जल्द ही टीवी पर दिखेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का जलवा..
ये नामी कंटेस्टेंट हैं शो का हिस्सा..
देश-विदेश: कलर्स टीवी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन पिछले काफी वक्त से चर्चा बटोर रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट हर नए दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर KK13 से जुड़ी अपडेट सामने आई है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर अब तक टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स के शामिल होने की खबर सुनने को मिल चुकी है।
हालांकि, कुछ सेलेब्स ने शो में अपनी एंट्री की अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को सच बताया। खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स खींच रहे हैं। बीबी 16 में कुछ कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इनकी पॉपुलैरिटी शो खत्म होते-होते इतनी बढ़ गई कि अब फैंस अपने फेवरेट्स को एक बार फिर देखना चाहते हैं और लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स आ सकते है नजर..
खतरों के खिलाड़ी 13 में बिग बॉस 16 से शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के शामिल होने की खबरें आ चुकी है। अब इस लिस्ट में कुछ और पॉपुलर स्टार्स के नाम शामिल हो गए हैं। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
ये सितारे आएंगे नजर..
रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले एक पेज ने इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर की है। जानकारी के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 13 में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के अलावा मोहसिन खान, मुनव्वर फारुकी, सुरभि ज्योति, उल्का गुप्ता, सुरभि चंदाना, अंजलि अरोड़ा, नकुल मेहता, धीरज धूपर, शरद मल्होत्रा, इरिका फर्नांडिस, दिशा परमार, प्रिंस नरूला, आसिम रियाज, उर्फी जावेद और सनाया ईरानी का नाम शामिल है। हालांकि, अभी शो के मेकर्स की तरफ से अधिकारिक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
आम आदमी पार्टी बनी राष्ट्रीय पार्टी,केजरीवाल ने जेल में बंद सिसोदिया-जैन को किया याद..
देश-विदेश: आम आदमी पार्टी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को किए गए एलान के बाद से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी ने देश को नई दिशा दी है। केजरीवाल ने अपने आलोचकों को भी तहेदिल से बधाई दी है।
पहले हमारे पास न पैसे थे न लोग, आज लोग बहुत हैं लेकिन पैसे..
उन्होंने कहा जब हमने शुरू किया था तब पैसे नहीं थे लोग नहीं थे, अब भी पैसे नहीं थे लेकिन आदमी बहुत हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज सोचता हूं तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं लेकिन हम कहां से कहां पहुंचे, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज इस मौके पर मनीष और जैन जी की बहुत याद आ रही है। वो होते तो इस मौके पर चार चांद लग जाते। वो संघर्ष कर रहे हैं, देश के लिए हम सबके लिए। इस वक्त देश की सभी राष्ट्रविरोधी ताकतें जो इस देश का भला नहीं चाहतीं, जो देश की तरक्की नहीं चाहतीं, वो आम आदमी पार्टी को रोक रही हैं।
‘मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है?’
मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है? केजरीवाल ने इस दौरान एक सरकारी स्कूल का किस्सा सुनाया कि वो सरकारी है लेकिन वहां फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी और जर्मन भाषा पढ़ाई जाती है। मेरी पढ़ाई भी बड़े स्कूल में हुई लेकिन वहां ऐसी सुविधा नहीं थी। तो मनीष सिसोदिया का कसूर है कि उसने गरीब के बच्चों को सपने देखने सिखाए कि सपने देखो। बड़े-बड़े सपने देखो। 75 साल से गरीब का बच्चा बिना अच्छी शिक्षा के रह जाता था और उसको उसने पढ़ने का सपना दिखाया।
जैन साहब क्या कसूर था?
केजरीवाल ने आगे कहा कि जैन साहब का क्या कसूर था कि जो भी इस देश में पैदा हो उसे अच्छी और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिले। मुफ्त दवा मिले। सरकार गरीब आदमी का इलाज कराएगी। लेकिन सारी राष्ट्रविरोधी ताकतें उनके खिलाफ हो गईं।
केजरीवाल ने सोमवार को कही थी ये बात..
इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग द्वारा आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने की घोषणा के बाद ट्वीट किया गया था। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।
चारधाम यात्रा के लिए हुए 12.27 लाख से ज्यादा पंजीकरण..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा और बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। यात्रा के लिए अब तक हुए पंजीकरण के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 12.47 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 4.43 लाख से ज्यादा सिर्फ केदारनाथ धाम के हैं। चार धाम यात्रा इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रही है।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
पर्यटन विभाग द्वारा 21 फरवरी को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी। यात्रा के लिए पंजीकरण आवश्यक है। रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के स्थानीय निवासियों को पंजीकरण से छूट दी गई है।पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार का कहना हैं कि वर्तमान में वेबसाइट, मोबाइल एप, व्हाट्सअप के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। अब तक कुल पंजीकरण की आंकड़ा 12.47 लाख से अधिक पहुंच गया है।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की स्थिति..
धाम यात्रियों का पंजीकरण
केदारनाथ 443958
बद्रीनाथ 369217
गंगोत्री 219527
यमुनोत्री 193415
हेमकुंड साहिब 1605
स्वर्गारोहिणी व ध्यान गुफा जून तक फुल..
गढ़वाल मंडल विकास निगम ने केदारनाथ यात्रा के लिए आगामी जून तक केदारनाथ में विश्राम गृह और ध्यान गुफा के लिए बुकिंग मिल चुकी हैं। रिजर्वेशन के लिए सैकड़ों फोन आ रहे हैं। यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व निगम की टीम धाम रवाना हो जाएगी। क्योंकि इस बार भीमबली और लिनचोली में भी यात्री संख्या अधिक संभावना को देखते हुए यहां भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
बीते तीन वर्षों में ध्यान गुफा ने गढ़वाल मंडल विकास निगम की आमदनी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। इस वर्ष भी जून तक ध्यान गुफा की 70 फीसदी बुकिंग मिल चुकी है। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन खत्री का कहना हैं कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी ध्यान गुफा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं का इस दिन जारी होगा रिजल्ट..
देश-विदेश: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के बोर्ड के छात्र-छात्राओं की बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद अब सबकों रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th, 12th Result 2023) जल्द ही जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है।
सीबीएसई अब 10वीं व 12वीं परीक्षा के मूल्यांकन का काम शुरू करेगा। जिसके बाद फिर रिजल्ट की तैयारी की जाएगी। आपको बता दे कि इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी या मई के पहले सप्ताह में जारी होगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in या http://cbseacademic.nic.in पर रोल कोड व रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।
ऐसे करें चेक..
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
फिर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं
आपको बता दे कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च तक किया गया। जबकि, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक हुई। इस साल 10वीं परीक्षा में 21,86,940 और 12वीं परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स सहित कुल 38, 83,710 स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।
जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा लैंसडाउन का नाम..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में 129 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने के आग्रह पर भी सहमति जताई। चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया। सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड में नई खेल नीति लाई गई है, नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य है।
शिक्षा के क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में पुस्तकालय भवन के निर्माण का एलान किया। चौबट्टाखाल में 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, सतपुली के कार्यालय भवन के निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप2 के निर्माण का भी ऐलान किया है।
सड़कों के हाल को देखते हुए फरसाड़ी गएकोट छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकास खण्ड पोखड़ा में देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा देवराजखाल जयखाल के मध्य घरतोली बैंड के डामरीकरण आदि योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि खैरासैंण डिग्री कॉलेज भवन, तहसील चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों, देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान लैंसडोन का नाम बदलकर शहीद बिपिन रावत के नाम पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 फाइटर जेट में भरी उड़ान..
असम के तेजपुर एयरबेस से किया टेक-ऑफ..
देश-विदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन में शनिवार को सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एक ऐतिहासिक उड़ान भरी। राष्ट्रपति मुर्मू इस तरह की उड़ान भरने वाली तीसरी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं। इससे पहले प्रतिभा देवी पाटिल ने ऐतिहासक उड़ान भरी थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को गुवाहाटी में गजराज महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवता के बीच पवित्र रिश्ता होता है। जो कार्य प्रकृति और पशु-पक्षियों के लिए हितकारी है, वह मानवता के भी हित में है। धरती माता के हित में भी है। इससे पूर्व उन्होंने कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी को खाना खिलाया और जीप सफारी का लुत्फ लिया।
राष्ट्रपति ने हाथियों के साथ दया का व्यवहार करने, उनके गलियारों को अवरोधों से मुक्त रखने का आग्रह किया ताकि उनकी आवाजाही आसान हो सके। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय असम दौरे पर गुरुवार दोपहर गुवाहाटी पहुंची थीं। हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यापल गुलाब चंद कटारिया भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर और ऋषिकेश की सड़कें और पुल चमकेंगे..
