24 घंटे में सामने आये कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 70 मौतें..
देश-विदेश: देश में कोरोना के नए मामलों में शुक्रवार को फिर उछाल नजर आया। 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले और 70 मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20,551 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 21595 लोग स्वस्थ भी हुए। बीते 24 घंटे में हुई 70 मौतों के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई वहीं, कुल मरीज बढ़कर 4,41,07,588 हो गए।
दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 5.14 फीसदी हो गई है। सक्रिय केस 1,35,364 हैं। बता दे कि गुरुवार को देश में कोरोना के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। कल कोरोना के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि बुधवार को 17,135 नए मामले सामने आए थे। ये शुक्रवार को और बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गए।
गुरुवार को देश में संक्रमण से 53 लोगों की मौत हुई थी, जबकि शुक्रवार को 70 मौतें हुईं। यानी शुक्रवार को संक्रमण व मौतों दोनों में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, सक्रिय केस में गुरुवार के मुकाबले कमी आई। गुरुवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई थी जो शुक्रवार को और घटकर 1,35,364 रह गई।
देश में 24 घंटे में सामने आये 16 हजार से ज्यादा कोरोना मामले..
देश-विदेश: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। काफी दिनों से 20 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में इनकी संख्या घटी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब 143989 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि 24 घंटे के अंदर देश में 24 मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। इसके बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 526396 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
बड़ों की तुलना में बच्चों को कोरोना से गंभीर बीमारी होने का जोखिम कम-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री..
देश-विदेश: कोविड संक्रमण वयस्कों की तुलना में बच्चों को कम नुकसान पहुंचाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से शुक्रवार को लोकसभा में बताया, संक्रमण वयस्कों के मुकाबले बच्चों और किशोरों में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
बच्चों में संक्रमण और टीकाकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में पवार का कहना हैं कि एक जनवरी, 2022 से 25 जुलाई, 2022 तक 18 वर्ष तक के बच्चों के 7,362 नमूनों में ओमिक्रॉन और 118 नमूनों में इसके सब-वैरिएंट का पता चला है। इसके साथ ही उनका कहना हैं कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों को 26 जुलाई तक देश में 9.96 करोड़ पहली खुराक (82.2 फीसदी कवरेज) और 7.79 करोड़ दूसरी खुराक (64.3 फीसदी कवरेज) दी जा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी, अभी 12 साल से कम के बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।
आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में कहा कि इस वक्त अधिकांश राज्यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर ही सबसे अधिक देखा जा रहा है। वैरिएंट के हल्के असर से संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है।
राज्यमंत्री पवार ने कहा, कोरोना के खिलाफ राज्यों को सहयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार ने सदन को बताया कि देश में मंकीपॉक्स से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जबकि कुल चार मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में मई से कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
उत्तराखंड में 55 लाख लोगों ने नहीं लगवाई फ्री प्रीकॉशन बूस्टर डोज..
उत्तराखंड : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी उत्तराखंड में लोग प्रीकॉशन डोज (बूस्टर डोज) को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। केंद्र की ओर से प्रीकॉशन डोज निशुल्क किए जाने के बावजूद अभी महज 2.4 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण हो पाया है। 57 लाख पात्र लोगों में से अभी तक सिर्फ दो लाख लोगों ने ही प्रीकॉशन डोज लगाई है जबकि 55 लाख से अधिक लोगों को अभी यह डोज लगानी बाकी है।
केंद्र सरकार की ओर से प्रीकॉशन डोज निशुल्क किए जाने के बाद टीकाकरण की रफ्तार कुछ बढ़ी है लेकिन अभी राज्य में एक दिन में महज 35 हजार के करीब लोगों को ही डोज लग पा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि लोग टीकाकरण केंद्रों पर कम पहुंच रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल बढ़ गई है। बता दे कि राज्य में संक्रमण बढ़ रहा है और लोगों के प्रीकॉशन डोज न लगाने से परेशानी बढ़ सकती है। कई लोग अभी भी लापरवाही रख रहे हैं। लोग टीका लगाने के लिए कम ही आ रहे हैं।
देश में 18 हजार से ज्यादा मिले कोरोना के नए केस, 57 ने तोड़ा दम..
देश-विदेश: बुधवार को देशभर में 18,313 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो कि मंगलवार की तुलना में अधिक हैं। मंगलवार को 14,830 नए केस मिले थे। बुधवार को 57 मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20,742 लोग कोरोना से उबर गए। कल की तुलना में आज नए केस ज्यादा मिले, लेकिन सक्रिय केस में 2486 की कमी आई है।
आज देश में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 1,45,026 दर्ज हुई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.31 फीसदी रही। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौतें भी ज्यादा हुईं। कल 36 लोगों की मौतें दर्ज हुई थीं, जबकि आज 57। बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घट-बढ़ हुई। बता दे कि देश में कोविड संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 87.36 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के तहत अब तक 202.79 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवायजरी जारी की है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने जिला अधिकारियों को दिए कोरोना को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। आपको बता दें, प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 142 नए संक्रमित मिले हैं।
जबकि 38 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1140 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 914 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 94, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 15, अल्मोड़ा और पौड़ी में दो-दो, चमोली व चंपावत में एक-एक, टिहरी में सात, ऊधमसिंह नगर में तीन व उत्तरकाशी में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.96 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत दर्ज की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी..
1- सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना जरूरी।
2-कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा जाए।
3- कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाए।
4-सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश।
5- जिलाधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा गया।
6- बुखार फैल रहा तो तुरंत कोरोना जांच कराए
7- फ्लू और सांस की शिकायत वालों के टेस्ट किए जाने की सलाह भी दी गई है।
8- आईसीयू बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
9- आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिष्चित की जाए।
देश में लगातार तीसरे दिन भी 21 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 24 घंटे में 67 लोगों की मौत..
देश-विदेश: शनिवार को देश में लगातार तीसरे दिन 21 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। बीते 24 घंटे में 67 और लोगों ने महामारी के आगे हार मान ली। शनिवार को सक्रिय केस में 618 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,50,100 हो गए। दैनिक संक्रमण दर 4.46 फीसदी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 21,411 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इस दौरान 20,726 लोग महामारी से उबर गए।
बीते तीन दिनों से रोज 21 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को 60 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था और 21,880 नए मामले सामने आए थे। जबकि, गुरुवार को देश में 21,566 नए केस मिले थे। हालांकि, शनिवार को नए केस शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं, लेकिन लगातार तीसरे दिन ये 21 हजार से ज्यादा मिले हैं।
उत्तराखंड में18 साल से ऊपर के लोगों को आज से फ्री लगेगी बूस्टर डोज..
उत्तराखंड: प्रदेश में 18 से अधिक उम्र के लोगों को शुक्रवार से मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील की। उनका कहना हैं कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है। राज्यभर में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोनारोधी प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर सहयोग करना है। देश ने पिछले दो साल में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया। उनके नेतृत्व में भारत में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया। साथ ही, दुनिया के कई देशों को वैक्सीन बांटने का काम भी किया गया। सीएम ने कहा कि राज्यभर में कोरोना महामारी कम जरूर हुई है, लेकिन खत्म नहीं हुई है।
उत्तराखंड में 99 नए मरीज मिले, दो की मौत
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 99 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। 23 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए, जिसके बाद राज्यभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 456 हो गई है। जबकि, कोरोना संक्रमण की दर 6.19 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विभिन्न अस्पतालों से गुरुवार को 1501 मरीजों की रिपोर्ट आई।
देश में बीते 24 घंटों में मिले 9923 कोरोना संक्रमित, 17 की मौत..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते 24 घंटों में 9,923 के पार पहुंच गयी हैं। इस दौरान 17 मरीजों की जान चली गई। बता दें कल 18 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 7,293 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 79,313 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2613 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,890 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दे कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 1060 मामले दर्ज किए गए जबकि छह लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर 10 फीसदी के पार चली गई है। पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़ा छह से सात फीसदी के बीच चल रहा था। ऐसे में एक ही दिन में संक्रमण दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है जो कि आने वाले दिनों के लिए खतरे की घंटी है।
वही अगर मुंबई की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1310 मामले सामने आए। मुंबई में आज कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। बीएमसी की तरफ से आज कुल 9,949 लोगों की कोरोना जांच की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक सकारात्मकता दर 2.55 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं महामारी ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,15,193 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 196.32 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
टीकाकरण धीमा, 15 में से 5 टीके ही उपलब्ध, 15 लाख खुराकों को मंजूरी का इंतजार..
देश-विदेश: एक तरफ देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 15 में से महज पांच टीके लोगों के लिए उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं तीन माह बाद भी देश में एहतियाती टीकाकरण धीमी गति से बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए टीका के नए बैच में करीब पांच गुना कमी भी दर्ज की गई है।
आपको बता दे कि 16 जनवरी 2021 से देश में कोरोना को रोकने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि सरकार ने अब तक कोविशील्ड, कोवाक्सिन, स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना, जायडस, कोर्बोवैक्स, कोवोवैक्स, स्पूतनिक लाइट, जायडस कैडिला को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की अनुमति दी है। इनके साथ ही स्पूतनिक, कोवाक्सिन व जॉनसन की एकल खुराक वाले टीका को भी अनुमति मिली है, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग आयु वर्ग में हो रहा है। वर्तमान में यह सभी टीका कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं।
राज्यों को इस साल के आखिर तक पूरा करना होगा कोरोना आपात फंड
केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि इस साल के आखिर तक कोरोना आपात फंड का पूरा इस्तेमाल करें। महामारी में राज्यों की सहायता के लिए आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज-2 (ईसीआरपी-2) योजना शुरू की थी, जिसके तहत केंद्र अपनी शत फीसदी हिस्सेदारी राज्यों को भेज चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से राज्यों के अधिकारियों को कहा कि पैकेज के तहत जारी बजट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग होना चाहिए। राज्यों को 100% केंद्रीय शेयर राशि जारी कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब जांच का दायरा बढ़ रहा है। बीते दो महीने में यह तीसरी बार है जब एक दिन में पांच लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है। बीते दिन 5.19 लाख सैंपल की जांच में 2.47 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसे दैनिक संक्रमण दर माना जाता है। इसके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 2.41 फीसदी तक पहुंच गई है। दो दिन पहले यह दर दो फीसदी थी लेकिन अब इसमें 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
81.37 फीसदी नए मामले सिर्फ पांच राज्यों में
राज्यों की बात करें तो देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 4,255 मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों को मिलाकर बीते एक दिन में 81.37 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें अकेले महाराष्ट्र से 33.12 फीसदी नए मामले मिले।