उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके..
उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग घरों से बाहर निकल आए। बता दे कि बीती रात पिथौरागढ़ जनपद में 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से पिथौरागढ़ जिला जोन फाइव में आता है। वैज्ञानिको का कहना हैं कि उत्तराखंड में भूकंप के छोटे छोटे झटके किसी बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहा है।
दरअसल हिमालय में मौजूद इंडियन प्लेट हर साल औसतन पांच सेमी मध्य एशिया की ओर खिसक रही है, जिसकी वजह से भूगर्भीय हलचल जारी है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों का मानना है कि अमूमन भूगर्भ में दो प्लेटों के टकराने के बाद दोनों प्लेट स्थिर हो जाती हैं, लेकिन अप्रत्याशित तरीके से इंडियन प्लेट स्थिर नहीं हुई। भूगर्भीय हलचल के लिहाज से ये चिंता का विषय है।
ऋषि गंगा आपदा: तपोवन सुरंग में शव मिलने का सिलसिला जारी, इसी महीने मिल चुकीं तीन लाशें
उत्तराखंड: तपोवन सुरंग में आपदा के एक साल बाद भी शव मिलने का सिलसिला जारी हैं। एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना की सुरंग से मंगलवार को एक और शव बरामद हुआ है। शव की पहचान दीपक टम्टा निवासी रविग्राम के रूप में हुई है। इसी महीने सुरंग से तीन शव बरामद हो चुके हैं। जबकि अभी तक 138 शव बरामद किए जा चुके हैं।
पिछले साल सात फरवरी को ऋषिगंगा की आपदा में एनटीपीसी की 520 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना की तपोवन सुरंग में कार्य कर रहे कई लोग दफन हो गए थे। जबकि कुल 206 लोगों की मौत हो गई थी। तब कई महीने तक रेस्क्यू किया गया और कुछ शव भी बरामद हुए थे।
सुरंग से मलबा हटाने का काम अब भी चल रहा है, जिसके चलते फिर यहां से शव मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को यहां एक और शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त दीपक टम्टा निवासी रविग्राम जोशीमठ के रूप में हुई है। सोमवार को भी एक शव बरामद हुआ था, जबकि एक सप्ताह पहले भी एक इंजीनियर का शव इसी सुरंग से बरामद हुआ था। तीनों शव एनटीपीसी की निर्माणदायी संस्था ऋत्विक कंपनी के कर्मचारियों के हैं। अभी तक कुल 137 के शव बरामद किए जा चुके हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत..
देश-विदेश: अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में मथुरा और शाहजहांपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान के अनुसार राजेंद्र रावत (58) निवासी शास्त्री नगर मथुरा भेल चौराहे के पास एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। फार्म हाउस के बाहर हरिद्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वाहन चालक मौके से भाग निकला।
वहीं धनौरी-बहादराबाद मार्ग पर पुष्पेंद्र (28) निवासी थाना परारे शाहजहांपुर धनौरी रोड पर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान अचानक जंगली जानवर बाइक से टकरा गया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं।
हरीश रावत का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह के लिए छलका दर्द..
उत्तराखंड: भितरघात पर आए दिन उठ रहे तूफान के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी भाजपा की एक दुखती रग छेड़ दी। सोमवार को मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह के साथ काफी अपमानजनक व्यवहार किया गया है। उनके करीबियों के चुन चुन कर टिकट काटे गए। जिस व्यक्ति को पौने चार साल तक सीएम बनाकर रखा गया, उसे बिना कारण बताए हटा देना भला कहां उचित है?
आपको बता दे कि राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित भोज के दौरान हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र के साथ काफी बुरा किया गया है। उनके साथ नजदीकी को भी एक अपराध माना जाने लगा था। यह आचरण गलत है। नई सरकार पर ब्यूरोक्रेसी की उलझन पर रावत ने कहा कि राज्यहित में काम करने वाले किसी भी नौकरशाह को कांग्रेस की सरकार से दिक्कत नहीं होगी।
वही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर टिप्पणी करने से परहेज किया। त्रिवेंद्र का कहना हैं कि अभी मेरी जानकारी में रावत का बयान नहीं आया है। वैसे भी रावत जी मेरे बड़े भाई के समान हैं।
2023 तक हरिद्वार मेडिकल कालेज का कार्य पूरा करने का लक्ष्य-सीएम धामी..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का जायजा लिया। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति भी जानी। इस दौरान सीएम धामी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उनका कहना हैं कि कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
बता दे कि हरिद्वार के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 तक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। 2024 तक यह पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाएगा। एक सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ रही है। इसके साथ ही उनका कहना हैं कि पार्टी के लोगों को अपनी बात पार्टी स्तर पर रखनी चाहिए। चाहे उसमें विधायक हो या पार्टी संगठन का कोई भी पदाधिकारी।
मौसम ने बदली करवट, कहीं छाए बादल तो कही बारिश और बर्फबारी..
