नरेंद्रनगर और ऋषिकेश की सड़कें और पुल चमकेंगे..
उत्तराखंड: प्रदेश में जी-20 की तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। इनमें से पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में होनी हैं। इससे पहले सरकार की ओर से सड़कों और पुलों के सौंदर्यीकरण से संबंधित करीब 31 कामों के लिए कुल 6946.90 का बजट जारी कर दिया गया है।
इसके तहत नरेंद्रनगर क्षेत्र में स्थित कांडाखेत मोटर मार्ग का सुधारीकरण, सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही रानीपोखरी और नरेंद्र नगर के बीच कुल 17 किमी मोटर मार्ग का नवीनीकरण किया जाएगा। सतही सुधार के साथ इस मार्ग में दीवारों, पैरापिट का निर्माण और अन्य सड़क सुरक्षा सुधार के काम किए जाएंगे। इस मार्ग का प्रयोग देहरादून से नरेंद्रनगर जाने के लिए किया जाता है।
क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी सुधारा जाएगा..
इसके साथ ही ऋषिकेश-भानियावाला के बीच सड़क के कुछ हिस्सों में सतह सुधार, प्लांटेशन, लक्ष्मणझूला-स्र्वाश्रम-जोंक के कुछ हिस्सों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पक्की नाली निर्माण, क्रॉस ड्रेनेज, क्षतिग्रस्त कॉजवे का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा बैराज-लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी सुधारा जाएगा।
शहर की सड़कें भी चमकेंगी..
प्रस्तावित कार्यों के तहत ऋषिकेश शहर की मुख्य सड़कों को भी चमकाया जाएगा। इसके तहत नटराज-भद्रकाली मोटर मार्ग की सतह का सुधार किया जाएगा, साथ ही क्षतिग्रस्त फुटपाथ, नाली का निर्माण और काजवे पर भी काम किया जाएगा। इसके साथ ही पशुलोक बैराज मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में सतही पुनर्वास कार्य होगा। नरेंद्रनगर स्थित लोनिवि के डाक बंगले को भी चकाचक बनाया जाएगा। यहां मरम्मत के साथ ही रंग रोगन भी किया जाएगा। इसके लिए 74 लाख 32 हजार रुपये बजट की व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश की शान बन चुके जानकी सेतु के रंगरोगन के लिए 20 लाख 76 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।
IIT रुड़की ने वरिष्ठ IPS अधिकारी दीपम सेठ को मिली पीएचडी की उपाधि..
उत्तराखंड: गुरुवार को आईआईटी रुड़की के 22 वें दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।
दीपम सेठ को आईआईटी रुड़की के प्रबंध अध्ययन (मैनेजमेंट स्टडीज ) संकाय द्वारा इंपैक्ट ऑफ़ स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग एंड कम्युनिकेशन ऑन टीम इफेक्टिवेनेस : अ स्टडी ऑफ पुलिसिंग ऑफ मेगा इवेंट्स विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि समारोह से ऑनलाइन जुड़े मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा प्रदान की गई।
किसानों के लिए खुशखबरी, यहां वैज्ञानिकों से मिलेगी जानकारी..
उत्तराखंड: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कास्तकारों के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के समस्त कारोबार को आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन मोड पर भी स्वीकार्य करने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि फल-सब्जी सहित गल्ले के कार्यो से जुड़े कारोबारियो को आनलाइन प्रक्रिया का समुचित ज्ञान न होने के कारण इस प्रक्रिया के साथ-साथ आफलाइन मोड में भी मण्डी का कारोबार होगा। इस बाबत कृषि मंत्री ने मण्डी परिषद के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बुधवार को देहरादून में आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी जोशी ने अपनी पॉच सूत्रीय मांग को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी से उनके कैम्प कार्यालय में भेंट की। जिसके बाद मंत्री ने मण्डी परिषद के अधिकारियों को इस बाबत समाधान के लिए निर्देशित किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मण्डी कारोबार को आफलाइन करने, 1964 के मण्डी अधिनियम के पप्रत्र 6आर में संसोधन, उत्पादकों के माल को व्यापारी के विक्रय स्थल पर नोट करने की व्यवस्था में सुधार का अनुरोध किया।
इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन ने अनुरोध कि कि हल्द्वानी मण्डी में सप्ताह में एक या दो दिन पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक बैठें, जो कास्तकारों की समस्याओं को हल करने का काम करेंगे। इस बाबत भी कृषि मंत्री ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति को कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर लालकुआं विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी जोशी, महामंत्री दीपक, भुवन चन्द्र तिवारी, जीवन कार्की, देवानन्द सिध्वी आदि उपस्थित रहे।
ईशान खट्टर के हाथ लगी हॉलीवुड की यह वेब सीरीज..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपने फिल्म धड़क से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। वहीं, अब खबर आ रही है कि ईशान जल्द ही हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं। जी हां, एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि वह जल्द ही एक हॉलीवुड बेव सीरीज में नजर आएंगे।
उनका कहना है कि यह एक वेब सीरीज है, जिसकी स्टार कास्ट को अब ऑफिशियल कर दिया गया है। इस सीरीज में उनके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन, बिली हॉवेल भी नजर आने वाले हैं। उनकी यह सीरीज ईलन हिल्डरब्रेंड के नॉवेल पर आधारित है, जिसका टाइटल ‘द परफेक्ट कपल’ है।
एक्टर ने इससे पहले ‘डोंट लुक अप’ में कैमियो किया था। वहीं, अब यह पहली बार होगा जब वह हॉलीवुड स्टार्स के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘द परफेक्ट’ में ईशान के किरादार की बात की जाएं तो एक्टर सीरीज में दूल्हे के भाई के बेस्ट फ्रेंड के रोल में नजर आने वाले हैं।
वहीं, हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बिली हॉवेल सीरीज में दूल्हे का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम जाएगी। इस वेब सीरीज में उनके अलावा डकोटा फैनिंग, मेघन फही और इसाबेल अदजानी भी नजर आएंगे। ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में ईशान की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर होंगी।
एसबीआई में निकलीं एक हजार से ज्यादा पदों की भर्ती..
