चंपावत जिले में इस मामले में शिक्षक को किया निलंबित..
उत्तराखंड: चंपावत जिले में एक स्कूल के शौचालय की छत गिरने के मामले में शासन की कार्रवाई लगातार जारी है। छात्र की मौत पर जहां सीएम धामी ने मुआवजे और मेजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए। वहीं मामले में अब शिक्षा डीईओ ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के शिक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शौचालय की छत गिरने से हुई छात्र की मौत के मामले में पाटी विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडा के सहायक अध्यापक दिवाराम को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच में इसकी लापरवाही उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिक्षक को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में संबंद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि इंटरवल में जब बच्चे खेल रहे थे, तब शिक्षक विद्यालय के अंदर बैठा हुआ था। मौके पर मौजूद शिक्षक ने बच्चों की चीख पुकार सुनने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया। इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक देवराम को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बुधवार को मौनकांडा विद्यालय में जीर्ण शीर्ण शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मृत्यु हो गई थी तथा पांच छात्र घायल हो गए थे। जिलाधिकारी ने सीईओ आरसी पुरोहित को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग की जांच में विद्यालय के सहायक अध्यापक देवराम की लापरवाही सामने आई।
आउटसोर्स कंपनी द्वारा अजय कोठियाल को मिली चौकीदार की नौकरी..
उत्तराखंड: आउटसोर्स कंपनी द्वारा बेरोजगारों के साथ किस तरह से छलावा किया जा रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण आप देख लीजिये। आपको बता दे कि आज सचिवालय में अजय कोठियाल नियुक्ति लेने पहुंच गए। उत्तराखण्ड में आउटसोर्सिंग एजेंसियों से धड़ल्ले से अवैध नियुक्ति चल रही हैं। इसका खुलासा करने के लिए कर्नल अजय कोठियाल ने गजब का तरीका अपनाया।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क़वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए एप्लाई किया, तो उनको भी कम्पनी ने चौकीदार की नौकरी दे दी। इसके लिए उन्होंने कम्पनी को 25 हजार रुपये चुकाए। ये पैसे निर्मल सेवा समिति के खाते में जमा किये गए। करनल कोठियाल बेरोजगारों के साथ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे। कर्नल कोठियाल का कहना हैं कि बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है और उनसे उनका हक छीना जा रहा है।
आउटसोर्स कंपनी ने कर्नल कोठियाल को चंपावत में गार्ड की नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर भेजा है। उन्होंने कहा कि मुझे चौकीदार की नौकरी दी है, अब में युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनूंगा। कर्नल ने कहा कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशन खोरी और अवैध पैसा वसूला जा रहा है। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी स्कैम के बाद आप ने बीजेपी सरकार में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अवैध वसूली का खुलासा किया है।