देश की पहली महिला लड़ाकू एविएटर बनी कैप्टन अभिलाषा..
देश-विदेश: देश की पहली महिला आर्मी कोर के रूप में कैप्टन अभिलाषा बराक को बुधवार (25 मई) को भारतीय सेना में शामिल कर दिया गया हैं । उन्हें कॉम्बेट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया गया। अभिलाषा देश की ऐसी पहली महिला बन गईं, जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है। भारतीय सेना के अनुसार, अभिलाषा बराक ने अपना प्रशिक्षण सफलतापू्र्वक पूरा कर लिया है, जिसके बाद उन्हें आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया गया। बुधवार को उन्हें 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग में सम्मानित किया गया। बता दे कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिनमें से दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ था।
वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी का कहना हैं कि वायुसेना के रखरखाव कमांड के कर्मचारी पूर्वानुमान के साथ नई तकनीकी अपनाने की चुनौतियों को स्वीकार करें। वायुसेना प्रमुख नागपुर में आयोजित रखरखाव कमान के कमांडरों के सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे। वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायुसेना प्रमुख ने युद्धक विमानों के रखरखाव में कमान के योगदान की सराहना की।