चिन्यालीसौड़ में वायुसेना का अभ्यास कल से शुरू..
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है चीन से सटा यह हवाई अड्डा..
उत्तराखंड: वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर 11 दिवसीय अभ्यास शुरू करने जा रही है, जो 19 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान वायुसेना की ओर से बहुउद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया जाएगा। चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि इस हवाई अड्डे को वायुसेना पिछले कुछ समय से एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के रूप में विकसित करने पर काम कर रही है।
इसी के चलते वायुसेना की ओर से यहां समय-समय पर अपने मल्टीपर्पज विमानों के साथ हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया जाता है। इस क्रम में मंगलवार से वायुसेना यहां 11 दिनों का अभ्यास शुरू करने जा रही है। इसके लिए वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मानस सक्सेना की ओर से प्रशासन से संपर्क करते हुए अभ्यास के दौरान दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां, डॉक्टर की टीम के साथ एंबुलेंस सहित 10 सुरक्षाकर्मी, रनवे की सफाई व आसपास के पेड़ों की लॉपिंग के लिए पांच कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है। वायुसेना का बहुउद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 आगरा एयरबेस से सुबह आठ बजे उड़ान भरकर करीब नौ बजे चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय ढांचे का ड्राफ्ट तैयार, केवि की तर्ज पर बनेंगे तीन संवर्ग..
उत्तराखंड: प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा के तहत शैक्षणिक संवर्ग का नया त्रि-स्तरीय ढांचा बनाने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसे मंजूरी मिलने पर केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर त्रि-स्तरीय संवर्ग पीआरटी, टीजीटी और पीआरटी होंगे। बताया गया कि विभाग में शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर समाप्त हो रहे थे, जिसे देखते हुए इस तरह का ढांचा बनाया जा रहा है। शिक्षा विभाग में वर्तमान में प्राथमिक और माध्यमिक दो संवर्ग हैं। कक्षा एक से आठवीं तक के शिक्षक प्राथमिक संवर्ग के तहत आते हैं, जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक के शिक्षक माध्यमिक संवर्ग के हैं। अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अनुसार प्रदेश में जूनियर हाईस्कूलों के हाईस्कूल में उच्चीकरण से प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों के पदोन्नति के पद खत्म हो रहे हैं।
यही वजह है कि संगठन की ओर से यह मांग की जा रही कि राज्य के जूनियर हाईस्कूलों का अलग से संचालन किया जाए। वहीं जिन विद्यालयों का हाईस्कूल के रूप में उच्चीकरण किया गया है, उनसे जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों का समायोजन किया जाए। यदि इन स्कूलों का अलग से संचालन नहीं किया जाता तो विभाग का त्रिस्तरीय ढांचा बनाया जाए। अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल के अनुसार राज्य में लगभग 1,500 से अधिक जूनियर हाईस्कूलों का हाईस्कूल के रूप में उच्चीकरण किया जा चुका है, जिससे विभाग में पदोन्नति के पद लगातार खत्म हो रहे हैं।
एससीईआरटी के ढांचे का पुनर्गठन भी प्रस्तावित..
एससीईआरटी के तहत शैक्षणिक संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन के साथ ही अशासकीय विद्यालय के राजकीयकरण का भी प्रस्ताव है। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए हैं। बताया गया कि इस संबंध में जल्द ही शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होनी है। विद्यालयी शिक्षा के त्रि-स्तरीय ढांचे के लिए ड्राफ्ट तैयार कर इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। इसे मंजूरी मिलने पर विभाग में तीन श्रेणियां पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी हो जाएंगी।
रुद्रप्रयाग पहुंचे CM धामी, BJP के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह तीर्थ पुरोहितों के बीच गए और उनसे मुलाकात की। सीएम धामी केदारनाथ विस में सोनप्रयाग, त्रियुगीनारायण और अन्य स्थानों पर प्रचार को पहुंचे हैं। बता दे कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवम्बर को मतगणना होगी। लगभग 92 हजार मतदाता वाले केदारनाथ विस में दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उप चुनाव होगा।
केदारनाथ फतह करने के लिए प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। सीएम धामी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। क्षेत्र भ्रमण कर वह लोगों से संपर्क कर रहे हैं। शनिवार सुबह वह त्रियुगीनारायण पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। भाजपा ने मंडल से लेकर बूथ स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों को दूरस्थ गांवों में जनसंपर्क के लिए कहा है, जिनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जोर..
भाजपा इस उप चुनाव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखना चाहती। सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता केदारनाथ विस के गांव-गांव जाकर एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी केदारनाथ उपचुनाव के लिए कमर कसी हुई है। कांग्रेस की ओर से जहां आपदा से प्रभावितों की समस्याओं को मुद्दा बनाया जा रहा है। वहीं केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भी पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने की कोशिश की गई।
ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 700 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार..
