घनसाली को जिला बनाने की उठी मांग..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में जहां नए जिलों का मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में चल रहा है। वहीं टिहरी में घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने घनसाली को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार जिला बनाने की कवायद शुरू कर रही है। बताया जा रहा है कि वह कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय में घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे।
भीमलाल आर्य कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय घनसाली में, घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे। उनका कहना हैं कि टिहरी बांध बन जाने के बाद घनसाली क्षेत्र की जिला मुख्यालय टिहरी से दूरी बढ़ गई है और इसलिए वे कई सालों से घनसाली को अलग जिला बनाने की मांग करते आए हैं।
उनका कहना है कि दैवीय आपदा व सामरिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील व टिहरी बांध से प्रभावित सीमांत क्षेत्र घनसाली को जिला बनाये। आम लोगों की भावनाओं को देखते हुये प्रदेश सरकार घनसाली को जिला बनाने की घोषणा करे। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों व जनता से धरना आंदोलन को अपना समर्थन देने की अपील की है।