पटवारी-लेखपाल भर्ती में उम्मीदवारों को मिली राहत..
उत्तराखंड: पटवारी-लेखपाल भर्ती के जिन उम्मीदवारों को आयु गणना के मुद्दे के कारण आवेदन करने से रोका गया था, उन्हें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राहत दी है। इन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने आवेदन की विंडो खोल दी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जा रही पटवारी-लेखपाल भर्ती हेतु इच्छुक आवेदकों की आयु की गणना आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जुलाई, 2020 के आधार पर की जा रही है।
इसके विपरीत नए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2022 तक निर्धारित की जा रही है। पुराने उम्मीदवारों की आयु निर्धारित करते समय पटवारी की आयु 28 वर्ष एक दिन और लेखपाल की आयु 35 वर्ष एक दिन आ रही है। इसके चलते वह ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। आपको बता दे कि इस मामले में विवेकानंद ओझा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इन सभी उम्मीदवारों को नैनीताल के उच्च न्यायालय के फैसले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया है। आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना हैं कि ऐसे उम्मीदवार जो इस उम्र संबंधी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे, वे भी अब 20 नवंबर तक आयोग की वेबसाइटजाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि विज्ञापन के शेष नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ में बॉलीवुड के खिलाड़ी की एंट्री..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक थी, तो अब वह अपनी अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है।
आपको बता दे कि ‘एन एक्शन हीरो’ में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने हिंदी सिनेमा के ओरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार को भी फिल्म में शामिल करने का फैसला लिया है। खबरों के अनुसार ‘एन एक्शन हीरो’ में अक्षय कुमार कैमियो करने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार अहम होगा, जो आयुष्मान के किरदार में एक नया नजरिया लेकर आएगा। ऐसे में पहली बार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना एक साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और इसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘सेल्फी’ जल्द आने वाली है। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी एलान हो चुका है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी।
परिवहन निगम की एक चिट्ठी से कर्मचारियों में असमंजस..
उत्तराखंड: उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से सभी मंडलों को भेजे गए एक पत्र ने विशेष श्रेणी कर्मचारियों के भीतर डर पैदा कर दिया है। इस पत्र में दस साल तक काम कर चुके संविदा कर्मियों की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद नौकरी पर लगे कर्मचारियों को अब पूर्व के कर्मचारियों के नियमित होने का डर सता रहा है। आपको बता दे कि उत्तरांचल कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि यह पत्र केवल विधानसभा में पूछे गए एक सवाल से संबंधित है। किसी विधायक ने परिवहन निगम में काम कर रहे संविदाकर्मियों की संख्या के संबंध में विधानसभा में अपना सवाल दिया है, जिस पर परिवहन निगम को जवाब तैयार करके संबंधित मंत्री को भेजना है।
उनका कहना हैं कि हाईकोर्ट के 2017 के आदेश में यह स्पष्ट हो चुका है कि विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों को संविदा वालों की तुलना में वरिष्ठता एवं उत्तमता प्रदान की जाएगी। अर्थात कोई भी लाभ संविदा चालकों परिचालकों के तुलना में विशेष श्रेणी चालकों परिचालकों को पहले प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक मुख्यालय का यह पत्र केवल विधायक के सवाल का जवाब तैयार करने को भेजा गया है।