माता मंगला ने सीएम धामी को सौंपा 11 करोड़ रूपये का चेक..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री को 11 करोड़ रूपये का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को समय-समय पर सहयोग दिया जाता है। राज्य में जब भी कोई आपदा आती है या जरूरतमंदों को कोई जरूरत होती है, तो हंस फाउण्डेशन सेवा के कार्यों में हमेशा आगे आता है। कोरोना काल में भी हंस फाउण्डेशन द्वारा अनेक तरह से सेवा के कार्य किये गये। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को लगातार सहयोग दिया जा रह है।
यूकेएससीसी परीक्षा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस..
उत्तराखंड: यूकेएससीसी पेपर लीक मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने यूकेएससीसी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई के बाद सरकार से पूछा है कि परीक्षा में किस-किस की नियुक्ति कैसे कैसे हुई, उसका पूरा चार्ट बनाकर 21 सितम्बर से पहले दाखिल करें।
देहरादून की पिच पर सचिन, युवराज और रैना को चौके-छक्के लगाते देखना चार गुना महंगा..
उत्तराखंड: देहरादून में सचिन, युवराज, रैना समेत अन्य भारतीय दिग्गजों को खेलते हुए देखने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत इंडिया लीजेंड्स के दोनों मैच की टिकटें दूसरे मुकाबलों से तीन से चार गुना तक महंगी हैं। टिकट की शुरुआत एक हजार रुपये से है। जबकि दूसरे मुकाबलों की टिकटें 300 रुपये से शुरू हैं।
रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से इस सीरीज के छह मैच खेले जाने हैं। 25 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए बुक माई शो पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग चल रही है। नामी खिलाड़ियों से सजी इंडिया लेजेंट्स दून में दो मैच खेलेगी।
21 सितंबर को बांग्लादेश और 24 सितंबर को इग्लैंड लेजेंट्स से मैच होगा। इन दोनों ही मैचों की टिकट एक हजार रुपये से शुरू हैं। इसमें ईस्ट और वेस्ट स्टैंड से मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद नॉर्थ अपर स्टैंड की टिकटें 1500 रुपये प्रति सीट की हैं। नार्थ और साउथ वीआईपी स्टैंड की टिकट दो हजार रुपये की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका, श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों की टिकटें सस्ती हैं। इनकी इेस्ट और वेस्ट स्टैंड की 300, नार्थ अपर स्टैंड की 400 और नार्थ और साउथ वीआईपी स्टैंड की टिकट 500 रुपये की है।
ये नामी क्रिकेटर खेंलेंगे
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रॉस टेलर, जैकब ओरम, शेन वॉटसन, ब्रायन लारा, डेंज़ा हयात, डेव मोहम्मद, इयान बेल, निकोलस कॉम्पटन, तिलकरत्ने दिलशान, कौशल्या वीररत्ने, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा आदि।
17 सितंबर से नेट सेशन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमों का नेट सेशन दून में 17 सितंबर से शुरू हो जाएगा। प्रैक्टिस शेड्यूल के मुताबिक 16 सितंबर से टीमें दून पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। भारत, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाड़ी दून में प्रैक्टिस करते दिखाई देंगे। ग्राउंड में दो साल से खेल गतिविधियां नहीं हुई। यहां कोविड सेंटर था। सामान अभी भी परिसर में है।
देहरादून में आखिरी दिन 25 सितंबर को दो मैच होंगे। पहला श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड और दूसरा ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच होगा। आखिरी दिन डबल धमाका पैकेज के रूप में दो मैच अपराह्न साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। खिलाड़ियों, ब्राडकॉस्टिंग टीम, इवेंट कंपनी, अधिकारियों के लिए मैजेस्टिक कंपनी की ओर से शहर के हयात रेजीडेंसी, लेमन ट्री, जेडब्ल्यू मेरिएट और अन्य होटलों में करीब 300 रूम बुक हुए हैं। ट्रेवल कंपनियों की गाड़ियां बुक की गई हैं। इसके अलावा देशभर से लोग मैच देखने दून आ आएं। इससे होटल और ट्रैवल कारोबार को फायदा मिलेगा।
अगले 24 घंटे देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में आज मौसम फिर करवट बदलेगा। देहरादून और बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, तो कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि देहरादून, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। डीएम सोनिका ने भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम को हिदायत दी कि अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें।
वही कपकोट तहसील क्षेत्र में हुई भारी बारिश का सबसे अधिक असर नगरपंचायत क्षेत्र और कनलगढ़ घाटी में हुआ है। कनलगढ़ घाटी के बैसानी गांव में काफी नुकसान होने की सूचना है। शनिवार की रात को क्षेत्र के लोगों ने बादल फटने की सूचना तहसील प्रशासन को दी थी। तहसीलदार पूजा शर्मा और राजस्व उपनिरीक्षक पंकज साह ने रविवार को क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया।
तहसीलदार शर्मा ने बादल फटने की घटना से इनकार करते हुए बताया कि अतिवृष्टि से बैसानी के पौंसारी में तीन मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। कुछ गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं है। राजस्व उपनिरीक्षक साह ने बताया कि खेतों में मलबा भरने से फसलों को भी नुकसान हुआ है। पैदल रास्ते भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं। राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।
GST बिलों पर अब ग्राहकों को मिलेगा इनाम..
