देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन है खास, जानिए क्या मिल रही यहां पर नई सुविधा..
उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यात्रियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे अब एक और खास सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है। जोकि प्लेटफार्म नंबर तीन के यात्रियों को मिलेगी। राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा मिलने जा रही है। एस्केलेटर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, उच्चाधिकारियों की हरी झंडी मिलने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक मात्र एक ही एस्केलेटर यहां चल रहा है। नए एस्केलेटर की सुविधा प्लेटफार्म नंबर तीन के यात्रियों को मिलेगी।
बीमार व दिव्यांग यात्रियों को होती है सबसे अधिक परेशानी..
देहरादून रेलवे स्टेशन पर अभी तक यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने और वहां से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों या लिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है। इनमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बीमार व दिव्यांग यात्रियों को होती है। हालांकि बाहर से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने-उतरने के लिए बाहर एक एस्केलेटर लगाया गया है। जिसका इस्तेमाल कर कर लोग फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ जाते हैं, लेकिन प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरने के लिए उनको सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।
उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद होगी शुरुआत..
अब यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरने-चढ़ने के लिए स्वचालित सीढ़ियों की सौगात दी गई है। इन स्वचालित सीढ़ियों के लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि अगले महीने जल्द इसकी शुरुआत हो जाएगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का कहना हैं कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एस्केलेटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।
तीन नंबर प्लेटफार्म मिलेगी यह सुविधा..
देहरादून रेलवे स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म है। सभी स्टेशनों तक पहुंचने के लिए फुट ओवर ब्रिज हैं। जिस पर चढ़ने के लिए तो एस्केलेटर पहले ही संचालन में है। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज से उतरने-चढ़ने के लिए एक और चार नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सुविधा है। ऐसे में तीन नंबर प्लेटफार्म इससे अछूता था। जिस कारण यहां यात्रियों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। यही कारण है कि तीन नंबर प्लेटफार्म पर इसकी सुविधा मुहैया कराई गई।
विस्तारा शुरू करेगा देहरादून-बंगलूरू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट..
उत्तराखंड: जहां राज्य में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज है। वही प्रदेश में हवाई सेवाओं को भी पंख लगने वाले है।अब देहरादून-बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जारी है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी विस्तारा देहरादून-बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। ये सेवा आगामी 15 मार्च से शुरू हो सकती है।
आपको बता दे कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में अब विस्तारा कंपनी देहरादून-बेंगलुरु के बीच नियमित फ्लाइट संचालित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हवाई सेवा से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। घंटों का सफर मिनटों में हो सकेगा। विस्तारा की 15 मार्च से शुरू होने वाली नई फ्लाइट हवाई यात्रियों को लेकर दोपहर 2:55 बजे बंगलुरु से दून एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट शाम 3:25 बजे वापस बंगलूरू को उड़ान भरेगी। ये हवाई सेवा देहरादून-बंगलुरु के बीच सीधी हवाई उड़ान का विकल्प मिल सकेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में दून एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 15 के लगभग उड़ानें विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर रही हैं। जिसमें विस्तारा की देहरादून और मुंबई को सिर्फ दो उड़ानें हैं। कुछ माह पहले एक अन्य फ्लाइट को देहरादून-मुंबई के बीच कुछ दिनों के लिए ही संचालित किया था। अब इन्हें बढाया जा रहा है।
डोईवाला मार्ग पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, पांच घायल..
उत्तराखंड: देहरादून के बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। देर रात बुल्लावाला में एक जन्मदिन समारोह में आए कुछ लोग कार से डोईवाला की तरफ आ रहे थे।बुल्लावाला पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकलकर जोलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया। पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह का कहना हैं कि घटना में यश और ऋषभ निवासी भारुवाला की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देहरादून में होने वाले हैं क्रिकेट के महामुकाबले, खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी..
उत्तराखंड: दून में कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में खेलते दिखने वाले है। यहां रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तहत क्रिकेट के सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के बरसाते हुए नजर आएंगे। दून में तीन मैच खेले जाएंगे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के टिकट की बिक्री भी चालू है।
मिली जानकारी के अनुसार लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन में 19 मैच होंगे और 18 नवंबर से शुरू होने वाले मैच नौ दिसंबर को खत्म होंगे। इस सीजन के मैच देहरादून, जम्मू, रांची, विशाखापट्टनम और सूरत में खेले जाएंगे। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भी लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन मैचों की मेजबानी मिली है। टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है। आगामी 24 नवंबर से होने वाले T20 मैचों को लेकर देहरादून के लोग भी काफी उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को मैदान में मैच देखने के लिए टिकट भी बुक करना होगा. टिकट की कीमत ₹299 से शुरू की गई हैं।
इस क्रिकेट लीग में आपको भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. जिसमें गौतम गंभीर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, के वी पीटरसन, दिलहार फर्नांडो, हाशिम अमला, मुनाफ पटेल,हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, ऐरॉन फिंच, अशोक डिंडा, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा जैसे नामी चेहरे खेलते दिखेंगे. पूर्व कप्तान गौतम गंभीर( इंडियन कैपिटल) और इरफान पठान( भीलवाड़ा किंग) की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि 18 नवंबर यानि आज से शुरू होने जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट का फाइनल 9 दिसंबर को सूरत में खेला जाएगा। वहीं इस T20 टूर्नामेंट के 24 नवंबर से देहरादून में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने हैं। 19 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होने हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत रांची से होनी है। रांची में 18 तारीख से लेकर 23 तारीख तक 5 मैच होने हैं। उसके बाद देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24, 25 और 26 नवंबर को तीन मैच होने हैं. इसके बाद 27 नवंबर से लेकर के 1 दिसंबर तक के 4 मैच जम्मू में होने हैं. जम्मू के बाद विशाखापट्टनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक 3 मैच होने हैं. नॉक आउट के मैच क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक के पांच मैच सूरत में होने हैं।
उत्तराखंड में दो जगहों पर NIA का छापा..
खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई..
उत्तराखंड: प्रदेश में खालिस्तानी आंतकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड के दो जिलों में इसे लेकर एएनआई की छापेमारी चल रही है। बता दें कि देशभर में एनआईए दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में भी छापेमारी कर रही है। देहरादून के गन हाउस मालिक के घर एनआईए ने छापा मारा है। जानकारी के अनुसार गन हाउस का मालिक परीक्षित नेगी है। जिसे पुलिस ने दो साल पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
परीक्षित नेगी को दो हजार से ज्यादा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जोकि फिलहाल जमानत पर बाहर है। खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई करने की एनआईए को जानकारी मिली थी।उधम सिंह नगर जिले में भी एनआईए की छापेमारी हो रही है। बाजपुर में एनआईए की छापेमारी अब भी जारी है। साल 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धँसारा निवासी आसीम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था। जिसके चलते असीम सजा काट रहा था और चार महीने पहले कोर्ट से मुकदमे में बरी होकर घर आ गया था। एनआईए उस से और उसके परिवर से कर रही है पूछताछ
समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जारी वित्तीय वर्ष में आय का जो लक्ष्य रखा गया है, चार महीने में सरकार ने उसका 32 प्रतिशत पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभागों को सजगता, पूरी सक्रियता और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की आय बढ़ोतरी के लिए राजस्व वसूली में तेजी लाने के साथ ही कर चोरी के खिलाफ बेहद सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाए जाने पर जोर दिया।
राजस्व वृद्धि के संबंध में राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जारी वित्तीय वर्ष में आय का जो लक्ष्य रखा गया है, चार महीने में सरकार ने उसका 32 प्रतिशत पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभागों को सजगता, पूरी सक्रियता और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगली बैठक होने से पहले इस बैठक में लिए गए फैसलों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट उन्हें मिल जानी चाहिए।
उन्होंने राजस्व वसूली की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ अभिनव प्रयास किए जाने का भी सुझाव दिया। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर व वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी भी जुड़े थे।
नियमित वसूली की प्रगति जांचने के लिए बनाया जाए पोर्टल
