पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई। पीएम मोदी ने सिल्कयारा सुरंग से सफल बचाव के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए उत्तराखंड के सीएम की पीठ थपथपाई। पीएम मोदी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू के लिए उत्तराखंड सरकार सहित सभी का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आएगा..
मंच से अपने संबोधन के अंत में आखिरकार पीएम मोदी ने उस कहावत का जिक्र कर ही दिया जो उत्तराखंड के लिए अक्सर कही जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए कहा जाता है कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम नहीं आता है। जाहिर है कि पीएम को उत्तराखंड के बारे में पूरा होमवर्क करे आए थे। पीएम ने इसके साथ ही साफ कर दिया कि उत्तराखंड के विकास के प्रति वो पूरी तरह से तैयार हैं। पीएम ने कहा कि, मोदी ने ठाना है कि अब पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी दोनों ही पहाड़ के काम आएगा। आपको बता दें कि पीएम पहले भी उत्तराखंड के विकास को लेकर अपनी इच्छा इंगित कर चुके हैं। उन्होंने अपने केदारनाथ दौरे पर कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
पीएम मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार सर्वांगीण विकास की दिशा में ले रही महत्वपूर्ण निर्णय- सीएम धामी..
उत्तराखंड: सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय, श्रीनगर के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की सभी को शुभाकामना दी। उन्होंने हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा का स्मरण करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय उनकी विकासवादी सोच का परिणाम है। विश्वविद्यालय पिछले पांच दशकों से स्व. बहुगुणा जी के विकास के सपने को साकार करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पचास वर्षों से विश्वविद्यालय अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहा है, इसी का परिणाम है कि 2009 में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता मिली।
सीएम धामी का कहना हैं कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित किए गए विभिन्न रिकॉर्ड विश्वविद्यालय के कुशल नेतृत्व और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है। विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को कृषि, मोटे अनाज के उत्पादन, पर्यावरण, आर्थिकी, संस्कृति, स्थानीय भाषा, के क्षेत्र में कुशल एवं जागरूक भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रयास कुछ मामलों में अत्यंत विशेष हैं। लगभग 13 हजार फुट की ऊँचाई पर स्थित तुंगनाथ में यह विश्वविद्यालय अपने अथक प्रयासों से एक शोध विस्तारण केन्द्र को संचालित कर रहा है, जिसके अन्तर्गत उच्च हिमालयी दुर्लभ प्रजाति के अनेक औषधीय तथा सगंध पादपों पर शोध किया जाता है। यह कार्य शोध, आयुर्वेद एवं चिकित्सा के साथ ही यहां की आर्थिकी के विकास में भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने विशिष्ट प्रयासों से जनसामान्य के लिए इस क्षेत्र की धरोहरों को संग्रहित, संरक्षित एवं प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक पुरातात्त्विक संग्रहालय की स्थापना भी की है, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व न केवल हमारी शक्ति और ज्ञान परंपरा से परिचित हो रहा है बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में हमारा अनुसरण करने को भी तत्पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ’‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘’ के स्वप्न को साकार करने हेतु उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है। देहरादून में सांइस सिटी का निर्माण, हल्द्वानी में देश के पहले एस्ट्रो पार्क का निर्माण, अल्मोड़ा में सांइस सेंटर का निर्माण इसके कुछ विशिष्ट उदाहरण हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार भी प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।
पीएम मोदी ने दी देशवासियों को देव दीपावली शुभकामनाएं..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु नानक देव की जयंती और देव दीपावली की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने कहा श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आदे बढ़ाने पर उनका जोर दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देता है। इसी के साथ उन्होनें देव दीपावली की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने पोस्ट पर लिखा- श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए।
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरा को लेकर तैयारी शुरू..
उत्तराखंड: आगामी 11 और 12 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ दौरे पर आ सकते है। इसको लेकर उच्च हिमालय में तैयारियां तेज हो चुकी हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने वाले पर्यटकों को इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने का भी निर्णय लिया जा रहा है। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर 11 अक्टूबर को आएंगे। दो दिवसीय दौरे में पीएम आदि कैलाश दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा का भी संदेश देंगे। इस साइट सीन स्थल पर पहुंचकर यात्री सीधे कैलास मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे। पीएम मोदी 11 अक्टूबर को धारचूला अनुमंडल में व्यास घाटी के गुंजी हेलीपैड पर आएंगे और वहां से 36 किलोमीटर दूर जोलिंगकोंग में शिव मंदिर में पूजा करेंगे। पीएम अपने भ्रमण के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ नगर के एसएस वल्दिया स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि वहीं, कोविड के बाद से ही चीन अधिकृत तिब्बत तक होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा भी स्थगित है। ऐसे में पीएम एक साथ धारचूला में धर्म ध्वजा के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे। ये यात्रा महत्वपूर्ण होने वाली है। प्रधानमंत्री के मंदिर और आदि कैलाश व्यू प्वाइंट में करीब एक घंटा रहने की संभावना है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सभी कामों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में हुई विशेष पूजा..
उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज देवभूमि उत्तराखंड में सुबह चारों धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में विशेष पूजा अर्चना की गई। सीएम धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर में यज्ञ-हवन किया गया। पीएम के जन्मदिन पर पूजा कर उनकी आरोग्यता, दीर्घायु और देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
पंचबद्री और पंच केदार में भी की गई पूजा..
पीएम मोदी के बर्थडे के अवसर पर पंचबद्री और पंचकेदार के साथ उत्तराखंड के कई मंदिरों में पूजा कर पीएम के लिए आरोग्य, दीर्घायु और यश की कामना की। भाजपा कार्यर्ताओं ने प्रदेशभर में 2,799 शक्ति केंद्रों पर हवन करवाया गया।
सीएम धामी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं..
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी के आरोग्य के लिए भगवान बद्रीविशाल से कामना की है।
PM मोदी कल उत्तराखंड को देंगे बड़ीं सौगात, इस योजना का करेंगे शिलान्यास..
उत्तराखंड: पीएम मोदी कल उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। योजना के तहत प्रदेश के इन स्टेशनों की काया बदलेगी तो वहीं लोगों को सुविधाएं भी मिलेगी। शासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल है। जिसमें तीन उत्तराखंड के स्टेशन भी शामिल है। जिसमें हर्रावाला रेलवे स्टेशन ,रुड़की रेलवे स्टेशन,लालकुआं रेलवे स्टेशन शामिल है। सुबह साढ़े नौ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। छह अगस्त को ग्यारह बजे प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे।
बताया जा रहा है कि योजना के तहत स्टेशन का वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल समेत यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा योजना में इमारत में सुधार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान समेत ट्रेक लाइन का विस्तार किया जाएगा।
इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी..
बता दे कि तीन स्टेशनों के शिलान्यास समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने तीनों रेलवे स्टेशनों के सफल कार्यक्रम के लिए हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास के लिए शमशेर सिंह पुंडीर को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। जबकि रुड़की रेलवे स्टेशन के इस शिलान्यास कार्यक्रम के लिए डॉक्टर जयपाल सिंह रेलवे कोऑर्डिनेटर पीयूष पाठक के साथ सामंजस्य करते हुए इस रेलवे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम को देखेंगे।
ये लोग रहेंगे शामिल..
वहीं लालकुआं रेलवे स्टेशन के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। जो रेलवे के कोऑर्डिनेटर एडीआरएम राजीव अग्रवाल के साथ समाजस्य बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। वही हर्रावाला रेलवे स्टेशन में रेलवे के अमित शर्मा सीनियर डीएफएम कार्यक्रम को देखेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन को उत्तराखंड के चावल किए भेंट..
उत्तराखंड: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ डिनर किया। इस दौरान उन्होनें उन्हें खास उपहार भेंट किए। जिसमें ग्रीन डायमंड, भगवान गणेश की प्रतिमा, चांदी का दीया और दस दानम, उत्तराखंड के लंबे चावल समेत कई उपहार भेंट किए।
भारत के पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मुलाकात के दौरान ख़ास बॉक्स भेंट किया है। इस बॉक्स में दस दान राशि हैं। जिनमें गौदान (गाय का दान), भूदान (भूमि का दान), तिलदान (तिल के बीज का दान),राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्यदान (चांदी का दान), लवंदन (नमक का दान), बॉक्स में गणेश जी की मूर्ति है, एक दीया (तेल का दीपक), डिब्बे में पंजाब का घी है, झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा, उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र का गुड़ है।
जिल बाइडन को किया ग्रीन डायमंड भेंट..
