इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज..
देश-विदेश: सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों को आज के समय में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज का भी इंतजार रहता है। अक्टूबर का महीना चल रहा है और इस महीने का तीसरा हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है। तीसरे हफ्ते में कई मजेदार वेब सीरीज और फिल्में आ रही हैं, जो क्राइम, सस्पेंस से लेकर कॉमेडी से भरपूर हैं।
20 सेंचुरी गर्ल- 20 सेंचुरी गर्ल एक कोरियन ड्रामा है। ये एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में 1999 की एक कहानी दिखाई गई है। जिसमें एक लड़की अपने सबसे अच्छे दोस्त की ओर से एक लड़के पर नजर रखती है। फिर उसे उस लड़के से प्यार हो जाता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
बिंबिसार- यह फिल्म मगध साम्राज्य के सम्राट बिंबिसार पर आधारित है। इसे मल्लीदी वशिष्ठ ने लिखा है और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है। ये फिल्म 21 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही है।
फोर मोर शॉट्स प्लीज- अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज में शुमार ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का पहला सीजन साल 2019 और दूसरा सजीन साल 2020 में आया थ। इन दोनों सीजन को ही दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिला था। वहीं अब लोगों का मनोरंजन करने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’ 21 अक्टूबर को स्ट्रीम होने जा रहा है।
ट्रिपलिंग सीजन 3- ट्रिपलिंग सीजन 3 एक बार फिर आपका मनोरंजन करने आ गया है। इस सीजन में दिखाया गया है कि कैसे तीनों बच्चे अपने मां-बाप के झगड़े को सुलझाएंगे, जो कि तलाक का एलान कर चुके हैं।
हेलो रिमेंबर मी– ये एक वेब सीरीज है, जिसमें दो अभिनेत्रियां हैं। ईशा और पायल के अलावा इस सीरीज में सौरव चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज भी 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
कोरोना से राहत की ओर जा रहा भारत, लेकिन इन राज्यों में डरा रहे हैं आंकड़े..
देश-विदेश: देश में पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि शनिवार सुबह सात बजे तक 219.27 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,430 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 बढ़कर 26618 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,378 है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।
बता दे कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528874 तक पहुंच गई है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में भी छह सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1977712 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 154 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2759 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7975667 हो गयी है और इस दौरान चार मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 148371 हो गया है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 51 मामले बढ़कर 2950 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023300 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से एक मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 40292 हो गयी है। हरियाणा में कोरोना महामारी के 14 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 237 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1044543 हो गया है और मृतकों की संख्या 10709 है।
दिवाली से पहले सलमान खान ने किया बड़ा धमाका, इस दिन रिलीज होगी ‘टाइगर 3..
देश-विदेश: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता की मशहूर फ्रेंचाइजी टाइगर 1 और 2 रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर 3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सलमान खान ने इस फिल्म को लेकर बड़ा धमाका किया है। दबंग खान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। लेकिन टाइगर 3 के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। आपको बता दे कि सलमान खान ने कुछ समय पहले टाइगर 3 को लेकर घोषणा की थी। तब से फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट जानना चाह रहे थे। अब सलमान खान ने दिवाली से पहले बड़ा धमाका करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म अगले साल यानि 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म में भी कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आने वाली है। सलमान ने अपनी फिल्म की नई तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर भी टाइगर 3 का लुक साझा किया है। इसके साथ ही लिखा है कि टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। टाइगर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। दिवाली पर फिल्म की रिलीज होने का मतलब ये है कि अभी फैंस को इस फिल्म के लिए एक साल तक इंतजार करना होगा। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं और फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। टाइगर 1 और 2 दोनों में सलमान और कैटरीना की जोड़ी साथ नजर आई है। एक बार फिर दोनों एकसाथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान इस साल कई फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं।
बिग ब्रेकिंग- मिर्जापुर 3′ पर नहीं लगेगी रोक..
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जताया आश्चर्य..
