पाकिस्तान में भी शुरू हो गई शहनाज गिल की चर्चा..
देश-विदेश: शहनाज गिल दिन-ब-दिन मशहूर होती जा रही हैं। अभिनेत्री की तस्वीरें और वीडियोज दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। उनके ग्लैमरस फोटोशूट तो देखने लायक होते हैं। शहनाज गिल फैंस के बीच खूब पसंद की जाती हैं। पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों देश से लेकर विदेश तक में छाई हुई हैं। खास बात ये है कि शहनाज गिल अब पाकिस्तान में भी पॉपुलर हो गई हैं। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले शहनाज दिल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
इस वीडियो में वह सैलून के बाहर खड़े पैपराजी से मजाक-मजाक में कहती हैं कि, उनकी वजह से उनके 1 हजार खर्च हो गए, क्योंकि उन्हें स्ट्रेटनिंग करानी पड़ी। बस फिर क्या था अभिनेत्री के इस मासूम अंदाज ने न सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया बल्कि पाकिस्तान की एक्ट्रेस याशमा गिल ने भी उनके वीडियो पर कमेंट कर दिया।
पाकिस्तान की एक्ट्रेस याशमा गिल के कमेंट करते ही पाकिस्तानी वेबसाइट पर शहनाज गिल की चर्चा होने लगी। पाकिस्तानी वेबसाइट पर भी लोग शहनाज के बारे में बातें करने लगे और उन पर प्यार बरसाने लगे। पाक एक्ट्रेस याशमा ने शहनाज के वीडियो को लेकर जो रिएक्शन दिया था उसे हेडिंग के साथ पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था।
शहनाज गिल इन दिनों सलमान खान के साथ अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में आयुष शर्मा और पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फैमिली ड्रामा फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और फरहाद सामजी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
कोलकाता की महिला ने पाकिस्तान में प्रेमी से की शादी, भारतीय पति ने पढ़वा दिया पत्नी का निकाह..
देश-विदेश: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गए जत्थे के साथ गई कोलकाता की महिला ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। महिला ने अपने पति की अनुमति से प्रेमी के साथ पुलिस की मौजूदगी में लाहौर की मस्जिद में निकाह किया। इससे पहले महिला ने वहां इस्लाम धर्म कबूल किया। महिला और उसका पहला पति दोनों ही मूक बधिर हैं। महिला का दूसरा पति मूक बधिर है। हालांकि शादी के बाद पाकिस्तान सरकार द्वारा वहां रहने की मंजूरी नहीं दिए जाने पर महिला अपने भारतीय पति के साथ वाघा-अटारी सरहद के रास्ते वापस कोलकाता लौट गई।
जानकारी के अनुसार कोलकाता की रहने वाली महिला का जन्म लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुआ। वह 17 नवंबर को अटारी के रास्ते सीमा पार कर पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए जत्थे के साथ गई थी। 23 नवंबर को जब जत्था लाहौर पहुंचा, तो महिला वहां के मोहम्मद इमरान के पास पहुंच गई। उसने दस्तावेज तैयार करवाए और 24 नवंबर को इमरान के साथ लाहौर में शादी कर ली। शादी से पहले उसने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम प्रवीण सुल्ताना रखा।
शादी के बाद इस महिला और उसके पाकिस्तानी पति ने लाहौर की अदालत में अपील दायर करते हुए महिला के पाकिस्तान में रहने की इजाजत मांगी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। जिसके बाद यह महिला अपने भारतीय पति के साथ लौट आई। यहां पहुंचने के बाद उसने पाकिस्तान का वीजा अप्लाई करने के संकेत दिए।
आपको बता दे कि कोलकाता की रहने वाली महिला दो साल पहले सोशल मीडिया पर इमरान के संपर्क में आई। दोनों चैटिंग करने लगे और दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद से ही वह पाकिस्तान जाने का प्रयास कर रही थी। 17 नवंबर को जत्थे के साथ वह पाकिस्तान जाने में सफल हो गई। यह पहला मामला नहीं जिसमें भारतीय महिला ने पाकिस्तान के युवक से शादी की है।
सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को लग सकता है झटका, रिजवान-मलिक ने नहीं किया अभ्यास
रिजवान-मलिक के खेलने पर संदेह..