उत्तराखंड: लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की ज्योर्तिमठ में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 700 करोड़ की डीपीआर तैयार हो गई है। पेयजल निर्माण विभाग भी ड्रेनेज सिस्टम आदि के लिए डीपीआर को तैयार करने का काम कर रहा है, इसके भी जल्द तैयार होने की उम्मीद है। अब शासन तैयार डीपीआर को तकनीकी आकलन समिति को भेजने जा रहा है। ज्योर्तिमठ में भूधंसाव समेत समस्या आयी थी। इसके बाद कई विभागों को सुरक्षात्मक कार्याें के लिए अलग- अलग जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके लिए सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग से लेकर अन्य विभाग काम कर रहे हैं। अब विभागों की डीपीआर तैयार होकर शासन में पहुंच रही है। इसमें लोक निर्माण विभाग ने करीब 600 करोड़ की डीपीआर को तैयार कर भेजा है।
बता दे कि लोक निर्माण विभाग को मुख्य रूप भूधंसाव की दृष्टि से स्लोप स्टेबलाइजेशन का काम करेगा। इसके लिए लोनिवि ने आईआईटी रुड़की के सहयोग से योजना को तैयार किया है। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र में 12 साइट का चयन किया गया है। इसमें आठ साइट बेहद क्रिटिकल है, जहां पर प्राथमिकता से काम होना है। लोनिवि अधिकारियों के अनुसार स्लोप स्टेबलाइजेशन के तहत भूमि के अंदर से उसकी भार सहने की क्षमता को भी बढ़ाने का काम होगा, जिससे भार पड़ने पर धंसाव न हो। वहीं सिंचाई विभाग ने भी करीब सौ करोड़ की योजना को तैयार किया है। सिंचाई विभाग अलकनंदा नदी में कटाव को रोकने के लिए काम करेगा।
कार्याें के लिए 1658 करोड़ का बजट
ज्योर्तिमठ में सुरक्षात्मक कार्याें के लिए 1658 करोड़ का बजट रखा गया है। इसमें केंद्र सरकार से 1079 करोड़, 451.80 करोड़ राज्य सरका और 126.41 करोड़ एसडीआरएफ फंड का है। लोनिवि और सिंचाई विभाग की डीपीआर मिल गई है, जिसे टीएसी के लिए भेजा जा रहा है। पेयजल निर्माण विभाग ड्रेनेज समेत अन्य कार्याें के लिए डीपीआर को तैयार कर रहा है, इसके भी जल्द तैयार होने की उम्मीद है। जो डीपीआर प्राप्त हुई है, उसे टीएसी के लिए भेजा जा रहा है।
सैलानियों के लिए खुल गया राजाजी टाइगर रिजर्व..
उत्तराखंड: जैव विविधता से संपन्न राजाजी टाइगर रिजर्व की पर्यटक रेंजों के द्वार शुक्रवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए। मोतीचूर में सुबह करीब सात बजे मंत्रों उच्चारण के साथ पूजन किया गया। वन्य जीव प्रतिपालक हरीश नेगी ने रिबन काटकर पर्यटकों के लिए गेट खोला। इस दौरान पर्यटन व जंगल सफारी के लिए आए रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के 60 सदस्य दल को वनकर्मियों ने तिलक लगाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। पर्यटकों के स्वागत के लिए गेट को फूलमाला से सजाया गया है। वन्यजीव प्रतिपालक हरीश नेगी का कहना हैं कि राजाजी टाइगर रिजर्व प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न तरह के वन्य जीवों की दुनिया से संपन्न है।
पार्क में हाथी, गुलदार, हिरण, चीतल, सांभर, मोर के साथ ही कई उन वन्य जीवों व पक्षियों को भी देखा जा सकता है। राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों के साथ साथ अब बाघ भी अच्छी संख्या में मौजूद हैं। सैलानी इनका दीदार पार्क की चीला, मोतीचूर व हरिद्वार रेंज में कर सकते हैं। यहां जिम कॉर्बेट पार्क से पांच बाघ शिफ्ट किए गए जा चुके हैं।
शुल्क दरों में बदलाव नहीं..
पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क इस बार भी बीते वर्ष की भांति रहेंगे। भारतीय पर्यटक से 150 रुपये, विदेशी से 600 रुपये, भारतीय वाहन से 250 जबकि विदेशी वाहन से 500 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। छात्रों के लिए आधा शुल्क माफ होगा। वन विश्राम भवन में एक रात्रि विश्राम शुल्क 1000 रुपये, डिजिटल व्यवसायिक कैमरा शुल्क 500, फीचर फिल्म निर्माण के लिए 100000 रुपये व वृत्त चित्र निर्माण पर 10000 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी की सूचना..
