पर्यटकों के लिए डे सफारी के लिए खुला जिम कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन..
उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन मंगलवार की सुबह पर्यटकों के लिए खोला गया। विधायक और कॉर्बेट उपनिदेशक ने विधि विधान से गेट का शुभारंभ कर और हरी झंडी दिखाकर जिप्सी में सवार पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। मानसून सीजन के चलते 30 जून को बंद हुआ कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन मंगलवार की सुबह 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया। सुबह की पाली में 30 जिप्सियो में सवार होकर पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए। इससे पहले रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने पूजा अर्चना करने के बाद विधि विधान से बिजरानी जोन के आमडंडा गेट को शुरू किया।
पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी का कहना हैं कि सुबह की पाली में 30 जिप्सी में सवार होकर पर्यटक जंगल सफारी को गए हैं। जंगल सफारी करने आए पर्यटक उत्साहित नजर आए। पार्क वार्डन के अनुसार जोन की एडवांस बुकिंग एक माह तक के लिए फुल है। पर्यटक इस दौरान जंगल की जैव विविधता के साथ ही वन्यजीवों के दर्शन करेंगे। इस दौरान बिजरानी जोन के रेंजर भानु प्रकाश हरबोला सहित वन कर्मियों और पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे।
रामनगर के कॉर्बेट पार्क से देहरादून भेजे गए 2 बाघ, बढ़ाएंगे चिड़ियाघर की शोभा..
उत्तराखंड: नैनीताल के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखे गए दो बाघों को देहरादून भेजा गया है। अब ये दोनों बाघ Dehradun Zoo की शोभा बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि बीते रविवार को देहरादून से एक टीम रामनगर पहुंची थी। सोमवार सुबह दोनों बाघों को लेकर वन विभाग की टीम देहरादून के लिए रवाना हो गई है। किसी भी वक्त वन विभाग की टीम देहरादून पहुंचने वाली होगी। चीफ वाइल्ड वार्डन की अनुमति पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर से दो बाघों को देहरादून के चिड़ियाघर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने कहा कि दोनों बाघों का नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिसमें वह दोनों स्वस्थ पाए गए। दोनों नर बाघों की उम्र चार से छह साल बताई जा रही है। बता दें देहरादून आने वाले एक बाघ को कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज के अंतर्गत धनगढ़ी क्षेत्र से रेस्क्यू किया था। जबकि दूसरे बाघ को तराई पूर्वी वन प्रभाग के दानीबंगार क्षेत्र से रेस्क्यू किया था।
जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों को हुए बाघ के दर्शन..
जंगल सफारी कर हुए गदगद..
उत्तराखंड: जी-20 सम्मेलन के लिए रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की। मेहमान बिजरानी जोन में 30 जिप्सियों में सवार होकर सफारी के लिए निकले। इस दौरान कॉर्बेट पार्क में उन्हें बाघ के दर्शन हुए। बिजरानी जोन में विदेशी डेलीगेट को अलग-अलग मार्गों से ले जाया गया। कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि बाघ के साथ ही उन्होंने हाथी हिरण सांभर सहित विभिन्न प्रकार की चिड़ियों को भी देखा। जंगल सफारी के दौरान उनके साथ पीसीसीएफ हॉफ विनोद सिंघल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिन्हा, कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉ. धीरज पांडेय, उपनिदेशक दिगांथ नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी आदि रहे।
वहीं, समिट में शिरकत करने के बाद तीन डेलिगेट्स सुबह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में कर्मियों ने उनके साथ सेल्फी ली। जिसके बाद वे इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून के लिए रवाना हुए।जंगल सफारी के साथ ही विदेशी सैलानियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, जनसहभागिता और सामंजस्य के बारे में भी जाना।
इस दौरान पार्क प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। पार्क के आमडंडा गेट पर स्थानीय महिलाओं ने विदेशी मेहमानों का पारंपरिक परिधानों में तिलक कर स्वागत किया। जिससे विदेशी मेहमान काफी प्रभावित हुए। बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्व विख्यात है। यहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं। यह भारत में बाघों की राजधानी के नाम से भी मशहूर है।