भारत करेगा यूनेस्को की इस समिति की अध्यक्षता, दिल्ली में होगी बैठक..
देश-विदेश: भारत पहली बार यूनेस्को की वैश्विक धरोहर समिति की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा। यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। भारत 21 से 31 जुलाई तक इस समिति की अध्यक्षता करेगा। वैश्विक धरोहर समिति की बैठक वर्ष में एक बार होती है। यह समिति वैश्विक धरोहर सम्मेलन के कार्यन्वय को देखती है। राष्ट्रों के अनुरोध पर वित्तीय सहायता आवंटित करती है। किसी देश की संपत्ति को वैश्विक धरोहर सूची में शामिल किया जाना है या नहीं, इसमें इस समिति का अंतिम फैसला होता है। यह अंकित संपत्तियों के संरक्षण की स्थिति पर रिपोर्टों की जांच करता है और साथ ही संपत्तियों का उचित प्रबंधन नहीं होने पर कार्रवाई भी करता है। वैश्विक धरोहर सूची में संपतति को शामिल करने और हटाने का फैसला भी यही लेती है।
रिचार्ज कराने पर अब Google Pay भी वसूलेगा एक्स्ट्रा चार्ज..
देश-विदेश: भारत में गूगल पे इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है। अब गूगल पे मोबाइल रिचार्ज करने पर अलग से पैसे लेने वाला है। कई यूजर्स ने दावा किया है कि गूगल पे ने कन्वीनियंस फीस के नाम पर पैसे लेना शुरु कर दिया है। अभी तक गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर अलग से पैसे नहीं देते होते थे लेकिन अब देने पड़ेगे। गूगल ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका दावा किया है। आपको बता दें कि फोनपे और पेटीएम पहले से ही मोबाइल रिचार्ज के लिए एक्सट्रा चार्ज वसूल रहे हैं। अब गूगल भी ऐसा करने वाला है। हालांकि गूगल पे ने कहा था कि वो हमेशा मोबाइल रिचार्ज फ्री रखेगा। जानकारी के अनुसार 100 रुपये या इससे कम के रिचार्ड पर कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा। 200-300 रुपये तक के लिए 2 रुपये और इससे अधिक के रिचार्ड के लिए 3 रूपये कन्वीनियंस फीस के रूप मे देना होगा। पोटीएम और फोन पे भी इसी तरह का शुल्क वसूलते हैं।
भारत में कई जगहों पर होगी बारिश, 27 नवंबर से बदलेगा मौसम..
उत्तराखंड: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। एक्यूआई अभी भी लगातार 400 के आसपास बना हुआ है। पिछले दो दिनों में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला है। दिल्ली के कुल 2 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर को उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में मौसम बदलेगा। इससे 27- 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली- एनसीआर में 24 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद से बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। 23 से 26 नवंबर के दौरान सुबह के समय धुंध देखने को मिलेगी। दिल्ली में 27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश या बूंदाबादी हो सकती है। वहीं 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तप पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलेगा। वहीं 24-27 नवंबर के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गुजरात, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
भारत में पहली बार मलेरिया के वायरस में मिला नया म्यूटेशन..
53 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से हुआ खुलासा..
देश-विदेश: भारत में पहली बार वैज्ञानिकों को मलेरिया संक्रमण के नए म्यूटेशन का पता चला है। आशंका जताई जा रही है कि यह मरीजों में दवा प्रतिरोध की वजह से हो सकता है। भारतीय मरीजों में मिलने वाला यह बदलाव दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीकी देशों की तुलना में एकदम नया है।
शोधकर्ताओं ने यहां तक कहा है कि भारत में मलेरिया परजीवी की अपनी एक अनूठी आबादी है। ड्रग्स एंड ड्रग रेजिस्टेंस में प्रकाशित अध्ययन पुणे स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), कोलकाता स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, विद्यासागर विश्वविद्यालय और पुणे के ही सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है। इसमें 53 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, जिसमें वायरस की आनुवंशिक संरचना और नए म्यूटेशन का पता चला है।
विशेष परजीवी मार्कर की पहचान हुई..