उत्तराखंड: आम लोगों को जीएसटी बिल लेने को लेकर प्रेरित करने को वित्त विभाग ने बिल लाओ और इनाम पाओ योजना शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया। इस प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी। इस योजना के तहत वित्त विभाग के तहत जीएसटी बिल को बढ़ावा देने को ग्राहक ऑनलाइन इनाम योजना, बिल लाओ और इनाम पाओ योजना शुरू की जाएगी।
इसके तहत ग्राहक सामान लेते समय दुकानदार से जीएसटी बिल लेंगे। इस बिल को दिखाते हुए अपना नाम विभाग को देंगे। उनके नाम की पर्ची को लॉटरी में शामिल किया जाएगा। इस योजना का मकसद जीएसटी बिल को लेकर आम जनता को जागरूक करना है।आवास विभाग को निशुल्क मिली राजस्व विभाग की जमीन। सरकार ने रुद्रपुर में पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण को आवास विभाग को निशुल्क जमीन देने का फैसला लिया है। रुद्रपुर में राजस्व विभाग की छह हेक्टेयर भूमि आवास विभाग को निशुल्क दी जाएगी।
अब समुद्र में डूबते लोगों को बचाएगा ‘रोबोट’..
देश-विदेश: क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पानी में डूब रहा हो और गोताखोर की जगह रोबोट आकर उसे बचा ले? सोचने में यह कल्पना ही लगेगी, लेकिन ऐसा होने वाला है। आपको बता दे कि आंध्र प्रदेश के समुद्रीतटों पर ऐसे ही रोबोटों को तैनात करने की तैयारी चल रही है, जो डूबते लोगों को बचा सकें। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम के आयुक्त जी लक्ष्मीशा का कहना हैं कि हम जल्द ही यहां के सभी बीचों पर ऐसे ही लाइफबॉय रोबोट तैनात करने की तैयारी कर रहे हैं, जो लोगों को पानी में डूबने से बचा सकें। उन्होंने कहा, हमने आरके बीच पर ऐसे ही एक रोबाट का डेमो भी किया है, यह लोगों को बचाने में काफी मददगार हैं।
पीसीएस प्री परीक्षा के 22 और उम्मीदवार क्वालिफाई घोषित..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा के 22 और उम्मीदवारों को क्वालिफाई घोषित कर दिया है। अब यह उम्मीदवार भी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग के सचिव जीएस रावत की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं पर आए आदेश के क्रम में 22 उम्मीदवारों को पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है।
यह सभी उम्मीदवार दस सितंबर से 19 सितंबर के बीच मुख्य परीक्षा के लिए अपना शुल्क जमा करा सकेंगें। इससे पहले आयोग ने 129 उम्मीदवारों को हाईकोर्ट के आदेश के तहत पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई घोषित किया था। इन सभी के लिए भी मुख्य परीक्षा के आवेदन की विंडो खोली गई थी। गौरतलब है कि, आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा 14 से 17 अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएगी।
हरिद्वार में पिटकुल का 132 केवी सब स्टेशन शुरू..
