माइकल जैक्सन की बायोपिक के मुख्य अभिनेता का एलान..
जाफर निभाएंगे किंग ऑफ पॉप की भूमिका..
देश-विदेश: अपने गानों पर पूरी दुनिया को नचाने वाले मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। डांसिंग और सिंगिंग के सरताज रहे जैक्सन को दुनिया उनके गुणों के कारण आए दिन याद करती है। ऐसे में अगर आपको बता दिया जाए कि इस महान शख्सियत की जिंदगी को बड़े पर्दे तक लाने की तैयारी की जा रही है, तो हमें यकीन है कि आपके चेहरे खिल उठेंगे। जी हां, माइकल जैक्सन के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है और अब माइकल की इस बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने वाले मुख्य अभिनेता के नाम का भी खुलासा हो गया है।
आपको बता दे कि ‘किंग ऑफ पॉप’ कहे जाने वाले माइकल जैक्सन की भूमिका और कोई नहीं बल्कि उनके 26 वर्षीय भतीजे, जाफर जैक्सन निभाएंगे। एंटोनी फुक्वा द्वारा निर्देशित इस बायोपिक ‘माइकल’ में किंग ऑफ पॉप की भूमिका के लिए जाफर जैक्सन को चुना गया है। लायंस गेट ने सोमवार को माइकल जैक्सन की कास्टिंग की घोषणा की। आपको बता दें, ‘माइकल’ का निर्माण ग्राहम किंग द्वारा किया जा रहा है।
ग्राहम किंग ने जाफर के बारे में बयान देते हुए कहा, ‘मैं दो साल पहले जाफर से मिला था और जिस तरह से उन्होंने माइकल के व्यक्तित्व को व्यवस्थित रूप से व्यक्त किया है, उससे मैं प्रभावित हो गया हूं। यह इतना शक्तिशाली था कि दुनिया भर में खोज करने के बाद भी, यह स्पष्ट था कि वह इस भूमिका को निभाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।’ इंस्टाग्राम पर एलान करते हुए जाफर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने किरदार में पूरी तरह खोए नजर आ रहे हैं। वहीं जाफर जैक्सन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने अंकल की भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया और लिखा, ‘ मैं मेरे अंकल माइकल की जीवन की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा।