उत्तराखंड स्थित चार धामों बद्रीनाथ (Badrinath), केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri) व यमुनोत्री (Yamunotri) के कपाट अगले माह नवम्बर में शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर रविवार को उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने संबंधित मंदिरों के पुजारियों द्वारा की गई ज्योतिषीय गणना के आधार पर यह निर्णय लिया है।
रविवार को बद्रीनाथ धाम में देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बी डी सिंह की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया गया कि 15 नवम्बर को गंगोत्री धाम के मंदिर के कपाट बंद होंगें। 16 नवम्बर को केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट बंद किये जाएंगें, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
बद्रीनाथ में आयोजित कार्यक्रम में देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के अलावा, रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल आदि उपस्थित थे।