लोकप्रिय वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। पांचवें और अंतिम सीजन को लेकर दुनियाभर के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस लंबे समय से फिनाले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कहानी का निर्णायक मोड़ सामने आने वाला है। आइए जानते हैं कि सीरीज का आखिरी एपिसोड कब और कहां देख सकते हैं।
भारत में कब और कहां देखें फिनाले
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 कुल आठ एपिसोड में रिलीज किया गया है, जिसे अलग-अलग चरणों में दर्शकों के सामने लाया गया। सीरीज का पहला हिस्सा 26 नवंबर 2025 को रिलीज हुआ, जबकि दूसरा पार्ट क्रिसमस के मौके पर स्ट्रीम किया गया। अब इसका ग्रैंड फिनाले न्यू ईयर ईव पर रिलीज हो रहा है।
यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अमेरिका, कनाडा और ब्राजील में फिनाले एपिसोड 31 दिसंबर को शाम 5 बजे स्ट्रीम होगा, जबकि भारतीय दर्शक इसे 1 जनवरी 2026 की सुबह 6:30 बजे देख सकेंगे।
अब तक का सबसे लंबा एपिसोड
सीजन 5 का अंतिम एपिसोड इस पूरी सीरीज का सबसे लंबा एपिसोड बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले की अवधि करीब 2 घंटे 5 मिनट है। लंबे रनटाइम की वजह से दर्शकों को एक इमोशनल और रोमांचक क्लाइमैक्स देखने को मिलने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर भी इस एपिसोड को लेकर जबरदस्त चर्चा है और कई संभावित स्पॉइलर वायरल हो रहे हैं।
फिनाले में क्या हो सकता है खास
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की कहानी हमेशा अच्छाई और बुराई के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती रही है। पांचवें सीजन में खलनायक वेक्ना पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली नजर आ रहा है। ऐसे में इलैवन और उसकी टीम को अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
फिनाले में वेक्ना की खतरनाक योजना, हॉकिन्स को बचाने की कोशिश और सुपरपावर से लैस किरदारों के बीच निर्णायक जंग देखने को मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अंतिम अध्याय में कुछ अहम किरदारों की किस्मत बदल सकती है, जिससे कहानी और भी भावनात्मक मोड़ ले सकती है।
(साभार)