उत्तराखंड: प्रदेश के कई जिलों में सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी है। रुद्रप्रयाग, टिहरी सहित कई जिलों में मौसम साफ है। वही कुमांऊ के बागेश्वर में हिमपात हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए हैं। मौसम के करवट बदलने से एक बार फिर ठंंड बढ़ गई है।आपको बता दे कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, इसके बाद से मौसम में गर्मी बढ़ने का भी अनुमान है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि जाते-जाते होने वाली बारिश और बर्फबारी से कुछ देर के लिए ठंड में इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग का कहना हैं कि लगभग सभी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इस दौरान गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में वर्षा हो सकती है। दूसरी ओर, कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व चंपावत में भी बारिश होने की संभावना रहेगी। प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ भी गिर सकती है। आमतौर पर मार्च की शुरूआत से मौसम में गर्माहट तेज हो जाती है। सीजन की इस आखिरी बारिश के बाद मौसम में ठंड़क में कमी और गर्मी में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है।
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती से परेशान महिला ने जहर पीकर की आत्महत्या..
उत्तराखंड: 2019 में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती का खौफनाक अंजान सामने आया। मुखानी थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला वीडियो वायरल होने से परेशान थी। और आखिर में उसने जहर पी लिया।
पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की फेसबुक आईडी पर 2019 में रोहित बिष्ट नाम के युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद दोनों में बातें होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने खुद को सेना में अधिकारी बताया। आरोप है कि उसने महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने उससे कई बार दुष्कर्म किया और 30 हजार रुपये व जेवरात ले गया।
बाद में महिला अपने पति के साथ मसूरी चली गई। इसके बाद आरोपी ने महिला की सोशल मीडिया से फोटो एडिट कर अश्लील फोटो वायरल कर दी। इससे आहत महिला ने जहर पी लिया था, जिसका परिजनों ने अस्पताल में इलाज कराया। एसओ मुखानी दीपक सिंह बिष्ट का कहना हैं कि जीरो एफआईआर मसूरी से स्थानांतरित होकर आई थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन छह बहुप्रतीक्षित फिल्मों को लेकर मेकर्स ने जारी किया आधिकारिक बयान..
देश-विदेश: शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ पिछले साल के अंत में रिलीज़ होने के लिए तैयार थी, और रणवीर सिंह की ’83 के साथ टकराने वाली थी। हालांकि, काेराेना मामलों में अनिश्चित वृद्धि के कारण सिनेमा हॉल बंद हो गए, विशेष रूप से मुंबई में, इसलिए रिलीज की तारीख को और भी आगे बढ़ा दिया गया। लेकिन अब, ओमिक्रॉन के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, और बॉलीवुड की इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों की अब एक निश्चित रिलीज की तारीख घोषित हो चुकी है।
फिल्म – जर्सी
रिलीज की तारीख – 14 अप्रैल
2021 के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली ‘जर्सी’ अब 14 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म, जिसकी शाहिद और टीम काफी समय से योजना बना रहे हैं, केजीएफ चैप्टर 2 के साथ रिलीज होगी।
फिल्म – भेड़िया
रिलीज की तारीख – 14 अप्रैल
‘भेड़िया’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इस फिल्म के वीडियो और टीज़र में अभिनेता वरुण धवन भालू की तरह गरजते हुए नजर आए हैं। मैडॉक फिल्म्स की घोषणा के अनुसार, यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
फिल्म – बच्चन पांडे
रिलीज की तारीख – 18 मार्च
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, जिसका ट्रेलर 18 फरवरी को जारी हो चुका है, ठीक एक महीने बाद 18 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म – लाल सिंह चड्डा
रिलीज की तारीख – 11 अगस्त, 2022
आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, जो टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है, 14 अप्रैल को रिलीज़ के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे 11 अगस्त को स्थानांतरित कर दिया गया है। अगस्त की रिलीज़ की तारीख भूषण कुमार की आदिपुरुष के साथ टकराने वाली थी, लेकिन बाद में आदिपुरुष को दूसरी रिलीज़ की तारीख में स्थानांतरित कर दिया गया है
फिल्म – भूल भुलैया 2
रिलीज की तारीख – 20 मई
प्रियदर्शन की 2007 की प्रतिष्ठित हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया की अगली कड़ी, भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी हैं। महामारी के दौरान कुछ शूटिंग शेड्यूल पूरा करने और कुछ संभावित रिलीज की तारीखों की पुष्टि करने के बाद, फिल्म आखिरकार 20 मई को रिलीज होगी।
फिल्म – धाकड़
रिलीज की तारीख – 8 अप्रैल
कंगना रणौत ने भी अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अभिनेत्री ने भारत की पहली महिला-प्रधान एक्शन-थ्रिलर फिल्म, धाकड़ के पोस्टर का खुलासा किया। 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मजबूत सहायक भूमिकाओं में हैं।
ये हैं एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट..