उत्तराखंड: पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड(पिटकुल) ने हरिद्वार में 132 केवी सब स्टेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए चीला-नजीबाबाद ट्रांसमिशन लाइन अगस्त में ही शुरू की जा चुकी है। पिटकुल के मीडिया प्रभारी प्रवीन टंडन का कहना हैं कि हरिद्वार के पदार्था में बढ़ती घरेलू व औद्योगिक बिजली की मांग व 132 केवी चीला-नजीबाबाद ट्रांसमिशन लाइन को 16 अगस्त से शुरू किया जा चका है। अब 132 केवी सब स्टेशन हरिद्वार शुरू कर दिया गया है, जिससे लक्सर, ज्वालापुर व आसपास के क्षेत्रों में लो वोल्टेज जैसी समस्या दूर होगी।
इसके साथ ही 220 केवी सब स्टेशन ऋषिकेश और 220 केवी सब स्टेशन रोशनाबाद से जुड़े होने के कारण वोल्टेज की क्षमता में सुुधार होगा। इससे 33 केवी पथरी, पीपली, भट्टीपुर, जगजीतपुर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं पतंजलि फूड व हर्बल पार्क में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।132 केवी लिलो चीला-नजीबाबाद लाइन के निर्माण में पिटकुल ने पहली बार चार नगर, 72 मीटर ऊंचे टावर से गंगा नदी क्रॉस की है। इन टावरों का डिजाइन गंगा के अधिकतम जल स्तर व क्षेत्र में अधिकतम हवा की गति को ध्यान में रखकर किया गया है। पिटकुल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने चीफ इंजीनियर राजीव गुप्ता, सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ललित कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विकल्प गौतम व सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
कर्लीज क्लब को गिराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक..
देश-विदेश: गोवा के कर्लीज क्लब को गिराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह रोक इस शर्त पर लगाई है कि क्लब में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। आज सुबह ही इस क्लब को गिराए जाने की कार्रवाई शुरू हुई थी। यह वही क्लब है, जहां पर मौत से कुछ घंटे पहले सोनाली फोगाट ने पार्टी की थी। आरोप है कि इसी क्लब में उन्हें ड्रग्स दी गई थी। गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण ने तटीय क्षेत्र कानूनों के उल्लंघन के लिए कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।
आपको बता दे कि रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स को भी सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई थी। इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हुईं थीं। अधिकारियों का कहना है कि रेस्तरां को ढहाने का पहला आदेश जीसीजेडएमए द्वारा 2016 में जारी किया गया था, जिसे ‘कर्लीज’ के प्रबंधन ने एनजीटी के समक्ष चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई छह सितंबर को न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखा था और रेस्तरां प्रबंधन द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया था। गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस क्लब में सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग दी थी वह क्लब एडविन नहीं बल्कि उनकी बहन लिनेट के नाम पर है। एडविन रूटीन में क्लब को संभालता था। गोवा पुलिस की जांच लिनेट तक पहुंच सकती है।
चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय का होगा उच्चीकरण-सीएम धामी..
उत्तराखंड: चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय के उच्चीकरण और स्नातक स्तर पर कृषि संकाय खोलने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया है। इससे क्षेत्र मे उत्साह है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भाजपा मंडल चिन्यालीसौड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट की । मनवीर सिंह चौहान ने 19 वर्ष से लम्बित चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय के उच्चीकरण व स्नातक स्तर पर कृषि संकाय खोलने की मांग को लेकर सीएम को विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक माह के अंदर समस्या के समाधान करने हेतु उच्च शिक्षा सचिव को आदेश कर दिए है।
बुधवार देर रात चिन्यालीसौड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राजन महंत भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर विजय बडोनी,सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी,स्वेता रावत,अंशिका रावत भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले। चौहान का कहना हैं कि पिछले 19 वर्ष से चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं व स्नातक स्तर पर कृषि संकाय की मान्यता के संबंध में मांग उठाई जा रही थी जिस सम्बंध में बुधवार रात मुख्यंत्री से वार्ता हुई। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा उच्च शिक्षा सचिव को आदेश कर दिए गए है ।
आपको बता दे कि 22 वर्ष पहले चिन्यालीसौड़ की जल विद्युत निगम की सरकारी कॉलोनी में महाविद्यालय की स्थापना की गई थी । लेकिन कुछ वर्षो में ही महाविद्याल का अपना भवन भी बन गया। लेकिन स्नातकोत्तर कक्षाएं न होने पर अधिकांश गरीब बालिकाएं स्नातक के बाद अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते जिसके चलते पिछले 19 वर्षो से चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय के उच्चीकरण की मांग उठाई जा रही थी। वही पिछले 4 दशक से राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में कक्षा 12 वी में कृषि विषय चल रहा है, लेकिन सारी सुविधाएं होने की बाबजूद में महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में कृषि संकाय भी नहीं खुल पाया। जबकि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के उच्चीकरण की घोषणा भी की गई थी। महाविद्यालय की खबर पर चिन्यालीसौड़ में खुशी का माहौल है।