सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दिखेगा भाईजान का दबंग अंदाज..
इस वेब सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। एक्टर हाल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। हाल ही में खबर सामने आई है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब भाईजान ओटीटी पर अपना दबंग अंदाज दिखाने वाले हैं। जी हां, एक्टर अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जानकारी के अनुसार एक्टर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सलमान को यह ओटीटी वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट पसंद आया है और उन्होंने एक एक्शन आधारित वेब सीरीज पर ध्यान केंद्रित किया है। फिलहाल सब कुछ अपने प्राइमरी स्टेज में है और इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, “सलमान इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस ओटीटी प्रोजेक्ट को हां कर दिया है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।” सलमान खान के पास एक और फिल्म है आदित्य चोपड़ा की, जिसमें शाह रुख खान के भी होने की खबर सामने आयी है।
अगर बात करें तो सलमान हमेशा एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाते हैं, तो इस बार भी किसी एडल्ट कंटेंट नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। अपने इंटरव्यू में सुपरस्टार ने बताया कि कैसे उन्हें एडल्ट कंटेंट पसंद नहीं है और वह पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी, क्या आपको अच्छा लगेगा कि आपकी 15-16 साल की बेटी ये सब देखे, पढ़ाई के बहाने। बता दें कि एक्टर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। शनिवार को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ के लिए प्रोमो शूट किया और अगले महीने ही शो शुरू होने वाला है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सलमान खान के लिए ये है असली चुनौती..
देश-विदेश: सिनेमा के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान अभी बहुत स्पष्ट नहीं हैं लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को मिली बंपर ओपनिंग के बाद सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं। फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है। कभी सलमान खान के लिए सबसे मुफीद रहे इस दिन पर रिलीज हुई सलमान की पिछली कुछ फिल्मों का कारोबार उतना अच्छा नहीं रहा है जितनी इसके निर्माताओं ने उम्मीद की थी। अब, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ट्रेड को क्या उम्मीदें हैं, आइए जानते हैं।
सलमान का ईद रिकॉर्ड..
बता दे कि ईद के त्योहार पर फिल्म रिलीज करने का चलन तो काफी समय से रहा है। सलमान की फिल्मों ‘वांटेड’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सुलतान’, ‘दबंग’ और ‘बजरंगी भाईजान’ ने भी ईद पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया। लेकिन, टिकट खिड़की पर सलमान की हर ईद अच्छी ही रही हो, ऐसा भी नहीं है। उनकी पिछली कुछ फिल्में ‘ट्यूबलाइट’, ‘भारत’ और ‘रेस 3’ ईद पर रिलीज होकर भी कमाल नहीं दिखा पाईं। अब पूरे देश के सिनेमा विशेषज्ञों की निगाहें एक बार फिर सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं।
अब तक ‘भारत’ नंबर वन..
5 जून 2019 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ उनके करियर की अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले दिन की ओपनिंग के मामले में जो फिल्में सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों में शामिल रही हैं, उनके नाम हैं, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’। टाइगर सीरीज की सलमान की नई फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन उससे पहले सलमान खान को अपनी स्टार पॉवर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साबित करनी है।
देरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग..
इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग इससे न सिर्फ काफी कम रहने की आशंका जताई जा रही है बल्कि फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके फिल्म ‘भारत’ का रिकॉर्ड तोड़ पाने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता इसकी वजह फिल्म की एडवांस बुकिंग देर से शुरू होने को भी मानते हैं।
ट्रेलर से नहीं बनी बात..
ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता कहते हैं, ‘फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।16 अप्रैल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हई हैं लेकिन टिकटों की बिक्री की रफ्तार अभी धीमी है।’ नरेंद्र का कहना हैं कि शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 18 से 20 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
फिल्म के ट्रेलर के सलमान खान के प्रशंसकों की उम्मीद पर खरा न उतरने की बात भी वह कहते हैं। नरेंद्र गुप्ता के अनुसार ट्रेलर के हिसाब से फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकती हैं। यह साउथ फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है और साउथ की हिंदी रीमेक फिल्मों को सिनेमाघरों में अब लोग उतना पसंद कर नहीं रहे हैं।
दिवाली से पहले सलमान खान ने किया बड़ा धमाका, इस दिन रिलीज होगी ‘टाइगर 3..
देश-विदेश: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता की मशहूर फ्रेंचाइजी टाइगर 1 और 2 रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर 3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सलमान खान ने इस फिल्म को लेकर बड़ा धमाका किया है। दबंग खान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। लेकिन टाइगर 3 के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। आपको बता दे कि सलमान खान ने कुछ समय पहले टाइगर 3 को लेकर घोषणा की थी। तब से फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट जानना चाह रहे थे। अब सलमान खान ने दिवाली से पहले बड़ा धमाका करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म अगले साल यानि 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म में भी कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आने वाली है। सलमान ने अपनी फिल्म की नई तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर भी टाइगर 3 का लुक साझा किया है। इसके साथ ही लिखा है कि टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। टाइगर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। दिवाली पर फिल्म की रिलीज होने का मतलब ये है कि अभी फैंस को इस फिल्म के लिए एक साल तक इंतजार करना होगा। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं और फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। टाइगर 1 और 2 दोनों में सलमान और कैटरीना की जोड़ी साथ नजर आई है। एक बार फिर दोनों एकसाथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान इस साल कई फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं।
धमकी मिलने के बाद सलमान खान की बढ़ाई गयी सुरक्षा..
देश-विदेश: महाराष्ट्र गृह विभाग ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस वक्त आरा अधिकारी सलमना खान के घर पहुंच चुके हैं। बता दें कि 5 जून को सलमान और सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा गया था, जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। वहीं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। आपको बता दे कि संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। कथित तौर पर, गायक की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ी हुई थी, जिसके कारण सलमान को भी खतरा बताया गया था।
सिद्धू की हत्या के छह दिनों बाद सलीम खान को रविवार की सुबह करीब 8 बजे धमकी भरा नोट मिला। बता दें कि सलीम खान अक्सर इसी वक्त जॉगिंग के लिए बाहर जाते हैं। लेखक-फिल्म निर्माता को उसी बेंच पर एक पत्र रखा मिला, जिस पर वह आमतौर पर टहलने के बाद बैठते हैं। पत्र में सलमान खान का नाम था। घटना के बाद खान परिवार ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और मामले पर आधिकारिक प्राथमिकी दर्ज कराई।