देश-विदेश: देश का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट देश के सबसे स्वच्छ शहर में बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को इसका लोकार्पण करेंगे। इसके शुरू होने के बाद इंदौर में करीब 400 बसें बायो-सीएनजी से चलने लगेंगी। आपको बता दे कि स्वच्छता में देश में सिरमौर इंदौर ने कचरे से ऊर्जा बनाने की सोच को धरातल में मूर्त रूप दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार किया है। गीले कचरे के निपटान हेतु 550 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट को स्थापित किया गया है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा का कहना है कि प्रस्तावित बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना पर नगर निगम को कोई वित्तीय भार वहन नहीं करना पड़ा है। प्लांट को स्थापित करने वाली एजेंसी आईआईएसएल (IEISL)नई दिल्ली द्वारा नगर निगम को प्रतिवर्ष 2.50 करोड़ रुपये प्रीमियम के रूप में अदा किया जाएगा। इस प्लांट में प्रतिदिन 550 एमटी गीले कचरे (घरेलू जैविक कचरे) को उपचारित किया जाएगा, जिससे 17500 किलोग्राम बायो सीएनजी तथा 100 टन उच्च गुणवत्ता की आर्गेनिक कम्पोस्ट का उत्पादन होगा।
यह प्लांट जीरो इनर्ट मॉडल पर आधारित है, जहां किसी प्रकार का अनुपचारित वेस्ट नहीं निकलेगा। प्लांट से उत्पन्न होने वाली 17 हजार 500 किलोग्राम बायो सीएनजी में से 50 प्रतिशत गैस नगर निगम को लोक परिवहन की संचालित बसों के उपयोग हेतु बाजार दर से 5 रुपये प्रति किलोग्राम कम दर पर उपलब्ध होगी तथा शेष 50 प्रतिशत गैस विभिन्न उद्योग एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को विक्रय की जा सकेगी।
सरकार बनी तो मुंडन करने वालों को भी पेंशन- हरीश रावत..
उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया है। लेकिन उनकी घोषणाओं का दौर भी जारी हैं। बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपनी विधानसभा में लोगों के बीच में बने हुए है। इस दौरान वह लोगो की समस्या सुनकर उसके समाधान की घोषणा भी कर रहे है। उन्होंने गुरुवार को मुंडन करने वालो के लिए सम्मान पेंशन योजना लागू करने की भी घोषणा की है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है कि अभी आगे बहुत कुछ करना है जिसे अभी तक नहीं कर पाए है। इसे हम अपने घोषणापत्र में भी सम्मिलित नहीं कर पाए। उनका कहना है कि मुंडन हिन्दु धर्म का एक बड़ा संस्कार है। जब बच्चे का मुंडन संस्कार होता है और जब किसी का देहांत होता है तो उसके पुत्र व अपने लोग भीमुंडन करते हैं। वर्तमान समय में मुंडन करने वाले लोग विलुप्त होते जा रहे है। फिर भी कुछ लोग मुंडन करने वाले है तो उन्हे राज्य सम्मान योजना योजना प्रारंभ करनी होगी।
इससे पूर्व उन्होंने घस्यारी सम्मान योजना, शगुन आंखर पेंशन योजना के साथ ही पुलिस कर्मियों को ग्रेड पे करने का वादा भी किया है। हरीश रावत ने मंगलगीत गाने वाली महिलाओं के लिए सरकार बनने पर 1800 रुपये की पेंशन दिए जाने की घोषणा की है, जिससे की मांगलिक गीत गाने की परम्परा जीवत रह सके। साथ ही घसियारी महिलाओं के लिए घसियारी सम्मान पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस घोषणा के तहत घसियारी महिलाओं को 500 रुपये की सम्मान राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाएगी। पुलिस के जवानों से भी ग्रेड पे लागू करने का वादा पहले ही कर चुके हैं। वह पुलिसकर्मियों के पास जाकर व ऑडियो क्लिप जारी कर इसकी घोषणा की। कहा की सरकार में आने पर वह पुलिस कर्मियों की इस मांग और अन्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।