देश-विदेश: क्राइम वेब सीरीज की दुनिया में सबसे पॉपुलर रही सीरीज ‘मिर्जापुर’ जल्द ही अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। सीरीज के फैंस इस खबर से बहुत खुश हैं कि ‘मिर्जापुर’ टीवी स्क्रीन्स पर लौट रहा है। हालांकि, पिछले दिनों सीरीज पर कोर्ट के स्टे का खतरा मंडरा रहा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वह बेहतर याचिका दायर करें।
न्यायालय ने इस पर भी अचंभा जताया है कि आखिर किसी वेब सीरीज के लिए ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति कैसे हो सकती है। यह अनुमति योग्य नहीं है, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस बात का आश्चर्य भी जताया कि सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज, सिनेमा या अन्य कार्यक्रमों के लिए कोई ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति कैसे हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज उदय उमेश ललित और बेला एम त्रिवेदी ने मिर्जापुर में रहने वाले सुजीत कुमार सिंह की ओर से दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई की थी। इस याचिका में सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज, सिनेमा या अन्य कंटेंट के लिए ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति बनाए जाने का अनुरोध किया गया था।
कोर्ट ने कहा, ‘वेब सीरीज के लिए कोई प्री-स्क्रीनिंग समिति कैसे हो सकती है? यह एक विशेष कानून है, जब तक आप यह नहीं कहते कि ओटीटी भी इस कानून का एक हिस्सा है… आपको कहना होगा कि मौजूदा कानून ओटीटी पर भी लागू हो। इसके बाद कई सवाल उठेंगे, क्योंकि इनका प्रसारण दूसरे देशों से भी होता है।
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज उदय उमेश ललित और बेला एम त्रिवेदी ने मिर्जापुर में रहने वाले सुजीत कुमार सिंह की ओर से दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई की थी। इस याचिका में सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज, सिनेमा या अन्य कंटेंट के लिए ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति बनाए जाने का अनुरोध किया गया था।
कोर्ट ने कहा, ‘वेब सीरीज के लिए कोई प्री-स्क्रीनिंग समिति कैसे हो सकती है? यह एक विशेष कानून है, जब तक आप यह नहीं कहते कि ओटीटी भी इस कानून का एक हिस्सा है… आपको कहना होगा कि मौजूदा कानून ओटीटी पर भी लागू हो। इसके बाद कई सवाल उठेंगे, क्योंकि इनका प्रसारण दूसरे देशों से भी होता है।
राष्ट्रपति मुर्मू आज असम में कई परियोजनाओं का करेंगी शुभारंभ..
देश-विदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी दो दिनी असम यात्रा के अंतिम दिन आज शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में पूजा की। उन्होंने अपनी बेटी इतिश्री मुर्मू के साथ देवी मंदिर की परिक्रमा भी की। गुरुवार को उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
राष्ट्रपति मुर्मू के आज कामाख्या मंदिर दौरे के वक्त असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी मौजूद थे। इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने इस साल की शुरुआत में हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान कामाख्या देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। कामाख्या मंदिर के पुजारी का कहना हैं कि राष्ट्रपति और उनकी बेटी ने आज मंदिर के गर्भगृह में पूजा की और परिक्रमा की।
आज इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी..
1- राष्ट्रपति मुर्मू असम दौरे के अंतिम दिन आज कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी। वे ‘आदर्श आंगनवाड़ी’ केंद्रों और ‘मिशन सौभाग्य’ योजना का डिजिटल तरीके से शुभारंभ करेंगी।
2- आदर्श आंगनवाड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जबकि मिशन सौभाग्य सर्वत्र घरेलू विद्युतीकरण के लक्ष्य पर आधारित है।
3- राष्ट्रपति आज सिलचर के मोइनारबॉन्ड में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रेल-फेड पेट्रोलियम स्टोरेज डिपो का उद्घाटन करेंगी।
4- वे आज असम के चाय बागान क्षेत्रों में 100 आदर्श माध्यमिक विद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगी।
5- गुवाहाटी के अघोरी में दो राजमार्ग परियोजनाओं और एक आधुनिक कार्गो-सह-कोचिंग टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगी।
6- राष्ट्रपति मुर्मू गुवाहाटी से लुमडिंग, शोखुवी (नगालैंड) और मंडीपाथर (मेघालय) तक एक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगी।
आ गया फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 का ट्रेलर..