उत्तराखंड: प्रदेश में पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर बीते कई दिनों से हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा को लोक सेवा आयोग ने अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। गुरूवार शाम को आयोग द्वारा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच होनी थी। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई परीक्षा..
बता दें कि लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित किया है। बता दें कि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी सिलेबस के बदलाव मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अभ्यर्थियों को 15 दिन का समय दिया जाना चाहिए।आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना हैं कि 16 से 19 नवंबर के बीच हरिद्वार व हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दोनों केंद्रों पर परीक्षा की नई तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जारी कर दी जाएगी।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की शहरी विकास मंत्री ने की समीक्षा..
उत्तराखंड: स्मार्ट सिटी देहरादून को लेकर आज प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने बैठक की। शहरी विकास मंत्री ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में स्मार्ट सिटी परियोजना और उससे संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। जिसमें से क्रैश बिल्डिंग, मॉर्डन दून लाइब्रेरी, स्मार्ट वाटर एटीएम, परेड ग्राउण्ड रिनोवेशन, ड्रेन, स्मार्ट रोड सहित 19 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि ग्रीन बिल्डिंग का कार्य देर से शुरू होने के कारण अभी तक गतिमान है।
जल्द पूरा कर लिया जाएगा स्मार्ट सिटी का काम..
प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उनका कहना हैं कि अक्टूबर 2025 तक ग्रीन बिल्डिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण किए गए हैं और जल्द ही सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। मंत्री ने स्मार्ट सिटी से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर स्मार्ट सिटी के शेष कार्यों में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के 10 वार्डों में स्मार्ट सिटी के कार्य कराए गए हैं। जबकि 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 10 वार्डों से बाहर भी निरंतर किया जा रहा है तथा स्मार्ट सिटी द्वारा दी गए कूड़ा गाड़ी भी पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्य कर रही है।
शहर में काम कर रहे हैं 496 सीसीटीवी कैमरे..
मंत्री का कहना हैं कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत एक हजार करोड़ रूपए की धनराशि व्यय की जानी थी। जिसमें से 750 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों में व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने शहर भर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी। समीक्षा की जिसमें अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शहर भर में लगभग 674 कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें से लगभग 496 कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं जबकि विभिन्न जगहों पर रोड कटिंग तथा अन्य कार्यों की वजह से शेष कैमरे कार्यरत नहीं हैं। जिस पर विभागीय मंत्री ने त्वरित कार्यवाही कर शेष कैमरों को सुचारू करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
ऑनलाइन एंट्रेस में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बनबसा में सेना भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू..
उत्तराखंड: बनबसा स्थित सेना परिसर/मिलिट्री स्टेशन में ऑनलाइन व एंट्रेंस 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा हैं। भर्ती रेली के सफल आयोजन को लेकर जिला कार्यालय सभागार चंपावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से आए भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे का कहना हैं कि इस भर्ती रैली में 28 से 30 नवंबर 2024 को धार्मिक शिक्षक हेतु उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का तथा 01 से 06 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर श्रेणी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फिजिकल तथा अभिलेखों का सत्यापन होगा। इस भर्ती रैली में केवल सेना के ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर पाएंगे।
भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा और समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभिन्न विभागों को सेना से समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभ्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की जालसाजी और ठगी ना हो, तथा आने वाले अभ्यार्थियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था के संबंध में संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को 28 नवंबर से पूर्व सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रैक का निरीक्षण कर सही करने, मुख्य शिक्षा अधिकारी को अभ्यर्थियों के अभिलेखों/ प्रमाण पत्र की जांच हेतु दो शिफ्ट में कार्मिक/शिक्षकों की तैनाती करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भर्ती के दौरान दो एंबुलेंस तथा मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर को भर्ती रैली के दौरान नियमित साफ सफाई हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।उनका कहना हैं कि भर्ती रैली के दौरान नगर पालिका टनकपुर द्वारा नियमित साफ सफाई की जाएगी। इसके साथ ही चार मोबाइल टॉयलेट, 10 बड़े डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से साफ सफाई हेतु जटायु वाहन की भी तैनाती भर्ती के दौरान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा जिनके पास ऑनलाइन एडमिट कार्ड होंगे, केवल उन अभ्यर्थियों को ही सेना भर्ती छावनी परिसर में एंट्री मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इस हेतु सादी वर्दी में एलआईयू व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही अग्निशमन टीम भी भर्ती स्थल पर तैनात रहेगी। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि भर्ती के दौरान किसी भी अभ्यर्थी से टैक्सी व बस का अधिक किराया ना लिया जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को रैली के दौरान विद्युत व्यवस्था, संभागीय परिवहन अधिकारी को अभ्यर्थियों हेतु आवागमन व टैक्सी व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर, बनबसा को अभ्यर्थियों के रहने हेतु आवास व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान 15 किलोवाट के जेनरेटर की अतिरिक्त व्यवस्था तथा स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को भर्ती के दौरान भीड़ नियंत्रण व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु रात से ही तैनात रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टनकपुर को भर्ती रैली के दौरान विभिन्न व्यवथाओं हेतु सेना से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान उचित मूल्य पर भोजन, फल, अंडे सहित अन्य सामान आसानी से उपलब्ध कराए जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया। डीएम ने उप जिलाधिकारी टनकपुर को भर्ती परिसर के बाहर खाने के स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए।
जंगल की आग रोकने के लिए एप को ढाल बनाएगा वन विभाग, जल्द होगी लॉन्च..
