श्रीदेव सुमन विवि के छात्र अब घर बैठे कर सकेंगे UPSC की तैयारी..
उत्तराखंड: श्रीदेव सुमन विवि व इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र अब घर बैठकर संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसके लिए विवि में प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू किया गया है। प्राथमिक चरण के तहत इस प्रोजेक्ट में सुपर-39 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। पिछले महीने मुरादनगर यूपी की संस्था पावन चिंतन धारा आश्रम ने उत्तराखंड राजभवन में अपना प्रजेंटेशन दिया था। इसमें संस्था ने राज्य भर में संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क कोचिंग दिए जाने का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों (पंतनगर कृषि विवि, श्रीदेव सुमन विवि व दून विवि) का चयन किया गया था। इन विश्वविद्यालयों का चयन सुपर-39 के लिए भी किया गया है। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि विवि में प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू कर दिया गया है।
प्रथम चरण के तहत सुपर-39 में चयनित छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल किया गया है। प्रो. जोशी ने कहा कि विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को पत्र भेज इस योजना से अपने छात्रों को जोड़ने के लिए कहा गया है। विवि मे प्रोजेक्ट यूपीएससी के निदेशक प्रो. डीकेपी चौधरी का कहना हैं कि प्रोजेक्ट के तहत कक्षाएं सप्ताह में रविवार व शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक संचालित की जा रही हैं। कक्षाएं निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
क्या है प्रोजेक्ट यूपीएससी..
प्रोजेक्ट यूपीएससी, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के तहत, अनुभवी शिक्षकों और सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी निशुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग देते हैं। इसके साथ ही छात्रों की शंकाओं के समाधान के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किए जाते हैं। प्रोजेक्ट यूपीएससी में शामिल होने के लिए, छात्र upsc@ashrampcd.com पर संपर्क करके या 8882918694 पर कॉल करके पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किया जाता है।
श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह शुरू, 21230 छात्रों को मिलेगी उपाधि..
उत्तराखंड: श्रीदेव सुमन विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में 21230 छात्र-छात्राओं को स्नातक व परास्नातक की उपाधियां दी जाएंगी। समारोह में 81 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए विवि प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह का मंगलवार को पं. ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित ऑडीटोरियम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कुलाधिपति/राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिं और विशिष्ठ अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।
प्रो. जोशी का कहना हैं कि समारोह में स्नातक व परास्नातक की 21230 उपाधियां बांटी जाएंगी। इसमें 17827 स्नातक व 3403 परास्नातक की उपाधियां शामिल हैं। स्नातक व परास्नातक स्तर पर तीनों संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को श्रीदेव सुमन स्वर्ण पदक, परास्नातक स्तर पर तीन विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार पदक व स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता को स्व. नंदराम पुरोहित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस बार भी दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाने वालों में छात्राएं आगे हैं। 81 स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में 18 छात्र शामिल हैं। जबकि छात्राओं की संख्या 63 हैं। अब तक के चारों दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में छात्राओं का ही बोलबाला है। 81 स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में 18 छात्र शामिल हैं। जबकि छात्राओं की संख्या 63 हैं।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में अब एमएड में प्रवेश बीएड की मेरिट के आधार पर होगा..
उत्तराखंड: श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन अब सत्र 2023-24 में एमएड में प्रवेश बीएड की मेरिट के आधार पर देगा। इसलिए अब चार फरवरी को होने वाले एमएड के प्रवेश को निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने दी। उनका कहना हैं कि कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुमोदन के बाद विवि प्रशासन ने एमएड में प्रवेश देने के लिए बीएड उत्तीर्ण परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं की फाइनल अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए एमएड में प्रवेश के लिए चार फरवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी गई है। विवि से संबद्ध एमएड कॉलेजों में अब सीधे बीएड मेरिट के आधार होंगे।
दीक्षांत समारोह में 69 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा स्वर्ण पदक..
श्रीदेव सुमन विवि के चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। 21 फरवरी को विवि के ऋषिकेश कैंपस में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत में इस वर्ष 69 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देंगे।
विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो वीपी श्रीवास्तव का कहना हैं कि स्नातक स्तर पर सत्र 2019-22 और स्नातकोत्तर स्तर पर सत्र 2020-22 के छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। विवि स्तर पर कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले एक मेधावी छात्र-छात्रा को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर पर चित्रकला, इतिहास, मानव विज्ञान विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्रों को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।