उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकती है ये नई नियमावली..
कैदियों को मिलेगी ये सुविधा..
उत्तराखंड: प्रदेश में जेल के वर्षों पुराने कानून के स्थान पर नया मॉडल जेल मैन्युअल (नियमावली) लागू होने वाला है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही नई जेल नियमावली को लागू किया जाएगा। इसके लिए अगली कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है। कैबिनेट से पास होने पर जेल की काया बदली हुई नजर आएगी। जेलों में कैदियों के स्वास्थ्य व रहने की सुविधाओं और रोजगार को देखते हुए नई नियमावली बनाई गई है।
आपको बता दे कि देश भर की जेलों में कैदियों की समस्याओं को देखते हुए वर्ष 2016 में माडल जेल मैन्युअल बनाया गया था। केंद्र के मैन्युअल में कैदियों की सुविधाओं पर विशेष फोकस है। यह भी बताया गया है कि एक बैरक में अधिकतम कितने कैदी रहेंगे और इन्हेंं क्या सुविधा दी जाएगी।
इसमें कैदियों की पढ़ाई के साथ ही स्वरोजगारपरक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। इसके बाद सभी राज्यों से इसी को आधार बनाते हुए अपने स्तर पर मैन्युअल बनाने को कहा गया। उत्तराखंड में भी इसकी तैयारी शुरू की गई थी।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जेलों के लिए नई नियमावली का इंतजार काफी लंबा हो चला है। हालांकि विशेष सचिव गृह ने ये बात कही है कि अगली कैबिनेट में ये प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी एक नई जेल करीब-करीब तैयार हो चुकी है और संभावना है कि अगले 6 महीने के भीतर इसमें भी कैदियों को रखने की स्थिति बना दी जाएगी।
सांस्कृतिक कला मंच ने किया फूलदेई महोत्सव का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। सांस्कृतिक कला मंच तिलवाड़ा की ओर से बाल पर्व फूलदेई महोत्सव को भव्य रूप से मनाया गया। प्रातःकाल नगर पंचायत तिलवाड़ा क्षेत्र में फुलारी बच्चों ने झांकी निकाली, जिसमें नगर क्षेत्र की दस टीमों ने प्रतिभाग किया। फूलदेई की इस प्रभात फेरी झांकी में टीमों ने शिक्षिका और साहित्यकार व मंच की संयोजक विमला राणा की गढ़वाली कविता बसंत ऐगे पुगड़ियों मा फुलार एग्ये को गाकर पथ चलन को मधुरिम बना दिया।
विमला राणा की इस कविता को स्वर देने में शान्ति पंवार, कश्मीरा, हिमानी और संगीता नेगी ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद रुद्रप्रयाग विनोद प्रसाद सिमल्टी ने अपना संबोधन गढ़वाली भाषा में करते हुए इस पर्व के मनाने के उद्देश्यों और लाभों पर बात करते हुए नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से परिचित कराने के लिए जन-जन और बच्चों को बताने पर जोर दिया।
प्रधानाचार्य राइंका तिलकनगर डीएस राणा ने कहा कि आज के दौर में इस प्रकार के कार्यक्रमों की परम आवश्यकता है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजू जगवाण ने फुलारी पर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और संवर्धन करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। कार्यक्रम में शशिकांत सेमवाल और वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी अपने विचार रखे।
फुलारी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में तिलवाड़ा के युवा व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता अंशुल जगवाण और हैप्पी असवाल का विशेष सहयोग रहा। सह संयोजक संगीता गौड़ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी के साथ सभी अतिथियों व बच्चों का आभार व्यक्त कर बच्चों को शुभकामनाएं दी।
केदारनाथ यात्रा के दौरान कुंड से गुप्तकाशी के बीच लगता है घंटो का जाम..
डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ किया हाईवे का निरीक्षण..
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी और केदारनाथ यात्रा की लाइफलाइन कहे जाने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम यात्रा के दौरान जाम की स्थिति से तीर्थयात्री बेहद ही परेशान रहते हैं। ऐसे में यात्रा मार्ग के कुंड से गुप्तकाशी के जिन स्थानों में जाम की स्थिति बनी रहती है, उन स्थानों का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजबीर सिंह चैहान एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग के सेमी से गुप्तकाशी तक जिन स्थानों पर रोड़ संकरा है और जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे स्थानों को यात्रा शुरू होने से पूर्व दुरूस्त किया जाए। उन्होंने सेमी के पास चल रहे रोड कटिंग के कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए, जिसके लिए उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर भू-धंसाव की स्थिति हो रही है, उन पर तत्परता से पुश्ता लगाया जाए तथा पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य भी किया जाए। डीएम ने रोड कटिंग के कार्य को तत्परता से करने को कहा। साथ ही साफ तौर पर निर्देश दिए कि किसी की सूरत में यात्रा के दौरान जाम की स्थिति पैदा न हो और ट्रैफिक निरंतर संचालित होता रहे।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
यात्रा ड्यूटी में तैनात कार्मिक पूरे मनोयोग से दायित्वों का करें निर्वहन..