वहीं पीएम मोदी ने अमेरिका की फस्र्ट लेडी जिल बाइडन को उपहार में ग्रीन डायमंड भेंट किया है। इस डायमंड को लैब में तैयार किया गया है। यह डायमंड इको फ्रेंडली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जिल बाइडन को पेपर मेशी भी गिफ्ट किया है। यह एक बॉक्स है जिसमें हीरा रखा जाता है। इसे कार-ए-कलमदानी के तौर पर जाना जाता है।
उत्तराखंड के लंबे चावल किए भेंट..
वहीं पीएम मोदी ने इस खास उपहार में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को उत्तराखंड के लंबे चावल भेंट किए हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रकट किया और इसे अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड और यहां की पहचान को स्थान देने के लिए प्रत्येक उत्तराखंड वासी की तरफ से गौरवपूर्ण पल बताया है।
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी।
इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने जा रही है। ट्रेन शुरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। वंदे भारत भारत के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना हैं कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है। हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है।
उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है। मेरा विश्वास है कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा। इससे पहले, इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह रेलवे का स्वर्णिम युग है। स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन यहां से चलने जा रही है। जल्द ही दुर्गम इलाकों में भी ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहाड़ के लिए यह सब सपना था। जल्द ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ट्रेन चलेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की।
वहीं, उद्घाटन के बाद रेल मंत्री ट्रेन से हरिद्वार तक जाएंगे। वहीं, उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की। उधर, ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन..
यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। वंदे भारत देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। हालांकि, शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाया जाता है। जबकि, यह ट्रेन आनंद विहार तक ही जाएगी।
पीएम मोदी ने बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक, सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की होगी समीक्षा..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह युद्ध प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पीएम इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वहां से देश के लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा होगी। गौरतलब है, सूडान में सेना व रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच जारी गृहयुद्ध को लेकर मंगलवार देर शाम को दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन बहुत जल्द यह युद्धविराम टूट गया। बुधवार को पांचवें दिन तक देश में डब्ल्यूएचओ ने 270 मौतों की बात कही जबकि 2,600 से ज्यादा घायल बताए थे।
इस बीच, वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत पूरे मामले पर करीबी नजर रखे हुए है और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई व सऊदी अरब से वार्ता कर समन्वय शुरू कर दिया है। गोलाबारी व हवाई हमलों ने राजधानी खारतूम और नील नदी के ओमडुरमैन शहर को हिलाकर रख दिया है। देश में किसी अनजान जगह पर 31 भारतीयों के फंसे होने की खबरें भी हैं।
भारतीयों की सुरक्षा पर जयशंकर ने चार देशों से चर्चा के बाद ट्वीट किया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया, जो हमारे संपर्क में हैं। उन्हें सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान व ब्रिटेन-अमेरिका से भी व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन मिला है।
हालात बेकाबू, शवों की सही गिनती तक नहीं..हताहतों की निगरानी करने वाले सूडान डॉक्टर्स सिंडिकेट ने कहा कि यहां सैकड़ों लोग मारे गए हैं। कई शव सड़कों पर पड़े हैं लेकिन उन तक पहुंच न बन पाने के कारण सही गिनती नहीं हो रही।
इस दिन उत्तराखंड आ सकते है पीएम मोदी और जेपी नड्डा..
उत्तराखंड: प्रदेश में धामी सरकार का 23 मार्च को एक साल पूर्ण होने वाला है। इस मौके पर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा विधायकों की क्लास लेने आ सकते है। बताया जा रहा हैकि उत्तराखंड बीजेपी अपने तमाम कार्यक्रमों की तैयारी कर रही है। तो वहीं खबर है कि इसके लिए विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। आपको बता दे कि प्रदेश में भाजपा के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 23 मार्च को पूरा होगा।
जिसके लिए बीजेपी ने भव्य स्तर पर जश्न मनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए विधायकों को तैयार किया जा रहा। इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। इसके समापन समारोह पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रह सकते है। साथ ही आगामी 23 मार्च को भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन व्यापक रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।
आगामी पखवाड़ा में व्यापक रूप से विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसके उपरांत प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी देने वाले 15 लाख से अधिक पत्रकों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना हैं कि इन कार्यक्रमों में बहुउद्देश्यीय शिविरों में सहभागिता और प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी पत्रकों के माध्यम से घर घर पहुंचाई जाएगी। इसी क्रम में सभी शक्ति केंद्रों की इकाइयों का गठन किया जा रहा है इसके बाद आगामी 31 मार्च तक बूथ टोली का गठन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर दी जाएगी।