T20 वर्ल्ड कप जीतने पर महिलाओं को पुरुषों जितनी मिलेगी प्राइज मनी, ICC का ऐतिहासिक फैसला..
देश-विदेश: पुरूष और महिला के बीच अक्सर भेदभाव की बात होती रहती है। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। क्रिकेट में बराबर सैलरी से लेकर टूर्नामेंट की प्राइज मनी तक, पुरूष और महिला क्रिकेट में इसको लेकर अक्सर भेदभाव देखा गया है। महिला क्रिकेट में पुरूष क्रिकेट के मुकाबले कम प्राइज मनी दी जाती है। इन मुद्दों को कई बार उठाया जा चुका है कि महिलाओं को भी पुरूष जितनी ही सैलरी और प्राइज मनी मिलनी चाहिए। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस भेदभाव को फाइनली खत्म कर दिया है। ICC ने ये ऐलान किया कि टी20 वर्ल्ड कप में महिलाओंं को पुरुष जितनी ही प्राइज मनी दी जाएगी।
ICC ने इस ऐलान के साथ बताया कि महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस बार 7,958,080 अमेरिकी डॉलर यानी की करीब 66 करोड़ 30 लाख रुपए का प्राइज पूल रखा गया है। ये बीते साल हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के प्राइज पूल से डबल है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी की करीब 20 करोड़ की प्राइज मनी दी जाएगी। बीते साल केवल 8.5 करोड़ की प्राइज मनी दी गई थी। तो वहीं रनरअप टीम को 10 करोड़ के करीब इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बाकी टीमों के भी प्राइज मनी में बढ़ोतरी हुई है।
कब शुरू होगा टूर्नामेंट..
ICC ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि “आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहला ऐसा आईसीसी इवेंट होगा जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर प्राइज मनी मिलेगी, जो खेल के इतिहास में एक अहम उपलब्धि है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत तीन अक्टूबर से होने जा रही है। तो वहीं फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को होगा। लीग 20 लीग मैच खेल जाएंगे। जिसके बाद दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यूएई में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।