देश-विदेश: आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई में होंने वाले इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान को झटका लग सकता है। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक फिट नहीं हैं। यह दोनों खिलाड़ी हल्के फ्लू से पीड़ित हैं और बुधवार को इन्होंने टीम प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया। इस तरह सेमीफाइनल मुकाबले इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
जानकारी अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने बुधवार को ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया। इस दौरान उनकी कोरोना जांच भी हुई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव रही। टीम ने टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की नियमित जांच की मंजूरी दी है। यह आईसीसी की नीति का हिस्सा है कि टीमों को जितनी बार संभव हो परीक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
हल्के फ्लू से पीड़ित हैं दोनों खिलाड़ी..
आपको बता दे कि जब दोनों खिलाड़ी बुधवार को सुबह जागे उन्हें हल्के फ्लू और बुखार की शिकायत थी। जिसके चलते उन्हें अभ्यास में देरी करने की सलाह दी गई, लेकिन बाद में दोनों खिलाड़ियों से अभ्साय नहीं करने को कहा गया।
पाकिस्तान की बढ़ेंगी मुश्किलें..
आपको बता दे कि आईसीसी टी-20 विश्व कप में इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप में पांच मैचों की सभी पारियों में 214 रन बनाए हैं। जबिक, शोएब मलिक 5 मैचों की तीन पारियों में 99 रन बनाने में सफल रहे हैं।
बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी ने कई टीमों के बॉलिंग आक्रमण की धज्जियां उड़ाई हैं। अगर इस मुकाबले में रिजवान और मलिक नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह सरफराज अहमद और हैदर अली को टीम में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान टीम का इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा है और वह एक भी मैच नहीं हारी है।
इमरान खान को झटका देने की तैयारी में बाजवा..
देश-विदेश: पाकिस्तान में आइएसआइ प्रमुख की नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले पर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान आमने-सामने आ गए हैं। अब नई जानकारी यह सामने आ रही है कि सेना प्रमुख बाजवा ने पीएम इमरान को सूचित किए बिना सोमवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के मुख्यालय का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद के साथ गुप्त बैठक की है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा और अफगानिस्तान में चल रही स्थिति पर चर्चा हुई है, हालांकि पूरी बात निकलकर अब तक सामने नहीं आई है। वहीं इस बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि कहीं बाजवा कोई नई चाल तो नहीं चल रहे।
बताया तो यह जा रहा है कि बाजवा के इस कदम से इमरान की कुर्सी कहीं खतरे में न पड़ जाए। कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर सेना और आईएसआई एक साथ हो जाए तो फिर यहां की सरकार के लिए संकट की घड़ी आ सकती है।
जानिए क्या है विवाद..
अगले ISI प्रमुख की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच यह बैठक अहम मानी जा रही है। सेना ने छह अक्टूबर को घोषणा की थी कि मौजूदा आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हमीद को पेशावर कोर कमांडर बनाया गया है,
जबकि उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को नियुक्त किया गया है। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने तब से लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम की नियुक्ति की आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है, जिसके बाद से ही सरकार और सेना के बीच संबंधों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
आईएसआई चीफ के लिए तीन नामों की सूची सौंपी गई..
पाकिस्तान में नए आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर सेना प्रमुख बाजवा से गतिरोधों के बीच पाक प्रधानमंत्री कार्यालय को आईएसआई चीफ के लिए तीन नामों की सूची मिली है। जिसमें से एक नाम पर पीएम इमरान खान मुहर लगा सकते हैं।
नई परंपरा शुरू कर रहे हैं इमरान..
प्रधानमंत्री इमरान खान अब अपनी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की शक्लो सूरत बदलने जा रहे हैं। अभी तक आईएसआई के मुखिया यानी डायरेक्टर जनरल (डीजी) की नियुक्ति परंपरागत तौर पर उन तीन नामों में से एक का होता था, जो इस पद से विदा लेने वाले डीजी ही प्रस्तावित करते थे।
लेकिन अब प्रधानमंत्री इमरान खान इस पद के लिए बाकायदा इंटरव्यू लेकर नया डीजी नियुक्त करने जा रहे हैं। इस पद के दावेदारों का एक जटिल इंटरव्यू लेकर इमरान खान और चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ यानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, इनमें से किसी एक को चुनेंगे। जल्दी ही आईएसआई के नए मुखिया का चयन कर लिया जाएगा।