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली की नियमित मॉनिटरिंग के लिए एक पोर्टल बनाया जाए। इस पर विभिन्न विभागों राजस्व वसूली के आंकड़े अपलोड किए जाएं। इससे राजस्व परिषद में राजस्व वसूली के आंकड़ों में दिखाई दे रहे अंतर की समस्या का समाधान होगा।
‘दून, हरिद्वार, यूएसनगर व नैनीताल राजस्व बढ़ाएं’
मुख्यमंत्री ने राजस्व वसूली के मामले में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के प्रदर्शन में और सुधार की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। इसके लिए जिलों में बनाई गई समिति की नियमित बैठकें कराई जाएं।
बिजली चोरी रोकने की हिदायत दी
सीएम ने यूपीसीएल और यूजेवीएनल को राजस्व बढ़ाने को लेकर विशेष प्रयास किए जाने की हिदायत दी। बिजली चोरी संभावित क्षेत्रों में लगातार सतर्कता आधारित गतिविधियां चलाई जाएं और उच्च औद्योगिक मांग वाले क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता बढ़ाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए।
पहाड़ में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास हों
सीएम ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास किए जाएं। कहा कि इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी जिलाधिकारी देख लें कि उनके जिलों के किस-किस क्षेत्र में निवेश की अधिक संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से मिलने वाली ग्रांट पर तेजी से कार्य किए जाएं।
ये निर्देश भी दिए
– वन संपदाओं के बेहतर उपयोग से राजस्व वृद्धि हो
– तराई क्षेत्रों में कॉमर्शियल प्लांटेशन की दिशा में तेजी लाई जाए
– प्रकाष्ठ बिक्री के लिए उचित व्यवस्था हो
– जड़ी-बूटियों के संरक्षण और सतत विकास के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाए
– वन क्षेत्रों में बरसाती नालों को चिह्नित कर चैनेलाइज किया जाए
– बीते वर्षों की रिकवरी की गति में और तेजी लाई जाए
– परिवहन, खनन, जीएसटी आदि क्षेत्रों में ऑनलाइन सिस्टम बेहतर बनाई जाए
– जीएसटी के तहत राजस्व वृद्धि बढ़ाने के प्रयास किए जाएं
– जीएसटी संग्रह के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का गहनता से अध्ययन किया जाए
जुलाई तक राजस्व बढ़ोतरी की स्थिति आंकड़ों में
24745 करोड़ लक्ष्य की अपेक्षा 7928 करोड़ की वसूली
2759 करोड़ राजस्व मिला जीएसटी में अब तक
877 करोड़ वैट से हुई सरकार को अभी तक आय
1586 करोड़ का राजस्व अर्जित किया आबकारी से
205 करोड़ रुपये खनन से कमाए जा चुके हैं अब तक
देहरादून से गोवा के लिए सीधे हवाई सेवा शुरू..
उत्तराखंड: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून से गोवा एवं गोवा से सीधे देहरादून नई उड़ान सेवा का देहरादून हवाई अड्डे पर केक काटकर उद्घाटन किया है। ये नई उड़ान सेवा इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई है। ये फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी ।
आपको बता दे कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। वहीं अब गोवा का नाम भी इसमें जुड़ गया है। अब हवाई सफर करने वाले यात्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे।
इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा के लिए 23 मई से अपनी सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की यह हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित होगी। ये फ्लाइट गोवा से शाम 5.55 बजे फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे यह हवाई सेवा गोवा के लिए उड़ान भरेगी।
26 नवंबर को देहरादून में लगने वाला है रोजगार मेला, 1500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती..
उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए देहरादून में रोजगार मेला लगने वाला है। अगर आप भी नौकरी की तालाश कर रहे है। तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। सेवायोजन विभाग की ओर से 1500 पदों के लिए 26 नवंबर को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। मेले के दिन इंटरव्यू के आधार पर सीधी नौकरी मिल जाएगी।
मी़डिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 26 नवंबर को रोजगार मेला लगेने जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 15 सौ से अधिक पदों के लिए किया जा रहा है । रोजगार मेले में फार्मा सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा युवाओं का चयन किया जाएगा इसके बाद सेल्स और मार्केटिंग में भी साक्षात्कार होंगे। बताया जा रहा है कि इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रोजगार मेले में कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगे इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन मानी गई है। बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, सिक्योरिटी क्षेत्र में लगभग 40 कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार करेंगे और 15 सौ से अधिक पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। ये रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हो रहे है। रेजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना बायोडाटा,प्रमाणपत्र व उनकी फोटोकापी, इंप्लाइमेंट कार्ड, फोटो व आईडी प्रूफ लाने होंगे।
देहरादून की पिच पर सचिन, युवराज और रैना को चौके-छक्के लगाते देखना चार गुना महंगा..
