कुमाऊं कमिश्नर ने छह अफसरों को दिया नोटिस, पक्ष और साक्ष्य देने को कहा..
उत्तराखंड: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने घटना की जांच के संबंध में नैनीताल डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद मीणा समेत छह अफसरों को नोटिस दिया है। इसमें अधिकारियों को अगले हफ्ते अलग-अलग दिनों में घटना के संबंध में अपना पक्ष और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
आपको बता दे कि आठ फरवरी को प्रशासन की टीम बनभूलपुरा क्षेत्र में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने गई थी। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर थाने और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। हमले में पुलिस और नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारी घायल हुए थे। घटना के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी थी। इसी जांच के सिलसिले में कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को नोटिस दिया है। कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष को अगले सप्ताह में अलग-अलग समय देते हुए पक्ष और साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।
अन्य अधिकारियों को भी भेजा जाएगा नोटिस..
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना हैं कि इसके बाद अन्य अफसरों को भी नोटिस दिया जाएगा। इसमें होमगार्ड कमांडेंट, पीएसी के अधिकारी और दूसरे जिले से अगर फोर्स आयी है तो उनके अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहेगा कर्फ्यू, अन्य जगह आज से खुलेंगे स्कूल..
उत्तराखंड: जिला प्रशासन ने रविवार को कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं। डीएम वंदना के अनुसार अब सिर्फ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में ही कर्फ्यू लागू रहेगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट और कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम एपी वाजपेयी का कहना हैं कि सोमवार से बाकी क्षेत्रों में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र खुल जाएंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) की परीक्षाएं भी सोमवार से होंगी। यूओयू के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि एलबीएस हल्दूचौड़, एमबीपीजी हल्द्वानी और राजकीय डिग्री कॉलेज रामनगर में यूओयू की परीक्षाएं 12 फरवरी से होंगी, जैसा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।