शोधकर्ताओं का कहना है कि अध्ययन से भारत में मलेरिया के विशेष परजीवी मार्कर की पहचान हुई है, जिसका मुख्य कारण दवा प्रतिरोध हो सकता है। इससे रोगियों के उपचार में काफी मदद मिल सकती है। साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 2030 तक मलेरिया से मुक्ति पाने के लक्ष्य को सफल बनाने में मदद मिलेगी। अध्ययन में प्रमुख शोधकर्ता डॉ. कृष्णपाल करमोदिया का कहना हैं कि यह भारत का पहला बड़े पैमाने पर किया गया अध्ययन है, जो भारतीय आबादी में मलेरिया परजीवी की अनूठी आबादी होने की पुष्टि कर रहा है। इस अध्ययन के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मरीजों के सैंपल एकत्रित करने के बाद आईआईएसईआर की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग की गई।
भारत में स्थिति..
प्लाज्मोडियम परजीवी के कारण होने वाला रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। मरीज के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करता है। बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द एवं थकान जैसे लक्षण महसूस होते हैं।
विश्व मलेरिया रिपोर्ट वर्ष 2022 के अनुसार, 2015-2022 के दौरान भारत में मलेरिया के मामलों में 85.1% की गिरावट और मौतों में 83.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की।
भारत में मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की नौ प्रजातियां हैं।
अभी तक मलेरिया का टीका नहीं आया है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक कंपनी टीका खोज में लगी हुई हैं।
भारत में 230 दिन के उच्चतम स्तर पर कोरोना के आंकड़े..
सक्रिय मामले 44 हजार के पार..
देश-विदेश: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है।
देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है। भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
सात दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। मंगलवार को एक दिन के अंदर सात हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो कि 223 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है। अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
क्या यह चौथी लहर की आहट है..
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर के निदेशक डॉ. रजनीकांत से हमने यही सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘अभी चौथी लहर की कोई आहट नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
इसलिए डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है। प्रिवेंशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। डॉ. रजनीकांत का कहना हैं कि ‘हर किसी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अगर किसी में कोई लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत जांच करवाना चाहिए। इसके अलावा लक्षण मिलने पर मास्क जरूर पहनें।
कैप्टन अमेरिका के अगले पार्ट में नजर आएंगे ये दिग्गज अभिनेता..
देश-विदेश: हॉलीवुड की फिल्मों का भारत में अलग की क्रेज देखने को मिलता है और जब बात मार्वल की आती है, तो इसकी बात ही अलग है। सुपरपावर से भरी इस दुनिया को जानने वाले दर्शकों को मार्वल की हर नई फिल्म का इंतजार रहता है और वह पुरानी फिल्मों को भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस बीच अब सबकी नजर ‘कैप्टन अमेरिका: न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ पर बनी हुई है, जो साल 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और दर्शकों के इसी उत्साह को बढ़ाते हुए मार्वल ने फिल्म के नए कैरेक्टर का एलान कर दिया है।
आपको बता दे कि अनुभवी अमेरिकी अभिनेता हैरिसन फोर्ड मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल होने वाले नवीनतम स्टार बन गए हैं। उन्होंने विलियम हर्ट को रिप्लेस किया है। हैरिसन फोर्ड एंथनी मैकी अभिनीत फिल्म ‘अमेरिका: न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ में थैडियस ‘थंडरबोल्ट’ रॉस की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में हैरिसन फोर्ड विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, एक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि हैरिसन फोर्ड ‘कैप्टन अमेरिका 4’ में तो नजर आएंगे।
लेकिन वह इस फिल्म के बाद मार्वल की जो नई फिल्म रिलीज होगी, उसमें अभिनेता का कोई किरदार नहीं होगा। बता दें कि जूलियस ओना द्वारा निर्देशित ‘कैप्टन अमेरिका 4’ फिल्म में ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर’ सीरीज के बाद होने वाली घटनाओं को दिखाया जाएगा।
विलियम हर्ट ने पहली बार रॉस की भूमिका 2008 में मार्वल स्टूडियोज की दूसरी फीचर फिल्म में निभाई थी। ‘द इनक्रेडिबल हल्क’ में वह एक अमेरिकी सेना के जनरल के रूप में थे, जो वैज्ञानिक ब्रूस बैनर (तब एडवर्ड नॉर्टन द्वारा निभाई गई) को हल्क में बदलने में सहायक थे। इसके बाद यह किरदार साल 2016 के ‘कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर’ में राज्य सचिव के रूप में फिर से दिखाई दिया, जिसे एवेंजर्स के कार्यों को कम करने के लिए सोकोविया समझौते को लागू करने का काम सौंपा गया था।
कोरोना से राहत की ओर जा रहा भारत, लेकिन इन राज्यों में डरा रहे हैं आंकड़े..