उत्तराखंड: देहरादून में सचिन, युवराज, रैना समेत अन्य भारतीय दिग्गजों को खेलते हुए देखने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत इंडिया लीजेंड्स के दोनों मैच की टिकटें दूसरे मुकाबलों से तीन से चार गुना तक महंगी हैं। टिकट की शुरुआत एक हजार रुपये से है। जबकि दूसरे मुकाबलों की टिकटें 300 रुपये से शुरू हैं।
रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से इस सीरीज के छह मैच खेले जाने हैं। 25 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए बुक माई शो पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग चल रही है। नामी खिलाड़ियों से सजी इंडिया लेजेंट्स दून में दो मैच खेलेगी।
21 सितंबर को बांग्लादेश और 24 सितंबर को इग्लैंड लेजेंट्स से मैच होगा। इन दोनों ही मैचों की टिकट एक हजार रुपये से शुरू हैं। इसमें ईस्ट और वेस्ट स्टैंड से मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद नॉर्थ अपर स्टैंड की टिकटें 1500 रुपये प्रति सीट की हैं। नार्थ और साउथ वीआईपी स्टैंड की टिकट दो हजार रुपये की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका, श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों की टिकटें सस्ती हैं। इनकी इेस्ट और वेस्ट स्टैंड की 300, नार्थ अपर स्टैंड की 400 और नार्थ और साउथ वीआईपी स्टैंड की टिकट 500 रुपये की है।
ये नामी क्रिकेटर खेंलेंगे
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रॉस टेलर, जैकब ओरम, शेन वॉटसन, ब्रायन लारा, डेंज़ा हयात, डेव मोहम्मद, इयान बेल, निकोलस कॉम्पटन, तिलकरत्ने दिलशान, कौशल्या वीररत्ने, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा आदि।
17 सितंबर से नेट सेशन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमों का नेट सेशन दून में 17 सितंबर से शुरू हो जाएगा। प्रैक्टिस शेड्यूल के मुताबिक 16 सितंबर से टीमें दून पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। भारत, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाड़ी दून में प्रैक्टिस करते दिखाई देंगे। ग्राउंड में दो साल से खेल गतिविधियां नहीं हुई। यहां कोविड सेंटर था। सामान अभी भी परिसर में है।
देहरादून में आखिरी दिन 25 सितंबर को दो मैच होंगे। पहला श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड और दूसरा ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच होगा। आखिरी दिन डबल धमाका पैकेज के रूप में दो मैच अपराह्न साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। खिलाड़ियों, ब्राडकॉस्टिंग टीम, इवेंट कंपनी, अधिकारियों के लिए मैजेस्टिक कंपनी की ओर से शहर के हयात रेजीडेंसी, लेमन ट्री, जेडब्ल्यू मेरिएट और अन्य होटलों में करीब 300 रूम बुक हुए हैं। ट्रेवल कंपनियों की गाड़ियां बुक की गई हैं। इसके अलावा देशभर से लोग मैच देखने दून आ आएं। इससे होटल और ट्रैवल कारोबार को फायदा मिलेगा।
अगले 24 घंटे देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में आज मौसम फिर करवट बदलेगा। देहरादून और बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, तो कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि देहरादून, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। डीएम सोनिका ने भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम को हिदायत दी कि अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें।
वही कपकोट तहसील क्षेत्र में हुई भारी बारिश का सबसे अधिक असर नगरपंचायत क्षेत्र और कनलगढ़ घाटी में हुआ है। कनलगढ़ घाटी के बैसानी गांव में काफी नुकसान होने की सूचना है। शनिवार की रात को क्षेत्र के लोगों ने बादल फटने की सूचना तहसील प्रशासन को दी थी। तहसीलदार पूजा शर्मा और राजस्व उपनिरीक्षक पंकज साह ने रविवार को क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया।
तहसीलदार शर्मा ने बादल फटने की घटना से इनकार करते हुए बताया कि अतिवृष्टि से बैसानी के पौंसारी में तीन मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। कुछ गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं है। राजस्व उपनिरीक्षक साह ने बताया कि खेतों में मलबा भरने से फसलों को भी नुकसान हुआ है। पैदल रास्ते भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं। राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।