अफसर फोन नहीं उठाते, बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर का आरोप..
देश-विदेश: योगी सरकार में पहले मंत्री दिनेश खटीक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया और अब बीजेपी विधायक ने ऐसी ही शिकायत दर्ज की है। आपको बता दे कि बीजेपी विधायक का आरोप है कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते और गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्नाव के सफीपुर से विधायक बंबा लाल दिवाकर ने डीएम और सीडीओ को चिट्ठी लिखकर अपने इलाके के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक बंबा लाल दिवाकर का आरोप है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी उनका फोन नहीं उठाते और अगर फोन उठाते भी हैं तो उसने अनुचित और असभ्य भाषा में बात करते हैं। विधायक बंबा लाल दिवाकर ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी को अक्षम बताते हुए डीएम और सीडीओ से उनका ट्रांसफर करने की मांग की है। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे कि योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने भी बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा सौंपते हुए आरोप लगाया था कि दलित होने की वजह से पार्टी में उनका सम्मान नहीं किया जाता। यही नहीं, उन्होंने कहा था कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। दिनेश खटीक की बुधवार रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई।
बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में जेपी नड्डा ने उनकी बात सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक से ये भी कहा कि पार्टी और सरकार के मसले पार्टी फोरम पर ही उठाएं। इस तरह सार्वजनिक तौर पर मुद्दे ना उठाएं।