंड: 10 से लेकर 14 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA POP) के कार्यक्रम होने हैं। इस दौरान यातायात डायवर्ट रहेगा। इसलिए 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक घर से निकलने से पहले एक बार यातायात प्लान पर एक बार जरूर नजर डाल लें। 10 से लेकर 14 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड के चलते आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। इस दौरान यहां पर जीरो जोन रहेगा। 10 दिसंबर को 7:30 से 11:30 बजे तक, 12 दिसंबर को 7:30 से 11:30 बजे तक और चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक, 13 दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे और शाम को चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक जीरो जोन रहेगा। इसके साथ ही 14 दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक जीरो जोन रहेगा।
10 से 14 तक घर से निकलने से पहले देख लें प्लान..
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा ।
3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अन्दर से रांघडवाला की ओर भेजा जाएगा ।
4- सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा ।
भारत दर्शन को 157 छात्रों का ग्रुप रवाना, एजुकेशनल होगी यात्रा..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय देहरादून द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं के लिए भारत दर्शन-शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत 157 छात्र-छात्राएं हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के स्थलों का भ्रमण करने जा रहे टॉपर छात्र-छात्राओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देहरादून में भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम धामी ने किट वितरण की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम प्रदेश के 157 छात्र-छात्राओं को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों का भ्रमण कर वहां की विविध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना से परिचित होने का अवसर प्रदान करेगा। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों का भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण उत्तराखंड सरकार का एक अभिनव प्रयास है, जो अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा है।
सीएम धामी ने टॉपर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आपके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण साबित होगा साथ ही आपके व्यवहारिक ज्ञान को भी बढ़ाएगा’। उन्होंने आगे कहा कि ‘आप हमारे राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं, आप जहां भी जाए हमारे राज्य की बोली, भाषा, संस्कृति, देव स्थानों, विशेषताओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराएं। लोगों को शीतकालीन यात्रा के बारे में भी बताएं। सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश उत्तराखंड अपनी समृद्ध भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है। गढ़वाली हमारे दिल की आवाज है, कुमाऊंनी बोली हमारी मिट्टी की खुशबू है और जौनसारी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान है। इन सभी के साथ हिंदी हमारी प्राणवायु है। प्रदेश सरकार इन बोलियों के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्थानीय बोलियों में पुस्तक लेखन और फिल्म निर्माण को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे हमारी परंपराएं और सभ्यता आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रहे हैं।