रुद्रप्रयाग। आगामी चारधाम को सकुशल संपंन कराए जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही पुलिस कार्मिकों के साथ संवाद कर समस्यायें भी पूछी।
डीजीपी ने कहा कि आगामी दिनों में चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जनपद में स्थित केदारनाथ धाम में पिछले कुछ सालों से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। ऐसे में यात्रा ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस बल को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करना है। पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम परिसर के अन्तर्गत भीड़ नियन्त्रण व श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराये जाने के लिए सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों को नियुक्त करने के निर्देश दिए।
साथ ही पैदल मार्ग पर लैंड स्लाइड स्थलों का चयन कर एसडीआरएफ की तैनाती सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने की बात भी कही।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने डीजीपी को बताया कि यात्रा संबंधी प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रशासन व पुलिस के नियुक्त होने वाले कार्मिकों की आवासीय व्यवस्था की जा रही है। पैदल मार्ग पर बर्फ हटाये जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। सोनप्रयाग व सीतापुर की स्थायी पार्किंगों के अलावा अन्य स्थानों पर भी अस्थायी पार्किंग व्यवस्थित की जा रही हैं।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन व भीड़ नियन्त्रण के लिए पुलिस स्तर से नियुक्त होने वाले सेक्टर पुलिस अधिकारियों की तर्ज पर प्रशासन के स्तर से सेक्टर अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं। भीड़ नियन्त्रण के लिए केदारनाथ धाम परिसर में बैरिकेडिंग करायी जा रही है। इस वर्ष धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा प्रदाता कम्पनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाने के लिए यूकाडा से अनुरोध किया जा चुका है।
सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ हेलीपैड पर बैरिकेडिंग कर सेक्टर में विभाजित किया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल तैनात कर भीड़ पर नियन्त्रण किया जाएगा। निर्धारित क्षमता से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की दशा में उनकी सुरक्षा व बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्र में ही अस्थायी रूप से रोके जाने का सुझाव दिया गया।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस संबंध में उनके स्तर से भी सक्षम पुलिस अधिकारी की तैनाती ऋषिकेश में करने के निर्देश दिए जायेंगे। इस अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सीओ गुप्तकाशी विमल रावत, सीओ आपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित था।
पुलिस कार्मिकों के कल्याण को लेकर निरन्तर किये जायेंगे कार्य: डीपीजी
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कार्मिकों के वेलफेयर और मनोबल को बढ़ाये जाने के लिए निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। हाल ही में पुलिस विभाग के सभी संवर्गों में पदोन्नति प्रदान की गई है। कुछ पदों पर पदोन्नति के लिए आ रही दिक्कतों के चलते शासन स्तर पर समन्वय स्थापित कर शिथिलीकरण प्राप्त कर पदोन्नति प्रदान की गयी है। निकट भविष्य में भी पुलिस कार्मिकों के कल्याण को लेकर निरन्तर कार्य किये जायेंगे।
पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में भी कार्य किये जा रहे हैं। राज्य के अधिकांश जनपदों में हाल ही में कुल 6 थाने व 20 पुलिस चैकियां सृजित कर अधिक से अधिक क्षेत्र को पुलिस के अधीन सम्मिलित किया गया है। डीजीपी ने रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत सृजित 2 रिपोर्टिंग पुलिस चैकियों के गांवों में निरन्तर भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित किये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत खुली पुलिस चैकी चोपता का पर्यटन की दृष्टि से एवं तुंगनाथ धाम के चलते अत्यधिक महत्व है। अभी से तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु इस मार्ग का भी भरपूर उपयोग करते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाई जाए।
इस दिन उत्तराखंड आ सकते है पीएम मोदी और जेपी नड्डा..