सिर्फ इंटरव्यू से मिलेंगी नौकरियां..
देश-विदेश: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1031 रिक्तियों को भरना है।
रिक्तियों का विवरण..
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर – एनीटाइम चैनल्स (CMF-AC): 821 पद
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (CMS-AC): 172 पद
सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): 38 पद
रिक्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया..
उम्मीदवार सबसे पहले SBI के करिअर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
होम पेज पर “एंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड बैंक स्टाफ ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस-
सीएमएफ, सीएमएस, एसओ पोस्ट” पर क्लिक करें।
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
चयन प्रक्रिया..
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू राउंड के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई विस्तृत अधिसूचना में बताए गए विस्तृत पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।
संस्कृत में बात करेंगे डिम्मर गांव के लोग..
उत्तराखंड: राज्य सरकार की मुहिम रंग लाई तो अब डिम्मर गांव की महिलाएं अहम खेत्रम गच्छामी, तत्र घासम गृहणामी..(मैं खेत जा रही हूं, वहां से घास लेकर घर आऊंगी) इसी तरह संस्कृत भाषा में आपस में बातें करेंगी। बता दे कि प्रदेश के संस्कृत निदेशालय ने राज्य के 13 जिलों में 13 आदर्श संस्कृत ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी के तहत चमोली जिले के डिम्मर गांव को आदर्श संस्कृत ग्राम के रूप में चुना गया है। गांव में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी को संस्कृत भाषा सिखाई जाएगी। इसके लिए गांव में एक संस्कृत प्रशिक्षित व्यक्ति का चयन किया जाएगा जो ग्रामीणों को संस्कृत भाषा बोलनी सिखाई जाएगी। इसके लिए उसे 12000 रुपये प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाएगा।
डिम्मर गांव कर्णप्रयाग से 7 किलोमीटर की दूरी पर कर्णप्रयाग-सिमली मोटरमार्ग पर स्थित है। 500 परिवारों के इस गांव में करीब 250 ब्राह्मण, 150 राजपूत और 100 अनुसूचित जाति के परिवार रहते हैं। डिम्मर गांव के डिमरी ब्राह्मण बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना का जिम्मा संभालते हैं। साथ ही वह माता मूर्ति से लेकर जोशीमठ नृसिंह मंदिर में भी पूजा का दायित्व संभालते हैं।
संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा माॅनिटरिंग
डिम्मर गांव से बद्रीनाथ धाम का गाडू घड़ा का संचालन भी होता है। इसके साथ ही बद्रीनाथ के रावल बद्रीनाथ धाम की यात्रा संपन्न होने के बाद पूजा के लिए डिम्मर गांव में लक्ष्मी नारायण मंदिर जाते हैं। इन सब धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक संस्कृत का प्रयोग होता है। इसलिए इस योजना के तहत डिम्मर गांव का चयन किया गया है। इसके तहत अब गांव के सभी वर्गों के लोगों को संस्कृत भाषा बोलना सिखाया जाएगा। साथ ही गांव में संस्कृत स्थानीय शिक्षा समिति भी गठित की जाएगी। समिति की ओर से प्रतिमाह संस्कृत भाषा पर चर्चा की जाएगी। इसकी माॅनिटरिंग संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा।
वर्ष 1918 से हो रहा डिम्मर गांव में संस्कृत महाविद्यालय का संचालन
डिम्मर गांव में वर्ष 1918 से संस्कृत महाविद्यालय का संचालन हो रहा है। पूर्व में डिमरी ब्राह्मणों की ओर से ही महाविद्यालय का संचालन किया जाता था। मौजूदा समय में महाविद्यालय को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से संचालित किया जाता है। यहां कक्षा छह से आचार्य तक की कक्षाओं का संचालन होता है। डिमरी परिवारों ने महाविद्यालय के संचालन के लिए अपनी 30 नाली भूमि भी दान में दी थी और यहां एक छात्रावास भी है।
1918 से डिम्मर गांव में संस्कृत महाविद्यालय संचालित हो रहा है। कॉलेज का संचालन पहले केवल डिमरी ब्राह्मणों द्वारा किया जाता था। वर्तमान में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कॉलेज की देखरेख करती है। यहां छठी कक्षा से लेकर आचार्य तक के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। डिमरी परिवारों ने कॉलेज संचालन के लिए अपनी 30 नाली जमीन दान में दी थी और इस स्थान में एक छात्रावास भी हैं।
ड्रोन नीति का खाका तैयार, पांच हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार..
