हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गदेरा उफान पर आने से फंसे 250 यात्री, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला..
उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बरसाती गदेरा उफान पर आने से करीब 250 यात्री फंस गए। उन्हें एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने सुरक्षित निकाला।हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी ग्लेशियर के पास दोपहर को तेज बारिश होने से बरसाती गदेरा उफान पर आ गया। इससे हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहे करीब 250 श्रद्धालु फंस गए। घांघरिया पुलिस चौकी से एसडीआरएफ व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
25 मई से गौचर से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए शुरू होगी हेली सेवा..
उत्तराखंड: तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इस बार गौचर से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहेब के लिए हेली सेवा की सुविधा मिलेगी। आगामी 25 मई से गौचर हवाई पट्टी से सेवा के शुरू होने की उम्मीद है। सरकार की उड़ान योजना के तहत देहरादून से गौचर तक हवाई सेवा संचालित हो रही है, जिससे यात्री गौचर आ सकते हैं। 25 मई से यहां से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहेब के लिए हेली सेवा शुरू होगी। गुरुद्वारा हेमकुंड साहेब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा का कहना हैं कि 25 मई को हेमकुंड साहेब की यात्रा शुरू होने पर सरकार ने यहां हेली सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यात्री दिन में हेलीकॉप्टर से गौचर से गोविंदघाट, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब आ जा सकेंगे।
हेमकुंड साहिब यात्रा- आज से शुरू हुआ बर्फ हटाने का कार्य, अभी जमी हुई है 10 फीट बर्फ..
उत्तराखंड: लोकपाल लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हेमकुंड साहिब में 10 फिट से अधिक बर्फ जमी हुई है। सेना व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 20 अप्रैल यानी आज से बर्फ हटाने की रणनीति तय की है। हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से दबा हुआ है। हेमकुंड साहिब से तीन किमी पहले अटलाकोटी हिमखंड से आगे रास्ता पूरी तरह बर्फ से दबा हुआ है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट व सेना की इंजीनियरिंग कोर के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि आज से हेमकुंड साहिब से बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा।
आपको बता दे कि हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य सेना पहले 15 अप्रैल तक शुरू कर देती थी। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान के चलते इसे पीछे खिसकाया गया है। गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना हैं कि सेना व सेवादार पहले हेमकुंड तक पैदल जाने का रास्ता बनाएंगे। फिर अटलाकोटी हिमखंड को काटने के साथ हेमकुंड में बर्फ हटाई जाएगी।
हेमकुंड साहिब आए पाकिस्तानी यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार..
उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान से आए जत्थे की बस हादसे का शिकार हो गई। गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आते समय बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से संगत खुश हुई और उनका आभार जताया।