अब लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बनेगा तीन माह का पास..
उत्तराखंड: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब प्राईवेट वाहनों का एक माह के स्थान पर तीन माह का पास बनाया जाएगा। टोल प्लाजा लच्छीवाला में प्राईवेट वाहनों के पास को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और जनप्रतिनिधियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।किसान मोर्चे से जुड़े उमेद बोरा का कहना हैं कि उन्होंने दो प्रमुख मांगों को लेकर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि स्थानीय लोगों का फ्री पास होना चाहिए और दूसरा जो हर माह पास बनाने के लिए लोगों को परेशानी होती थी।
उससे लोगों को निजात मिलेगी चाहिए। कहा कि दोनों मांग टोल कर्मियों द्वारा मान ली गई है। कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब तीन महीने के पास बनाए जाएंगे। धरना-प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र राणा, बलवीर सिंह, उमेद बोरा, सुरेंद्र खालसा, भारत भूषण, विजय बक्सी, जाहिद अंजुम, गोरव मलहोत्रा, गुरदीप सिंह, उस्मान अली, भगवान सिंह लोधी, शावन राणौर, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, इन्द्र जीत सिंह, हर्षित आदि मौजूद रहे।