उत्तराखंड: प्रदेश में धामी सरकार का 23 मार्च को एक साल पूर्ण होने वाला है। इस मौके पर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा विधायकों की क्लास लेने आ सकते है। बताया जा रहा हैकि उत्तराखंड बीजेपी अपने तमाम कार्यक्रमों की तैयारी कर रही है। तो वहीं खबर है कि इसके लिए विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। आपको बता दे कि प्रदेश में भाजपा के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 23 मार्च को पूरा होगा।
जिसके लिए बीजेपी ने भव्य स्तर पर जश्न मनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए विधायकों को तैयार किया जा रहा। इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। इसके समापन समारोह पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रह सकते है। साथ ही आगामी 23 मार्च को भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन व्यापक रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।
आगामी पखवाड़ा में व्यापक रूप से विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसके उपरांत प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी देने वाले 15 लाख से अधिक पत्रकों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना हैं कि इन कार्यक्रमों में बहुउद्देश्यीय शिविरों में सहभागिता और प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी पत्रकों के माध्यम से घर घर पहुंचाई जाएगी। इसी क्रम में सभी शक्ति केंद्रों की इकाइयों का गठन किया जा रहा है इसके बाद आगामी 31 मार्च तक बूथ टोली का गठन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
उत्तराखंड में इन पदों पर मिलेगी सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन..
उत्तराखंड: युवाओं के लिए काम की खबर है। 21 मार्च को राजधानी में रोजगार मेला लगने वाला है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यालय परिसर में दिनांक- 21/03/2023 को प्रातः 10:00 बजे से जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिये वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।1252 अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण ( Pre Registration ) कार्यालय परिसर में दिनाँक 06 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 के मध्य कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक किया जायेगा तथा रोजगार मेले के दिन भी साक्षात्कार हेतु पंजीकरण किया जायेगा साक्षात्कार दिनांक 21 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 बजे से आरम्भ होंगे।
अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा मूल प्रमाण – पत्री , उनकी छायाप्रति इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड , पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करना होगा । कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए फेस मॉस्क का प्रयोग अवश्य करे । साथ ही कोविड -19 की गाइडलाइन का पालन करें । मेले में प्रतिभागी नियोजक कम्पनियों एवं रिक्तियों का विवरण निम्न प्रकार है।
वायुसेना में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती..
देश-विदेश: भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च बताई जा रही है।
बता दे कि भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित हर जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिलेगी।
शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। 50 प्रतिशत कम से कम नंबर होने चाहिए।इसके अलावा उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी विषय नहीं है) भी आवेदन कर सकते हैं।
नाटू-नाटू’ की शानदार जीत के बाद देश लौटे राम चरण..
फैंस ने एयरपोर्ट पर किया ग्रैंड वेलकम..
देश-विदेश: इस वक्त पूरी दुनिया में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ अपना परचम लहरा रही है। हर तरफ केवल इस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस गाने पर देश की जनता जोरों-शोरों से थिरक रही है। अब हाल ही में, देश का सम्मान बढ़ाकर फिल्म के अभिनेता रामचरण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका बहुत ही खास अंदाज में वेलकम किया गया।
12 मार्च का दिन हर देशवासी के लिए बहुत ही यादगार बन गया है क्योंकि इस दिन भारत ने दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में दो ऑस्कर जीता था। सबसे पहले तो गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड अपने नाम किया। उसके बाद ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू- नाटू’ ने पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया और दूसरा ऑस्कर अपने नाम किया।
अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर राम चरण की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता लॉस एंजिल्स से भारत वापस लौट आए हैं। फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान राम चरण ने मीडिया से भी बात की और कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमारी इस खुशी का श्रेय एसएस राजमौली, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को जाता है, उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हम आज यह दिन देख पाए हैं और ऑस्कर घर लेकर आ पाए हैं।
राम चरण ने आगे कहा, ‘फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने और ‘नाटू-नाटू’ को अपना प्यार देने के लिए मैं सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं। अभिनेता के रूप में जब हम शूटिंग कर रहे थे, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। आज, यह हमारी फिल्म नहीं है. यह हमारा गीत नहीं है। यह लोगों का गीत बन गया है। इसने हमें ऑस्कर के लिए एक नया रास्ता दिया है।’
