क्या आपके राशन कार्ड में भी नहीं हो रही यूनिट दर्ज ?
मंत्री रेखा आर्य ने बताया क्यों हो रहा ऐसा..
उत्तराखंड: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। उत्तराखंड विधानसभा में राशन कार्ड में यूनिट दर्ज ना होने का मुद्दा उठाया गया है। जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने बताया है कि ऐसा क्यों हो रहा है। क्यों राज्य में राशन कार्ड नें यूनिट दर्ज नहीं हो पा रही है।विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में राशन कार्ड में यूनिट दर्ज ना होने का मुद्दा उठा है। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने सदन में ये मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाकों में खासकर इस से लोग परेशान है। उन्हें बार-बार इस बारे में लोग पूछ रहे हैं। जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने सदन में बताया कि ऐसा क्यों हो रहा है।
प्रदेश में यूनिट का टारगेट चल रहा है फुल..
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा खाध योजना के तहत केंद्र ने यूनिट फिक्स की हैं। अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्ड धारकों के लिए यूनिट फिक्स हैं। प्रदेश में यूनिट का टारगेट फुल चल रहा है। जिस कारण नई यूनिट दर्ज नहीं हो पा रही हैं।
गरीबों को साल में तीन गैस सिलिंडर मुफ्त, जानें बजट में क्या और खास..
उत्तराखंड: सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए भारी राशि का प्रावधान किया है। गरीबों को साल में तीन गैस सिलिंडर मुफ्त मिलते रहेंगे तो सस्ती दरों पर नमक भी मिलेगा। बजट में गरीबों के कल्याण से जुड़ी इन योजनाओं के लिए सरकार ने 5658 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें से समाज कल्याण के लिए 2756 करोड़, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 2184 करोड़ और जनजाति कल्याण के लिए 718 करोड़ का प्रावधान शामिल है।
आपको बता दे कि समाज कल्याण के अंतर्गत आठ लाख वृद्धजन, निराश्रित विधवा, दिव्यांग, परित्यक्त निराश्रित महिलाओं आदि की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 1783 करोड़ 28 लाख, अन्नपूर्ति योजना के लिए 600 करोड़, ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए 93 करोड़, 1,83,419 अंत्योदय कार्डधारकों को साल में तीन गैस सिलिंडर निशुल्क देने के लिए सरकार 55 करोड़ खर्च करेगी।
राज्य आंदोलानकारियों की पेंशन के लिए कारप्स फंड की स्थापना की गई है, जिसके लिए 48 करोड़ का प्रावधान किया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक व अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को सस्ती दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए सरकार 34 करोड़ 36 लाख खर्च करेगी। राज्य खाद्यान्न योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
स्मार्ट सिटी योजना में 50 प्रतिशत बजट केंद्र और 50 प्रतिशत राज्य खर्च कर रहा है। सरकार ने बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 46 करोड़ पांच लाख रुपये का प्रावधान किया है।सरकार ने विभिन्न विभागों की उन योजनाओं के लिए भी बजट प्रावधान किए हैं, जिन पर सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी के इस खर्च पर सरकार ने 679 करोड़ 34 लाख का प्रावधान किया है।
जागेश्वर धाम में सड़क चौड़ीकरण के लिए एक हजार पेड़ काटने की तैयारी, विरोध में उतरे ग्रामीण..
उत्तराखंड: जागेश्वर में मास्टर प्लान के तहत हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब एक हजार देवदार के पेड़ों को काटने की तैयारी की जा रही है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों का चिह्नीकरण करना शुरू कर दिया है। हालांकि स्थानीय लोग इसके विरोध में उतर आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह देवदार के पेड़ों की पूजा करते हैं।
बता दे कि जागेश्वर धाम देवदार के जंगल के बीच स्थित है। इसे दारूक वन के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार यही दारुक वन भगवान शिव का निवास स्थान है। जागेश्वर धाम के विकास के लिए मास्टर प्लान को धरातल पर उतारा जा रहा है। मास्टर प्लान के तहत आरतोला से जागेश्वर तक तीन किमी सड़क का चौड़ीकरण होना है।
सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे जा रहे एक हजार पेड़..
टू-लेन सड़क बनाने के लिए इसकी जद में आ रहे एक हजार से अधिक देवदार के पेड़ों का कटान होना है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सोमवार को बैठक में कहा कि यहां स्थित देवदार के पेड़ों को शिव-पार्वती, गणेश, पांडव वृक्ष के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में इनका कटान नहीं होने दिया जाएगा। मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम एनएस नगन्याल को भी ज्ञापन दिया है। स्थानीय लोग पेड़ काटने के विरोध में उतर आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की तरफ से एक तरफ जंगल बचाओ अभियान चल रहा है। वहीं जागेश्वर धाम में पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण देवदार के पेड़ों को काटने की तैयारी हो रही है। लोगों का कहना है कि जागेश्वर धाम तक सड़क जरूरी है, इसके लिए सड़क का एलाइनमेंट बदला जा सकता है ताकि पेड़ को कटने से बच सकें। ग्रामीणों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर पेड़ काट कर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया तो उन्हें आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना होगा।
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार..
उत्तराखंड: प्रदेश में मौसम का मिजाज मंगलवार को भी बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना हैं कि मंगलवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि इन जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। जबकि राजधानी देहरादून में 27 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बता दें फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।
रामनगर के कॉर्बेट पार्क से देहरादून भेजे गए 2 बाघ, बढ़ाएंगे चिड़ियाघर की शोभा..