देश-विदेश: अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी चर्चित सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यानी कि ये गर्ल गैंग ट्रिपल मस्ती और ट्रिपल शरारतों के साथ वापस आ गया है। कीर्ति कुलहरी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे जैसी कलाकारों के साथ इस सीजन में प्रतीक बब्बर, लीसा रे, नील भूपलम, राजीव सिद्धार्थ, अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर भी अपनी दिलचस्प भूमिकाओं को दोहराते दिखेंगे। इस सीजन में जिम सर्भ, सुशांत सिंह, शिल्पा शुक्ला और रोहन मेहरा की भी एंट्री होने जा रही है।
सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर चार दोस्तों – अंजना मेनन (कीर्ति कुल्हारी), दामिनी रॉय (सयानी गुप्ता), सिद्धि पटेल (मानवी गगरू) और उमंग सिंह (बानी जे) के जीवन में एक दिलचस्प झलक साझा करता है जो जीवन की चुनौतियों, प्रेम और अपनी खामियों के माध्यम से चलने का प्रयास करते दिखते हैं। शो के बारे में सयानी गुप्ता कहती हैं, “पहले दो सीजन काफी लोकप्रिय हुए और उन्हें प्रशंसकों से प्यार और सराहना मिली। तीसरे सीजन में इन लड़कियों को और अधिक मस्ती करते हुए देखा जाएगा। उनकी दोस्ती और गहरी होती जाएगी।
21 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के तीसरे सीजन के बारे में कीर्ति कुलहरी कहती हैं, “यह दर्शकों का प्यार ही है जो हमें हर सीजन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उम्मीद है कि हम इसे फिर से करने में कामयाब रहे हैं। इस सीज़न में लड़कियां अधिक बोल्ड और कामुक हैं और गलतियां करने और उनसे सीखने के लिए पहले से कहीं ज्यादा तैयार हैं।” बानी जे के मुताबिक व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में विभिन्न जटिलताओं के बीच नया सीजन दर्शकों के लिए बहुत सारे उतार-चढ़ाव से भरा है।
वहीं, सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के तीसरे सीजन के बारे में मानवी गगरू कहती हैं, “मैं फोर मोर शॉट्स प्लीज! के नए सीज़न के लिए रोमांचित हूं क्योंकि यह सीज़न सिद्धि का एक अलग पक्ष दिखाएगा। वह सीरीज में व्यक्तिगत नुकसान से जूझ रही है। नए सीजन में सिद्धि गलतियां करेंगी, चुनौतियों का सामना करेगी, ठोकरें खाएगी और बार बार गिरेगी लेकिन, वह हार नहीं मानेगी।
गुजरात में आज गौरव यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे अमित शाह..
देश-विदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तीन गौरव यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे। कुल 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। शाह अहमदाबाद जिले के जंजारका से एक यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा सोमनाथ मंदिर कस्बे में संपन्न होगी। इसके बाद वह शाम में नवसारी जिले के उनाई से दो अन्य गौरव यात्राओं का शुभारंभ करेंगे।
उनाई से एक यात्रा राज्य के आदिवासी क्षेत्र से होते हुए अंबाजी मंदिर तक जाएगी, जबकि दूसरी यात्रा खेड़ा जिले के फागवेल मंदिर शहर में पहुंचेगी। भाजपा के केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के नेता अलग-अलग जगहों पर यात्रा में शामिल होंगे। भाजपा ने आठ से नौ दिनों की कुल पांच गौरव यात्राओं की योजना बनाई है। अभियान के तहत पार्टी लगभग 144 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी।
इन आठ शहरों में लॉन्च हुआ एयरटेल 5G प्लस..
जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा..
देश-विदेश: भारत में एयरटेल 5G प्लस की सेवा बीते गुरुवार से शुरू हो गई है और देश में 5G स्पीड की सेवा देने के लिए एयरटेल बिल्कुल तैयार है। शुरुआती दौर में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के उपभोक्ता एयरटेल 5G प्लस का लाभ ले सकेंगे। इन आठ शहरों में 5G सक्षम स्मार्टफोन वाले मौजूदा एयरटेल ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मौजूदा डाटा प्लान्स पर ही एयरटेल 5G प्लस का अनुभव कर सकेंगे। शेष अर्बन भारत को 2023 के अंत तक यह सेवा मिलने की उम्मीद है, जिससे यह 5G रोल-आउट भारत का सबसे तेज रोल-आउट में से एक बन जाएगा।
जानें क्या हैं एयरटेल 5G प्लस के फायदे?
