मार्वल स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का नया टीजर जारी कर दिया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। एक मिनट के इस टीजर में एक्स-मेन यूनिवर्स के दो दिग्गज किरदार—चार्ल्स जेवियर और मैग्नेटो—एक बार फिर आमने-सामने नजर आते हैं, जिससे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक्स-मेन की मजबूत एंट्री के संकेत मिलते हैं।
टीजर की शुरुआत प्रोफेसर एक्स (पैट्रिक स्टीवर्ट) और मैग्नेटो (इयान मैकेलेन) के बीच शतरंज के खेल से होती है। मैग्नेटो का गंभीर संवाद टीजर को गहराई देता है, जिसमें वह मौत और पहचान पर सवाल उठाते हैं। इसके बाद जेम्स मार्सडेन के साइक्लोप्स की दमदार झलक दिखाई देती है, जो अपना विजर हटाकर आंखों से ऊर्जा किरणें छोड़ते नजर आते हैं। खास बात यह है कि ये तीनों कलाकार साल 2000 में रिलीज हुई पहली ‘एक्स-मेन’ फिल्म से जुड़े रहे हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
यह ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का चौथा टीजर है, जो एक्स-मेन थीम पर केंद्रित है। इससे पहले जारी टीजर में थोर के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ और स्टीव रोजर्स के रूप में क्रिस इवांस नजर आ चुके हैं। ये टीजर फिलहाल सिनेमाघरों में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ दिखाए जा रहे हैं।
मार्वल स्टूडियोज ने पहले ही घोषणा कर दी है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। क्रिसमस के मौके पर आने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
(साभार)






