दून से दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब बुधवार को भी होगी संचालित..
उत्तराखंड: देहरादून से दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब बुधवार को भी संचालित होगी। राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी का कहना हैं कि व्यापारियों की मांग थी कि बुधवार को ट्रेन बंद रहने से व्यापार के लिए आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इस पर उन्होंने प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस मांग को भी मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन बंद रहता है। ऐसे में अब बुधवार की जगह अन्य किसी दिन ट्रेन का संचालन बंद किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, लक्सर में कोरोना के बाद से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू होगा।
इन नौ नये रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन..
उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीते रविवार को नौ नयी वंदे भारत रेलगाड़ियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झंडी दी। नयी सौगात देते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब वंदे भारत रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को एक दूसरे से जोडेंगी।
पीएम मोदी ने कहा वंदे भारत गाड़ियों की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है, देश के हर हिस्से से इनकी मांग हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा जिन स्टेशनों पर वंदे भारत पहुंच चुकी है, वहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है। ऐेसे में नये रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। वंदे भारत ने आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी पैदा कर दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है आज देश में जो आत्मविश्वास का वातावरण बना है, ऐसा दशकों में नही हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जी-20 के सफल आयोजन पर देशवासियों का सराहा साथ ही देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर भारतीय अपने नये भारत की उपलब्ध्यिों से गौरवांवित है।
इन नये मार्गों पर दौड़ी वंदे भारत
1. पटना-हावड़ा
2. उदयपुर-जयपुर
3. हैदराबाद-बंगलूरू
4. विजयवाडा-चेन्नई
5. तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई
6. कासरगोड-तिरूवंतपुरम
7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी
8. रांची-हावड़ा
9. जामनगर-अहमदाबाद
वंदे भारत के रूप में बिहार और झारखंड के लोगों को दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिली। इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को इसी साल जून से प्रारम्भ किया गया था। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा उनकी सरकार रेल यात्रा को आसान बनाने पर लगातार जोर दे रही है। उन्होने कहा, वंदे भारत ट्रेन इसी भावना का एक प्रतिबिंब है।
देहरादून से दिल्ली का सफर होगा शानदार, दौड़ेगी ये सुपर फास्ट ट्रेन..
उत्तराखंड: जल्द ही दिल्ली से देहरादून जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि 29 मई से दून से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो सकता है। जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इस ट्रेन के चल जाने के बाद उत्तराखंड के धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस तक जाने में भी आसानी होगी।
आपको बता दे कि देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी को लेकर महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने 18 मई को देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 29 मई से शुरू किया जाना है। जिसके लिए रेलवे के अधिकारी देहरादून रेलवे स्टेशन आए थे।
रेलवे मुख्यालय की सूचना के अनुसार 29 मई को प्रधानमंत्री देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है ।
ये हो सकता है रूट प्लान..
जानकारी के अनुसार ट्रेन दिल्ली से उत्तर प्रदेश को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी। इस बीच मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसका स्टॉप हो सकता है। इस तरह से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत बीच में 4 स्टेशनों पर रुकेगी। इससे हरिद्वार व उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचने में लोगों को आसानी होगी।
जानें किराया..
बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन शाम के समय करीबन 5 बजे दिल्ली से चलेगी और रात के करीबन 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगर ट्रेन के किराए के बारे में बात करें तो एसी चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 915 रुपए रहेगा। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार में ट्रेन का किराया 1425 रुपए रहेगा।
मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी..
केंद्रीय मंत्री ने विधायकों से कही यह बात..
देश-विदेश: जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को इस बारे में जानकारी दी। यह बात कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निरंजन डावखरे की ओर से साझा की गई।
दावखरे का कहना हैं कि विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने दानवे से मुलाकात की। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर हाल ही में शुरू की गई ट्रेनों की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच संचालित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि मुंबई-गोवा रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो गया है और निरीक्षण के बाद नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान मंत्री के साथ ठाणे और कोंकण क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान रेलवे परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों या उनके रिश्तेदारों को स्टालों का आवंटन, किसानों के लिए प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर मोबाइल स्टॉल, उनके और ट्रेनों के बीच के अंतर को कम करने के लिए प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई बढ़ाना, रायगढ़ के महाड़ में रेलवे पुल के कारण बाढ़ को रोकने के उपाय करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने दानवे के साथ सावंतवाड़ी-दिवा ट्रेन सेवा को दादर तक बढ़ाने, झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) योजना के तहत रेलवे पटरियों के किनारे रहने वालों के पुनर्वास और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विधायकों ने यह भी मांग की कि ठाणे के मुंब्रा स्टेशन का नाम बदलकर मुंब्रा देवी स्टेशन किया जाए। दानवे ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को पेश करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।