आपको बता दें कि इससे पहले जूनियर एनटीआर 15 मार्च को अमेरिका से लौटे थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पर सैकड़ों फैंस ने उनका काफी उत्साह से स्वागत किया था। उनकी पत्नी, लक्ष्मी प्रणति उन्हें हवाई अड्डे पर लेने आई थीं। इस दौरान जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ऑस्कर मिलना उनकी जिन्दगी का सबसे अच्छा समय था।
उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने लगाई नौकरी की गुहार..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में सरकार से नौकरी की गुहार लगाई हैं। बता दे की मानसी नेगी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नेशनल यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट में गोल्ड मेडल हासिल किया तो खुशी के साथ उनका दर्द भी छलक आया। आपको बता दे कि मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां एक तरफ अपने सारे प्रशंसकों और चाहने वालों का आभार व्यक्त किया है
और गोल्ड मेडल जीतने की खुशी जाहिर की तो वहीं एक ऐसा ट्वीट किया जो सोचने को मजबूर कर रहा है कि खिलाड़ी कितने उपेक्षित है, उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नौकरी की मांग की है मानसी का कहना हैं कि एक बार नौकरी के सिलसिले में सरकारी लोगों से मुलाकात की है, लेकिन अभी तक उनकी नौकरी को लेकर कोई ठोस जवाब सरकार की तरफ से उन्हें नहीं मिल पाया हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाले मानसी नेगी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी मां गांव में रहती हैं।मानसी का भाई भी एक छोटी-मोटी नौकरी देहरादून में करता हैं। मानसी ने अपने शानदार प्रदर्शन की चलते देहरादून के रायपुर स्पोर्ट्स स्कूल से ग्रेजुएशन किया। उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रहते हुए मानसी नेगी ने कई उपलब्धियां हासिल कीं।
लेकिन जब वह स्कूल से पास आउट हुईं तो उच्च शिक्षा के साथ-साथ उसे खेल में भी सपोर्ट उत्तराखंड में नहीं मिला। मानसी गरीब परिवार से आती हैं, लिहाजा उसके एथलेटिक्स में उज्ज्वल भविष्य के नाते उत्तराखंड सरकार या फिर उत्तराखंड के किसी शिक्षण संस्थान को मानसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए था। लेकिन मानसी का कहना है कि उत्तराखंड में उसे किसी का सपोर्ट नहीं मिला।
पंजाब की यूनिवर्सिटी से पढ़ रही हैं मानसी
आपको बता दे कि पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी ने मानसी की शिक्षा का जिम्मा उठाया। मानसी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी उन्हें फ्री शिक्षा देती है। बदले में वह पंजाब की यूनिवर्सिटी के लिए एथलेटिक्स में प्रतिभाग करती हैं। यूनिवर्सिटी के लिए खेलती हैं। मानसी नेगी भले ही पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी के लिए खेलती हैं, लेकिन उसका लगाव आज भी उत्तराखंड से है। लिहाजा वह चाहती हैं कि वह अपना कैरियर उत्तराखंड में सेट करें, जिसके लिए वह उत्तराखंड सरकार से सरकारी नौकरी की मांग कर रही हैं। वही मानसी का कहना हैं कि वह 3 बार इस दौरान मुख्यमंत्री से मिल से भी चुकी हैं। उसने तीनों बार मुख्यमंत्री से नौकरी के संबंध में बातचीत की। वह चाहती हैं कि वह उत्तराखंड में सेटल होकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सपोर्ट करें।
इसके साथ ही मानसी का कहना हैं कि खेल मंत्री के माध्यम से भी उनके लिए ना तो कभी कोई सहयोग दिया गया और ना ही मुलाकात की गई। मानसी ने कहा कि सिर्फ एक कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें कुछ पुरस्कार दिया था। उसके बाद खेल मंत्री द्वारा उनसे कोई भी बातचीत नहीं की गई। मानसी का कहना हैं कि वह गरीब परिवार से हैं और अपने परिवार के लिए उत्तराखंड में रहकर ही कुछ करना चाहती हैं।
लिहाजा उत्तराखंड सरकार से मानसी ने गुहार लगाई है कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार उन्हें उत्तराखंड में ही नौकरी दे। ताकि वह उत्तराखंड में रहकर ही अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों संग भराड़ीसैंण में मनाया लोकपर्व फूलदेई…
उत्तराखंड: लोक पर्व फूलदेई के अवसर पर गुरूवार को भराड़ीसैंण स्थित मुख्यमंत्री आवास में क्षेत्र के बच्चों ने पारम्परिक मांगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की वर्षा की। सीएम धामी ने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लागातार प्रयास करने होंगे।
सीएम धामी का कहना हैं कि बच्चों को अपनी लोक संस्कृति और लोक पंरपराओं से जोड़े रखने के लिए लोक पर्व फूलदेई को आने वाले समय में संस्थागत तरीके से बाल पर्व के रूप में वृहद स्तर पर प्रति वर्ष मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में मनाया जाने वाला लोकपर्व ‘फुलदेई’ हमारी संस्कृति को उजागर करता है साथ ही यह पर्व पहाड़ की परंपराओं को भी कायम रखे हुए है।
‘‘फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार। यानी यह देहरी फूलों से सजी रहे। घर खुशियों से भरा हो। सबकी रक्षा हो। अन्न के भंडार सदैव भरे रहे। उत्तराखंड में इसे फूल संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन घरों की देहरी को फूलों से सजाया जाता है। घर-मंदिर की चौखट का तिलक करते हुए ’फूलदेई छम्मा देई’ कहकर मंगलकामना की जाती है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉत्र धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।