एयरटेल 5G प्लस के आने से ग्राहकों का उत्साह बढ़ गया है। साथ ही, अब वे 5G नेटवर्क पर तकरीबन 30 गुना ज्यादा तेजी से इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि आपको एयरटेल 5G प्लस का लाभ उठाने के लिए अपना सिम भी नहीं बदलना पड़ेगा। आप किसी भी 5G डिवाइस में अपने Airtel 4G के सिम में ही 5G की सेवा पा सकते हैं। 5G आने से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति देखने को मिलेगी। अब लोग 5G की तेज इंटरनेट स्पीड पर समय की बचत करते हुए अपने सारे काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे- वे अपने ऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग, गेमिंग, हाई स्पीड डाउनलोडिंग आदि कर सकेंगे।
एयरटेल 5G प्लस दे रहा है और भी बहुत कुछ
अपने भारतीय ग्राहकों को सर्वोत्तम 5G अनुभव प्रदान करने के लिए, टेलीकॉम ब्रांड ने एक विशिष्ट प्रकार की तकनीक को चुना है, जिसका दुनिया में सबसे विकसित ईकोसिस्टम है और सबसे बड़े पैमाने पर व्यापक स्वीकृति भी है। एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च के मौके पर भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “एयरटेल पिछले 27 वर्षों से भारत की दूरसंचार क्रांति में सबसे आगे रहा है। आज हमारी यात्रा में यह एक और कदम है। हम अपने ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए बेहतरीन नेटवर्क का निर्माण करते हैं। हमारे लिए, हमारे ग्राहक हमारे हर काम के मूल में हैं। इसलिए हमारा समाधान किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम पर काम करेगा जो ग्राहकों के पास है। एयरटेल 5G प्लस आने वाले वर्षों में लोगों के संवाद करने, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करेगा।”
5G इनोवेशन में Airtel रहा सबसे आगे
एयरटेल सबसे पहले भारत में 5G लाने में सक्षम इसीलिए है क्यूंकि बीते वर्षों में 5G इनोवेशन के क्षेत्र में एयरटेल सबसे आगे रहा है। उसने देश के कई हिस्सों में एयरटेल 5G का परीक्षण करने में सफलता हासिल की है। 5G इनोवेशन के दृष्टिकोण से एयरटेल ने देश में इन कार्यों को सफलतापूर्वक किया।
हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5G नेटवर्क का सफल परीक्षण किया
भारत का पहला 5G संचालित होलोग्राम तैयार किया, जिसके द्वारा महान क्रिकेटर कपिल देव ने होलोग्राम द्वारा लोगों से बातचीत की। यह होलोग्राम Airtel ने दूरसंचार विभाग द्वारा दिए गए एक परीक्षण नेटवर्क पर टेस्ट किया। यही नहीं, Airtel ने 1983 की कपिल देव की विश्व कप की 175 नॉट आउट की पारी का रिक्रिएशन भी किया, जिसका अनुभव लोगों ने अपने 5G स्मार्टफोन पर किया।
भारत की पहली 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस का संचालन अपोलो अस्पताल के साथ साझेदारी में किया।
Airtel ने ही पहली बार Bosch से मिलकर मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में काम करने वाला भारत का पहला निजी 5G नेटवर्क लॉन्च किया।
यदि आप भी शानदार स्पीड वाले एयरटेल 5G प्लस का अनुभव करने के लिए तैयार हैं तो आपको बता दें कि वे सभी ग्राहक जो इन आठ शहरों में रहते हैं, यदि उनके स्मार्टफोन 5G के लिए तैयार हैं तो 5G नेटवर्क को सक्षम करने के लिए अपने मौजूदा 4G सिम का उपयोग कर सकते हैं। आपके शहर या राज्य में एयरटेल 5G प्लस की सेवा बहाल है या नहीं और आपके स्मार्टफोन पर 5G है या नहीं, इसकी जानकारी Airtel Thanks App के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल 5G प्लस के साथ ग्राहकों के लिए नवीनतम अनुभवों की कोई सीमा नहीं है।
सीएम धामी एम्स के ट्रामा रथ का किया फ्लैग ऑफ..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ बाबा केदार के धाम पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के उपरांत उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दौरा किया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएम आवास से एम्स के ट्रामा रथ का फ्लैग ऑफ किया। सीएम धामी का कहना हैं कि एम्स ऋषिकेश द्वारा ट्रामा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्कूलों में जाकर आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने एवं प्रशिक्षित करने का अभियान छेड़ा है, यह सराहनीय प्रयास है।
सीएम का कहना हैं कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस तरह की पहल कारगर साबित होंगी। एसोसिएट प्रो. एम्स ऋषिकेष डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि 11 से 17 अक्टूबर तक ट्रामा सप्ताह के तहत एम्स ऋषिकेश का ट्रामा रथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस को चिकित्सा के प्रति तत्कालिक सहायता और आवश्यक इलाज की जानकारी देगा एवं उन्हें प्रशिक्षित करेगा।
यह ट्रामा रथ उत्तराखंड के आम जनमानस में ट्रॉमा चिकित्सा के प्रति जन जागरूकता लाकर उन्हें दुर्घटना के दौरान किस प्रकार से फर्स्ट ऐड दिया जाता है और घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है, इसका प्रशिक्षण देगा। सप्ताह भर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ट्रॉमा रथ अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थानों पर एम्स के ट्रॉमा विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।
सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस..
देश-विदेश: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। साथ ही ईडी से इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। दरअसल, इससे पहले हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। जिसमें एजेंसी की याचिका को दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले को स्थानांतरित करने के खिलाफ एक याचिका पर एक नोटिस जारी किया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ बेनामी संपत्ति लेनदेन का मामला बंद कर दिया था। आयकर विभाग ने साल 2017 में जैन के खिलाफ बेनामी कंपनियों से जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में बेनामी लेनदेन संशोधन अधिनियम 2016 के तहत जांच शुरू की थी।