उत्तराखंड: प्रदेश में जी-20 की तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। इनमें से पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में होनी हैं। इससे पहले सरकार की ओर से सड़कों और पुलों के सौंदर्यीकरण से संबंधित करीब 31 कामों के लिए कुल 6946.90 का बजट जारी कर दिया गया है।
इसके तहत नरेंद्रनगर क्षेत्र में स्थित कांडाखेत मोटर मार्ग का सुधारीकरण, सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही रानीपोखरी और नरेंद्र नगर के बीच कुल 17 किमी मोटर मार्ग का नवीनीकरण किया जाएगा। सतही सुधार के साथ इस मार्ग में दीवारों, पैरापिट का निर्माण और अन्य सड़क सुरक्षा सुधार के काम किए जाएंगे। इस मार्ग का प्रयोग देहरादून से नरेंद्रनगर जाने के लिए किया जाता है।
क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी सुधारा जाएगा..
इसके साथ ही ऋषिकेश-भानियावाला के बीच सड़क के कुछ हिस्सों में सतह सुधार, प्लांटेशन, लक्ष्मणझूला-स्र्वाश्रम-जोंक के कुछ हिस्सों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पक्की नाली निर्माण, क्रॉस ड्रेनेज, क्षतिग्रस्त कॉजवे का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा बैराज-लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी सुधारा जाएगा।
शहर की सड़कें भी चमकेंगी..
प्रस्तावित कार्यों के तहत ऋषिकेश शहर की मुख्य सड़कों को भी चमकाया जाएगा। इसके तहत नटराज-भद्रकाली मोटर मार्ग की सतह का सुधार किया जाएगा, साथ ही क्षतिग्रस्त फुटपाथ, नाली का निर्माण और काजवे पर भी काम किया जाएगा। इसके साथ ही पशुलोक बैराज मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में सतही पुनर्वास कार्य होगा। नरेंद्रनगर स्थित लोनिवि के डाक बंगले को भी चकाचक बनाया जाएगा। यहां मरम्मत के साथ ही रंग रोगन भी किया जाएगा। इसके लिए 74 लाख 32 हजार रुपये बजट की व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश की शान बन चुके जानकी सेतु के रंगरोगन के लिए 20 लाख 76 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।
ताइवानी राष्ट्रपति की यात्रा से बौखलाया चीन, उठाया ये कदम..
देश-विदेश: ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की अमेरिका यात्रा से चीन बौखलाया हुआ है। ताइवानी राष्ट्रपति ने अमेरिकी रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैककार्थी से मुलाकात की तो चीन और भड़क गया। खुन्नस निकालने के लिए चीन ने अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार चीन ने रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी और अन्य अमेरिकी और एशियाई-आधारित संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया है। रीगन लाइब्रेरी दुर्लभ उच्च-स्तरीय द्विदलीय बैठक का स्थल है, जिसकी मेजबानी रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैककार्थी ने इस सप्ताह ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग-वेन के साथ बातचीत के लिए की थी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका-चीन संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं। इस बीच ताइवान और चीन के बीच भी तनाव बढ़ गया है।
चीन ने और क्या कदम उठाए?
जानकारी के अनुसार चीन ने केवल रीगन लाइब्रेरी पर ही प्रतिबंध नहीं लगाए हैं, बल्कि हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब चीन में रीगन लाइब्रेरी और हडसन इंस्टीट्यूट बैन रहेगा। चीन का कहना है कि इन दोनों ने अलगाववादी गतिविधियों को एक मंच प्रदान किया है। संगठनों के साथ-साथ इस इन संस्थानों का नेतृत्व करने वाले चार लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
इसमें हडसन इंस्टीट्यूट के निदेशक मंडल की अध्यक्ष सारा मे स्टर्न, हडसन संस्थान के निदेशक जॉन पी वाल्टर्स, रीगन फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी निदेशक जॉन हेबुश, रीगन फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोआन एम. ड्रेक शामिल हैं। चीन ने इसी के साथ कहा कि चीन में इन सब की कोई भी संपत्ति या वित्तीय संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
ताइवान की राष्ट्रपति ने यूएस हाउस के स्पीकर से की मुलाकात..