उत्तराखंड: वन विभाग जंगलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए तकनीकी मदद ले रहा हैं। इस दौरान नए प्रयोगों के जरिए वनाग्नि रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सूचना प्रबंधन प्रणाली को डिजिटलाइज करते हुए विभाग ने फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप विकसित किया। जिसे संचालित करने के लिए राज्य भर में वन कर्मियों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम तय किया गया है। उत्तराखंड में जंगलों की आग पर रोकथाम के लिए रिस्पांस टाइम को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने हाल ही में फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप विकसित किया है। इस एप के माध्यम से विभाग का दावा है कि वनाग्नि के दौरान रिस्पांस टाइम में बेहद कमी लाई जा सकेगी। फिलहाल विभाग के अधिकारी मोबाइल एप के बेहतर प्रयोग को वन विभाग के कर्मचारियों तक पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दे कि उत्तराखंड वन विभाग फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप को संचालित करने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग के कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। इसके तहत हरिद्वार के डीएफओ वैभव कुमार मोबाइल एप के संचालन हेतु मास्टर कंट्रोल रूम ऑपरेटर/मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे। राज्य में प्रत्येक वन प्रभाग से दो मास्टर ट्रेनर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक मास्टर कंट्रोल रूम कर्मचारी को नामित किया गया है।
गढ़वाल और भागीरथी वृत के अंतर्गत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी तरह शिवालिक वृत्त में 14 नवंबर, उत्तरी कुमाऊं वृत में 16 नवंबर, दक्षिणी कुमाऊं वृत में 18 नवंबर, पश्चिम वृत में 19 नवंबर और 20 नवंबर को कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान रिस्पांस टाइम को देखने के लिए भी दो वाहनों में जीपीएस लगाकर फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल ऐप के जरिए ट्रैक किया जाएगा। ताकि मोबाइल ऐप के माध्यम से घटना के बाद रिस्पांस टाइम की स्थिति को देखा जा सके। इसके साथ ही जंगलों में आग के अलर्ट जल्द से जल्द मिल सके, इसके लिए मिशन मोबाइल पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही ग्राम प्रधानों, पंचायत सरपंचों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी एफएसआई द्वारा विकसित फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
पहाड़ों पर सुबह की सैर के लिए निकले सीएम, लोगों से की बात, लिया कार्यों का फीडबैक और सुझाव..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर हैं। गुरुवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले। और इस दौरान लोगों से मिलकर उन्होंने विकास कार्योंं का फीडबैक लिया। सीएम ने विधानसभा, भराड़ीसैंण में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए। सीएम धामी का कहना हैं कि विधानसभा, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में हमारी सरकार सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से इस संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक एवं सुझाव भी लिए। बुधवार को शासन के उच्चाधिकारियों की टीम के साथ सीएम ने भराड़ीसैंण विस में पलायन और भू-कानून पर मंथन किया। चर्चा में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भू-कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू-कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एक सशक्त भू-कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। सीएम ने राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला में भाग लिया। पहली बार सरकार सशक्त भू-कानून के ड्राफ्ट पर भराड़ीसैंण विधानसभा में मंथन करने पहुंची। सीएम की घोषणा के अनुसार भराड़ीसैंण में ही बजट सत्र के दौरान सरकार यहां विधानसभा में सशक्त भू-कानून का विधेयक पेश करेगी।
पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए विधानसभा परिसर में हुई पलायन निवारण आयोग की बैठक में सीएम ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाएं बनेंगी। राज्य सरकार पलायन की समस्या को लेकर गंभीर है और इसे रोकने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने पलायन से खाली हो रहे गांवों को गोद लेने के संकेत भी दिए। बैठक में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए पहाड़ों पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। पलायन निवारण आयोग की ओर से दिए जा रहे सुझावों को अमल में लाने के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है।