देश-विदेश: देश में पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि शनिवार सुबह सात बजे तक 219.27 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,430 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 बढ़कर 26618 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,378 है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।
बता दे कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528874 तक पहुंच गई है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में भी छह सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1977712 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 154 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2759 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7975667 हो गयी है और इस दौरान चार मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 148371 हो गया है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 51 मामले बढ़कर 2950 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023300 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से एक मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 40292 हो गयी है। हरियाणा में कोरोना महामारी के 14 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 237 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1044543 हो गया है और मृतकों की संख्या 10709 है।
पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए जीता छठा स्वर्ण..
देश-विदेश: भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया। 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया। वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 किलो वजन उठाया। अपने आखिरी अटैम्प्ट में सुधीर 217 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे। 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग (दिव्यांग एथलीट्स की वेटलिफ्टिंग) में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। यह भारत के लिए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में छठा स्वर्ण पदक है। इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, जेरेमी लालनिरुंगा और अचिंता शेउली स्वर्ण जीत चुके हैं। वहीं, महिला लॉन बॉल टीम और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक भारत ने कुल 20 पदक जीते हैं, जिसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर है। सातवें दिन भारत के लिए सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने रजत पदक जीता। बॉक्सिंग में अमित पंघाल, जैस्मिन, सागर अहलावत और रोहित टोकस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और चारों ने अपना पदक पक्का कर लिया है।
भारत के पदक विजेता
6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पैरा-पावरलिफ्टिंग)
7 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर
भारत-बांग्लादेश बस सेवा दो साल बाद फिर शुरू..
देश-विदेश: कोरोना महामारी के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच दो साल से बंद पड़ी बस सेवा आज से फिर शुरू हो गई। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले 29 मई को दोनों देशों के बीच रेल सेवा फिर से शुरू की गई थी। ट्रेन सेवा मार्च 2020 से कोरोना 19 के चलते निलंबित कर दी गई थी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो ट्रेनें चलती हैं। एक बंधन एक्सप्रेस कोलकाता और खुलना के बीच तो दूसरी मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता को ढाका से जोड़ती है।
बस सेवा पुन: शुरू होने के मौके पर ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया ‘भारत-बांग्लादेश क्रॉस-बॉर्डर बस सेवाओं की बहाली हो गई है। अगरतला-अखौरा और हरिदासपुर-बेनापोल के माध्यम से भारत-बांग्लादेश बस सेवाएं फिर से शुरू हुईं। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को आज सुबह ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसका मकसद सस्ती और जन-केंद्रित आवाजाही को बढ़ावा देना है।
आपको बता दे कि बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीआरटीसी) के अध्यक्ष ताज़ुल इस्लाम ने गुरुवार को बस फिर शुरू किए जाने की पुष्टि की थी। पहली बस ढाका की मोतीझील से शुक्रवार सुबह 7:00 बजे रवाना होगी। बीआरटीसी के अधिकारी का कहना हैं कि पांचवें रूट से बस संचालन शुरू करने पर भी चर्चा चल रही है।
टेस्ला की भारत में एंट्री पर मस्क ने तोड़ी चुप्पी..
देश-विदेश: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जारी हैं। अब कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने देश में प्लांट लगाने में हो रही देरी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मस्क का कहना हैं कि आखिर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकन उनकी क्या तैयारी है और उन्होंने अपने कदम पीछे क्यों खींचे हैं। आपको बता दे कि एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके ट्वीट लगातार सुर्खियों में रहते हैं। अब ट्विटर पर एक यूजर के द्वारा टेस्ला के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी भी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापति नहीं करेगी, जहां पर हमें पहले ही कार बेचने और सर्विस मुहैया कराने की इजाजत नहीं मिलेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार एलन मस्क को भारत में टेस्ला के प्लांट लगाने का न्यौता दे रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है, तो कोई सरकार को समस्या नहीं है, लेकिन उसे चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए। जबकि मस्क देश में पहले कारों की बिक्री और बाद में प्लांट लगाने की बात कर रहे हैं। एलन मस्क पहले भी ट्विटर के जरिए भारत में इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की एंट्री में देरी को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। अरबपति कारोबारी ने बीते दिनों भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी समेत अन्य परेशानियों का सामना करने की बात कही थी। 16 जनवरी को किए गए ट्वीट में उन्होंने भारत में अपनी कार लॉन्च न कर पाने की वजह बताते हुए कहा था कि कंपनी फिलहाल भारत सरकार के साथ काफी चुनौतियों पर काम कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह सरकार से विभिन्न मुद्दे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।