उत्तराखंड: आने वाले 2030 तक उत्तराखंड में ड्रोन उत्पादन और सेवाओं से 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस क्षेत्र में जहां एक हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य है, तो वहीं एक हजार राजस्व भी प्राप्त होगा। दो आईटीआई में ड्रोन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेंगे तो सरकारी कॉलेजों, नैक प्रमाणित निजी विश्वविद्यालयों में ड्रोन स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इसमें बताया गया कि इस क्षेत्र में ड्रोन निर्माण में 500 करोड़ रुपये और सर्विसेज में 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे राज्य को वार्षिक राजस्व 1000 करोड़ रुपये प्राप्त होगा और प्रदेश में 5000 रोजगार सृजित होंगे।
ड्रोन सेल बनेगी, दो आईटीआई सीओएस..
ड्रोन के प्रोत्साहन को राज्य में आईटीडीए के अधीन स्टेट ड्रोन कॉर्डिनेशन सेल (एसडीसीसी) गठित की जाएगी। वहीं, आईटीआई कालसी और आईटीआई काशीपुर को निजी सहभागिता से ड्रोन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर चुना गया है। यहां डीजीसीए ने रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (आरपीटीओ) बनाने की अनुमति दे दी है।
सरकारी कॉलेजों में बनेंगे ड्रोन स्कूल..
मैकेंजी ग्लोबल के इस प्रस्ताव के तहत निजी संस्थानों को ड्रोन संबंधी कोर्स और प्रशिक्षण कोर्स चलाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकारी कॉलेजों और नैक से प्रमाणित निजी विश्वविद्यालयों में ड्रोन स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
ड्रोन पॉलिसी का ड्राफ्ट जारी, 10 तक दें सुझाव..
सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी, आईटीडीए ने ड्रोन पॉलिसी का ड्राफ्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस पर जनता, हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया, इस पॉलिसी पर जनसुझाव लेने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। सुझाव देने के लिए आईटीडीए की वेबसाइट पर पहले ड्राफ्ट को पढ़ लें। इस पर दिए गए ई-मेल पते पर अपने सुझाव भेज दें।
भूटान के राजा ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात..
द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर..
देश-विदेश: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। आपको बता दें कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नाम्गेल वांगचुक दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। भूटान नरेश के भारत दौरे की अहमियत पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर का कहना हैं कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात..
भूटान नरेश मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर होगी। इसके पहले भूटान नरेश ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भूटान के राजा मंगलवार शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
ग्रीष्मकाल के लिए खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट..
उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज शनिवार एक अप्रैल को ग्रीष्मकाल के खुल गए हैं। पार्क के गेट खुलने के बाद यहां पर्वतारोहण और पर्यटन गतिविधियां भी तेज होने की उम्मीद है। आपको बता दे कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट प्रत्येक वर्ष शीतकाल में 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद ग्रीष्मकाल में एक अप्रैल को खोले जाते हैं।
पहले दिन यहां नेलांग घाटी के भ्रमण के लिए चार पर्यटक पहुंचे। गंगोत्री हिमालय में 40 से अधिक पर्वत चोटियां हैं। इसके अलावा पार्क क्षेत्र में स्थित गोमुख तपोवन ट्रैक, केदारताल, सुंदरवन, नंदनवन, वासुकीताल, जनकताल ट्रैक के साथ गरतांग गली भी आकर्षित करते हैं।
इसके चलते पर्वतारोहियों व पर्यटकों को पार्क के गेट खुलने का बेसब्री से इंतजार रहता है। पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद पिछले दो सालों में यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। आगामी सीजन में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।
सेना में शामिल होने के लिए यहां मिलेगा निःशुल्क भर्ती प्रशिक्षण..
उत्तराखंड: पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/अर्द्धसैनिक/पुलिस बल में भर्ती हेतु दिनांक 10 अप्रैल 2023 से देहरादून में निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 10 अप्रैल 2023 से 03 जून 2023 (56 दिन) तक देहरादून में पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/अर्द्धसैनिक/पुलिस बल में भर्ती हेतु निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। उनका कहना हैं कि जनपद टिहरी के इच्छुक युवा अभ्यर्थी दिनांक 07 अप्रैल 2023 तक जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय टिहरी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय टिहरी गढ़वाल के दूरभाष नम्बर 01376234145 से सम्पर्क किया जा सकता है।