उत्तराखंड: नैनीताल के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखे गए दो बाघों को देहरादून भेजा गया है। अब ये दोनों बाघ Dehradun Zoo की शोभा बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि बीते रविवार को देहरादून से एक टीम रामनगर पहुंची थी। सोमवार सुबह दोनों बाघों को लेकर वन विभाग की टीम देहरादून के लिए रवाना हो गई है। किसी भी वक्त वन विभाग की टीम देहरादून पहुंचने वाली होगी। चीफ वाइल्ड वार्डन की अनुमति पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर से दो बाघों को देहरादून के चिड़ियाघर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने कहा कि दोनों बाघों का नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिसमें वह दोनों स्वस्थ पाए गए। दोनों नर बाघों की उम्र चार से छह साल बताई जा रही है। बता दें देहरादून आने वाले एक बाघ को कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज के अंतर्गत धनगढ़ी क्षेत्र से रेस्क्यू किया था। जबकि दूसरे बाघ को तराई पूर्वी वन प्रभाग के दानीबंगार क्षेत्र से रेस्क्यू किया था।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का सदस्यता अभियान तेज, BJP में शामिल कई लोग..
उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। रविवार को हल्द्वानी में सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदयता ली। हल्द्वानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में आज भाजपा सदस्यता अभियान के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कई अधिवक्ताओं व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाजपा जॉइन की। पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट का कहना हैं कि भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सभी ने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। उनका कहना हैं कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सदस्यता अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
भारतीय डाक विभाग में मेगा भर्ती शुरू, पढ़िए पूरी खबर..
देश-विदेश: नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने मेगा भर्ती निकाली है। डाक विभाग में भर्ती कि विशेष सुचना जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है डाक विभाग की भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से मात्र आवेदन किए जा सकेंगे। इस भर्ती के लिए 10 वीं व 12 वीं पास कर युवा भी आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए विशेष सुचना के अनुसार इस भर्ती के लिए कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है। जिसमें भर्ती द्वारा भरे जाने वाले पद सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रामीण डाक सेवक के हैं। भर्ती योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की ऑफिशल साइट http://indiapost.gov.inपर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
धामी सरकार अब ऐसे कसेगी उपद्रवियों पर नकेल..
उत्तराखंड: प्रदेश में धामी सरकार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। बता दें सरकार विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। बता दे कि धामी सरकार सदन में विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए 26 फरवरी यानी आज से शुरू होने वाले बजट सत्र में ‘उत्तराखंड सार्वजनिक और निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक’ लाएगी। आपको बता दें इस बिल के तहत विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के दौरान हुए नुकसान की वसूली उपद्रव में शामिल आरोपियों से की जाएगी। नुकसान की भरपाई के लिए सेवानिवृत्त जिला जज की अध्यक्षता में ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा।
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर किया पथराव..
उत्तराखंड: रुद्रपुर नगर निगम से भाजपा के निर्वतमान मेयर रामपाल और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दौरान दोनों ही घायल हुए हैं। जिसमें निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में भाजपा के निर्वतमान मेयर रामपाल और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की शक्ति विहार कालोनी में विधायक निधि से मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलापट मुख्य गेट के पास ही लगा है। पिछले कुछ दिनों से सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप में शिलापट को हटाए जाने के लिए एक मुहिम चल रही थी। शुक्रवार को सोसायटी के अध्यक्ष और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा द्वारा शिलापट को हटाने के लिए एक मजदूर को भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि कॉलोनी में ही निवर्तमान मेयर रामपाल का घर भी है। शिलापट को हटाने की जानकारी जब उन्हें मिली तो वो भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने शिलापट को हटाने का विरोध करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को वहां बुलवा लिया। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज शुरू हो गई जो फिर मारपीट में बदल गई। इसी बीच निवर्तमान मेयर के साथ मौजूद उनके समर्थकों ने सीपी शर्मा की जमकर पिटाई लगा दी।
इस घटना में दोनों ही घायल हुए। दोनों ने जिला अस्पताल पहुंच कर मेडिकल करवाया है।निवर्तमान मेयर रामपाल का आरोप है कि शिलापट एक सरकारी सम्पत्ति है जिसे सरकारी कर्मचारी ही हटा सकता है। मगर सीपी शर्मा खुद ही उस शिलापट को तुड़वा रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की गई। सीपी शर्मा का आरोप है कि निवर्तमान मेयर रामपाल और उनके समर्थक राधेश शर्मा, निवर्तमान पार्षद निमित शर्मा, निवर्तमान पार्षद प्रमोद शर्मा ने उनके साथ मारपीट की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि निवर्तमान मेयर रामपाल ने उनके परिजनों और समर्थकों के साथ उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यही नहीं उन पर ईंट-पत्थर भी फेंके।
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश..
उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोतम ने देहरादून में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव के तहत टिहरी संसदीय लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप (SVEEP) के तहत जनपद देहरादून में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट अपडेशन कार्यों की आरओ, एआरओ अपने स्तर पर मॉनिटिरिंग करें ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने ऐसे छात्र/छात्राएं जो पढ़ाई के लिए जनपद में आए हैं, तथा उनका वोट अन्य जिले में है उनको मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विद्यालय/संस्थान प्रशासन का सहयोग लेने तथा मतदाता शपथ दिलवाने के निर्देश दिए। सीईओ ने निर्देश दिए कि मतदान बूथ पर ECI के दिशा-निर्देशों के अुनसार मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, मैदानी क्षेत्रों में व्हीलचैयर तथा पहाड़ी क्षेत्र में डोली, कण्डी आदि की व्यवस्था रहे।
उन्होंने पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को समन्वय से कार्य करते हुए शराब आदि मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। शराब की दुकानों के बिक्री रजिस्टर, स्टॉक आदि की नियमित जांच के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, जिलाधिकारी/डीईओ सोनिका, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
