पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को किए गए आवास आवंटित..
उत्तराखंड: विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एएचपी) के अर्न्तगत पांच आवासीय परियोजनाओं के तहत लाभार्थियों को आवास आवंटन किये। मंत्री का कहना हैं कि आवास विभाग द्वारा कुल 20 परियोजनाओं में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कह कि मंगलौर रूडकी आवासीय परियोजना, हरिद्वार के तहत 542, अनेकीहेत्तमपुर आवासीय परियोजना, हरिद्वार के तहत 845, महुवाखेड़ागंज आवासीय परियोजना, उधमसिंह नगर के तहत 98, मानपुर आवासीय परियोजना, उधमसिंह नगर के तहत 108 तथा उमेधपुर-रामनगर आवासीय परियोजना, नैनीताल के तहत 390 कुल 1983 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गये हैं।
आवास मंत्री का कहना हैं कि आवास आवंटन की प्रक्रिया को पूर्णतया पारदर्शी बनाये जाने हेतु ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवास आवंटन के समय वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए भूतल में आवास आवंटन किये जा रहे हैं।
उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा अब तक आवासीय परियोजनाओं के प्रथम चरण में कुल लगभग 6463 आवासों का आवंटन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष परियोजनाओं के आवंटन हेतु आवेदन पत्र लेकर आवास हेतु सत्यापन की कार्यवाही गतिमान है एवं शीघ्र ही इनका आवेदन भी सुनिश्चित कर लिया जायेगा।
आवास मंत्री ने बताया कि उक्त परियोजनाओं में रू0 6.00 लाख प्रति आवास की दर से निजी विकासकों द्वारा आवास मय भूमि परिषद् को उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें से रू0 1.50 लाख भारत सरकार द्वारा अनुदान के रूप में तथा रू0 1.00 लाख राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जा रही है। शेष रू0 3.50 लाख लाभार्थियों द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकासकों को यह धनराशि उसके द्वारा किये गये निर्माण की मात्रात्मक एवं गुणात्मक जांचोपरान्त कार्य की प्रगति के अनुसार समय-समय पर निर्गत की जा रही है। महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए आवास आवंटन हेतु महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है अन्यथा की स्थिति में महिला एवं पुरूष को संयुक्त रूप से आवास आवंटन किये जा रहे हैं।इस अवसर पर विधायक, रानीपुर आदेश चौहान एवं विधायक, रामनगर, दिवान सिंह बिष्ट, अपर आवास आयुक्त, प्रकाश चन्द्र दुम्का, अधिशासी अभियन्ता, आनन्द राम तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं परियोजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
बदला गया अयोध्या स्टेशन का नाम..
देश-विदेश: अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब यह अयोध्या धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है। रेल मंत्रालय ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया है। बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। बता दे कि 21 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन का नाम अयोध्या धाम करने की बात कही थी। लखनऊ मंडल के पीआरओ विक्रम सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पूर्व भी सांसद लल्लू सिंह की पहल पर रेलवे ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया था। सांसद ने कहा कि अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। वर्ष 2047 तक विकसित भारत की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री ने विकास की रश्मि से देश के प्रत्येक कोने को प्रकाशित किया है।
30 को दिल्ली-अयोध्या के बीच उद्घाटन उड़ान..
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। इसी दिन उद्घाटन उड़ान अयोध्या और दिल्ली के बीच शुरू होंगी। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 11 बजे दिल्ली से चलकर 12.20 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट दिल्ली से प्रस्थान करेंगी। यह 2.10 बजे दिल्ली पहुंचेंगी।
कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ में बीजेपी ने कसा तंज, पढ़िए पूरी खबर..
देश-विदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से अपनी भारत न्याय यात्रा करने जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के नेता नलिन कोहली का कहना हैं कि 15 जनवरी या उसके आसपास की तारीख इसलिए रखी गई है, क्योंकि राहुल गांधी इससे पहले किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे या फिर छुट्टी में हो सकते हैं। उसके बाद ही राहुल गांधी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह मुद्दा यह है कि न्याय क्या है? इस देश में मोदी सरकार से 80 लोगों को राशन मिलने से न्याय हो रहा है। न्याय मतलब जो आप कर रहे हैं, न कि जो आप नारे जरिए बना रहे हैं। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा की तैयारी में है।
कब शुरु होगी भारत न्याय यात्रा..
भारत न्याय यात्रा को 14 जनवरी से शुरु किया जाएगा और 20 मार्च तक ये यात्रा जारी रहेगी।
इस बार ये यात्रा मणिपुर राज्य से होकर मुंबई तक जाएगी।
इस यात्रा में कांग्रेस 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
यात्रा को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग हरी झंडी दिखाएंगे।
ये यात्रा 12 राज्य, 85 जिले में जाएगी।
इन राज्यों को कवर करेगी यात्रा
मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं।
त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए छह महीने पहले से ही बुकिंग शुरू..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड पर जोर दिए जाने के बाद अब इस दिशा में लोगों का रुझान बढ़ने लगा है। वर्तमान स्थिति ये है कि जहां पहले त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए कुछ समय पहले ही बुकिंग होती थी तो वहीं अब तीन से छह महीने पहले ही गेस्ट हाउस की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा से वेडिंग डेस्टिनेशन लिए तमाम क़्वेरी भी आ रही हैं। जिसके चलते गढ़वाल मंडल विकास निगम ने गढ़वाल क्षेत्र में मुख्य रूप से पांच ऐसे जगह को चिन्हित किया है जिसे वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
वेडिंग इन उत्तराखंड के लिए बढ़ रहा है लोगों का क्रेज..
डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर देहरादून के एफआरआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का शुभारंभ किया। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड पर जोर दिया था। इसके साथ ही कहा था कि जो अरबपति है और अपने परिवार की शादियां विदेशों में करते है अगर वो अपने परिवार से जुड़ी एक शादी उत्तराखंड में करते है तो इससे उत्तराखंड को बड़ा फायदा पहुंचेगा। साथ ही प्रदेश की न सिर्फ आर्थिकी इससे बढ़ेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर लोगो को रोजगार भी मिल सकेगा।
वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़ी जानकारी ले रहे लोग..
पीएम मोदी के “वेडिंग इन उत्तराखंड” के वक्तव्य का असर देखने को मिलने लगा है। जहां एक ओर शासन और प्रशासन स्तर पर वेडिंग डेस्टिनेशन पर जोर दिया जा रहा है। तो वहीं उत्तराखंड में शादी करने के लिए लोगो में काफी उत्साह भी देखा गया जा रहा है। क्योंकि, खासकर उत्तरप्रदेश और हरियाणा से लोग कॉल करके वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़ी तमाम जानकारियां ले रहे है। अभी तक सैकड़ों लोग कॉल कर के जानकारी ले चुके हैं। मुख्यरूप से अधिकांश लोग त्रियुगी नारायण मंदिर में शादी के लिए इच्छा जाता रहे है। इसके लिए जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के बुकिंग की जानकारी ले रहे है।
जीएमवीएन ने पांच डेस्टिनेशन किए चिंन्हित..
जीएमवीएन के एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया कि निगम की ओर से वेडिंग डेस्टिनेशन को प्रमोट किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्य रूप से पांच मेजर डेस्टिनेशन चिन्हित किए गए है। जिन जगहों पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस और ओपन स्पेस है जहा वेडिंग डेस्टिनेशन को प्रमोट किया जा रहा है। जिसके तहत विश्व प्रसिद्ध त्रियुगी नारायण मंदिर जहा भगवान शंकर और मां पार्वती का विवाह हुआ था वो पहले से ही वेडिंग डेस्टिनेशन है लेकिन इसे और अधिक विकसित किया जाना है। दूसरा मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित तिलवाड़ा गेस्ट हाउस में वेडिंग डेस्टिनेश को और अधिक विस्तार देने पर काम किया जाएगा।
गंगा रिसॉर्ट जो मां गंगा के किनारे बना हुआ है उस जगह पर और यमुना घाटी में डाक पत्थर में मौजूद गेस्ट हाउस में वेडिंग के लिए प्रमोट कर रहे है। इसके साथ ही अलकनंदा नदी के किनारे मौजूद गेस्ट हाउस के समीप खुली जगह है जिसे वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। फोकस इस बात पर लिया जा रहा है कि बारात घर के साथ ही आने वाले सभी गेस्ट को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
त्रियुगी नारायण में छह महीने के लिए हुई बुकिंग..
एमडी विनोद का कहना हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद क़्वेरीआने लगी है। साथ ही त्रियुगी नारायण मंदिर में अगले छह महीने बाद होने वाली शादियों की बुकिंग होने लग गई है। जबकि पहले एक दो महीने पहले ही बुकिंग होती थी। साथ ही कहा की त्रियुगी नारायण मंदिर के समीप ज्यादा खुली जगह नहीं है और ना ही ज्यादा होटल वहां मौजूद हैं। जिसके चलते लोग छह महीना पहले से ही बुकिंग करने लग गए हैं।
जो लोग बुकिंग कर रहे हैं उसमें उत्तराखंड राज्य से बाहर के लोगों के साथ ही उत्तराखंड के लोग भी शामिल हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लोगों का भी रुझान त्रियुगी नारायण मंदिर में शादी के लिए देखा जा रहा है। मौजूदा समय में सबसे अधिक बुकिंग उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के लोगों की ओर से की गई है।
उत्तराखंड में नए साल पर 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट और ढाबे, आदेश जारी..
उत्तराखंड: नए साल पर प्रदेशभर में सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुलेंगे। श्रम विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए यह अहम कदम साबित होगा। एक ओर जहां मौसम विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फबारी होने का अनुमान जताया है, तो वहीं प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थलों, शहरों में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने को पहुंचते हैं। चूंकि, सभी होटल, ढाबों के बंद होने का समय तय है। ऐसे में कई पर्यटकों को परेशानी हो सकती है।
सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियम एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के तहत पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुलेंगे। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों का दिन व रात्रि पाली में नियमों के हिसाब से काम करने की अनुमति भी दी है। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से आह्वान किया कि वे इस सीजन के दौरान अपने प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखें।
यूपी के डिप्टी सीएम बोले-सनातन पर हमला करने वाले मिट गए..