कैलिफोर्निया में यूएस हाउस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी से ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र खतरे में है।’ सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2022 में तत्कालीन हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद, एक साल से भी कम समय में त्साई दूसरी बार किसी शीर्ष अमेरिकी सांसद से मिलीं। वह अमेरिकी धरती पर यूएस हाउस स्पीकर से मिलने वाली ताइवान की पहली राष्ट्रपति भी हैं।
त्साई ने मैक्कार्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ‘यह किसी से छिपा नहीं है कि आज हमने जो शांति बनाए रखी है और जिस लोकतंत्र को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, वह अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर खुद को ऐसी दुनिया में देख रहे हैं, जहां लोकतंत्र खतरे में है। स्वतंत्रता की रोशनी को चमकते रहने की जरूरत को कम करके नहीं आंका जा सकता है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब हम एक साथ होते हैं तो हम मजबूत होते हैं, ताइवान के साथ खड़े होने के लिए हम अमेरिका के आभारी है।’
‘अमेरिका और ताइवान की दोस्ती बेहद अहम’
ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद यूएस हाउस स्पीकर का कहना हैं कि ताइवान और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती स्वतंत्र दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्व विषय है। यह आर्थिक स्वतंत्रता, शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘ताइवान एक सफल लोकतंत्र, संपन्न अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य और विज्ञान में ग्लोबल लीडर है।
संवाद और आदान-प्रदान के माध्यम से हमारे सहयोग का विस्तार जारी है। मैं आशावादी हूं कि हम एशिया में आर्थिक स्वतंत्रता, शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका और ताइवान के लोगों के साथ मिलकर काम करने के तरीके ढूंढते रहेंगे।
IIT रुड़की ने वरिष्ठ IPS अधिकारी दीपम सेठ को मिली पीएचडी की उपाधि..
उत्तराखंड: गुरुवार को आईआईटी रुड़की के 22 वें दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।
दीपम सेठ को आईआईटी रुड़की के प्रबंध अध्ययन (मैनेजमेंट स्टडीज ) संकाय द्वारा इंपैक्ट ऑफ़ स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग एंड कम्युनिकेशन ऑन टीम इफेक्टिवेनेस : अ स्टडी ऑफ पुलिसिंग ऑफ मेगा इवेंट्स विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि समारोह से ऑनलाइन जुड़े मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा प्रदान की गई।
किसानों के लिए खुशखबरी, यहां वैज्ञानिकों से मिलेगी जानकारी..
उत्तराखंड: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कास्तकारों के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के समस्त कारोबार को आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन मोड पर भी स्वीकार्य करने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि फल-सब्जी सहित गल्ले के कार्यो से जुड़े कारोबारियो को आनलाइन प्रक्रिया का समुचित ज्ञान न होने के कारण इस प्रक्रिया के साथ-साथ आफलाइन मोड में भी मण्डी का कारोबार होगा। इस बाबत कृषि मंत्री ने मण्डी परिषद के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बुधवार को देहरादून में आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी जोशी ने अपनी पॉच सूत्रीय मांग को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी से उनके कैम्प कार्यालय में भेंट की। जिसके बाद मंत्री ने मण्डी परिषद के अधिकारियों को इस बाबत समाधान के लिए निर्देशित किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मण्डी कारोबार को आफलाइन करने, 1964 के मण्डी अधिनियम के पप्रत्र 6आर में संसोधन, उत्पादकों के माल को व्यापारी के विक्रय स्थल पर नोट करने की व्यवस्था में सुधार का अनुरोध किया।
इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन ने अनुरोध कि कि हल्द्वानी मण्डी में सप्ताह में एक या दो दिन पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक बैठें, जो कास्तकारों की समस्याओं को हल करने का काम करेंगे। इस बाबत भी कृषि मंत्री ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति को कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर लालकुआं विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी जोशी, महामंत्री दीपक, भुवन चन्द्र तिवारी, जीवन कार्की, देवानन्द सिध्वी आदि उपस्थित रहे।