उत्तराखंड: हरिहर आश्रम में चल रहे दिव्या आध्यात्मिक महोत्सव के तीसरे दिन यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन पर हमला करने वाले मिट गए, लेकिन सनातन की पताका आज विश्वभर में फहरा रही है। कहा कि उन लोगों का भी आज पता नहीं है, जो लोग नो मन जनेऊं इकट्ठा करने के बाद भी भोजन करते थे। जो लोग आज सनातन पर अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं, मैं उन अराजक तत्वों की घोर निंदा करता हूं।
कहा कि कोरोना कल में सनातन ने दुनिया को दिखा दिया कि वह सबसे आगे है, क्योंकि कोरोना काल में दुनिया के लोग जब प्राणों लिए तड़फ रहे थे, तब भारत ने वैक्सीन तैयार कर न केवल देश के लोगों कोरोना से बचाया, बल्कि दुनिया भर के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन देकर बता दिया कि सनातन वासुदेव कुटुंब की भावना से कार्य करता है।
सरकार ने नए साल से पहले जारी किया नया ITR फॉर्म..
देश-विदेश: इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि New Year से पहले सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी कर दिए हैं। इस बार वित्त वर्ष खत्म होने से तीन महीने पहले ही ये आईटीआर फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। आईटीआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 होगी।
जानकारी के अनुसार सरकार ने आपके कैश लेनदेन की भी निगारानी रखने का मन बनाया है। जिसके लिए आयकर विभाग ने हाल में नए आईटीआर फॉर्म को रिलीज किया है। इसमें आपको कैश के लेनदेन का ब्योरा देना होगा। इसके साथ आपको देशभर में मौजूद सभी बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए नए आईटीआर फॉर्म जारी किए हैं। बीते वर्ष आईटीआर फॉर्म फरवरी में सूचीबद्ध हुए थे।इस बार ये दिसंबर में ही आ गए हैं।
इनकम टैक्स की भाषा में आकलन वर्ष 2024-25 को लेकर जारी फॉर्म का अर्थ है कि आप वित्त वर्ष 2023-24 में की गई कमाई की पूरी जानकारी उसमें भर सकते है। इस तरह से अंतिम तिथि से सात महीने पहले ही यह फॉर्म जारी हो गए हैं। आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म एक और चार को अधिसूचित कर दिया है। इस फॉर्म को 50 लाख रुपये तक की कुल सालाना आय वाले व्यक्ति और इकाइयां भरते हैं।
बताया जा रहा है कि सरकार देश में लगातार कैश के लेनदेन को बढ़ावा नहीं देना चाहती है। ऐसे में एक दिन में 2 लाख रुपए तक ही कैश लेने की लिमिट को तय किया गया है। देशभर में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब आईटीआर फॉर्म में भी इसका प्रावधान किया गया है। इसमें आपको चालू वित्त वर्ष में लेनदेन में मौजूद सभी बैंक अकाउंट की जानकारी देनी पड़ेगी। इसके साथ आपको बैंक अकाउंट के टाइप की सूचना भी देनी होगी।
नए साल पर पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड..
उत्तराखंड: प्रदेश में नए साल पर मौसम का मिजाज बदलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बारिश और बर्फबारी होने के कारण प्रदेश में ठंड में इजाफा होगा। नए साल के जश्न के लिए प्रदेश में देशभर से सैलानी आ रहे हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल में प्रदेश भर के मौसम का मिजाज बदलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि आने वाले कुछ दिनों में मौसम करवट लेगा। नए साल पर पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। जबकि इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलगा। शीतलहर चलने से प्रदेश भर में ठंड बढ़ेगी और तापमान में भी गिावट दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि 31 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके कारण नए साल की शुरुआत में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में नमी बननी शुरू हो गई है। दिन का तापमान भी अब इस वजह से कम होने लगा है।
अब सर्दियों की छुट्टियों में भी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की कराई जाएगी तैयारी..
उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में एक जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, लेकिन इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से विंटर कैंप आयोजित होंगे। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया कि एक से 14 जनवरी तक विंटर कैंप का आयोजन छात्रहित में लिया गया है। इससे बोर्ड परीक्षाफल में सुधार होगा। ऐसे हर स्कूल में जहां वर्चुअल कक्षाएं स्थापित हैं। इस अवधि में कक्षाएं खुली रहेंगी।
जिनमें 12वीं के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय पढ़ाया जाएगा, जबकि 10वीं के विद्यार्थियों के विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के प्रश्नपत्र विशेषज्ञों के सहयोग से हल कराए जाएंगे। ऐसे शिक्षकों को छुट्टी में किए गए कार्य के बदले नियमानुसार अवकाश दिया जाएगा। स्थान की उपलब्धता को देखते हुए अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इसमें प्रतिभाग का अवसर दिया जा सकता है।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी पुष्पांजलि..
देश-विदेश: देश में आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सदैव अटल स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवन भर राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रत्रोत बना रहेगा। वही गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंत पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहां एक ओर उन्होनें परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
