कोरोना के सक्रिय केस घटकर 96 हजार हुए, 24 घंटे में 36 मौतें..
देश-विदेश: देश में कोरोना के नए मामलों व सक्रिय केस की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए। इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई। वहीं, सक्रिय केस की संख्या घटकर 96,442 हो गई है। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,68,195 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,27,452 हो गई। बुधवार को सामने आए मौतों के 36 मामलों में चार वो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम केरल ने अब मृतकों की सूची में जोड़े हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय केस में 64 मामलों की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है।
मुंबई के बड़े होटल में बम की सूचना से हड़कंप..
डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग..
देश-विदेश: मुंबई के एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि होटल में चार जगहों पर बम रखे हैं। इतना ही नहीं अज्ञात कॉलर ने बम डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग भी की हैं। वहीं कॉल के तुरंत बाद सहार थाने में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया। सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी का कहना हैं कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह एक शरारत और एक फर्जी कॉल लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है और फोन करने वाले को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
26/11 जैसे हमले की साजिश- मुंबई पुलिस को मिली मुंबई में आतंकी हमले की धमकी
देश-विदेश: मायानगरी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया हैं कि मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी है। कभी भी हमला किया जा सकता है। धमकी देने वाले का कहना है कि यह हमला 26/11 हमले जैसा होगा। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
कहा गया है कि मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। मैसेज में कहा गया है कि मेरी जांच करोगे तो लोकेशन पाकिस्तान दिखाएगी, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि भारत में इस हमले को छह लोग अंजाम देंगे।
महाराष्ट्र सरकार ने की लोगों से आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाने की अपील
देश-विदेश: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के हिस्से के रूप में आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाएं। जानकारी के अनुसार राज्य भर में सुबह 11 बजे से 11:01 बजे के बीच राष्ट्रगान गाने को कहा गया है।पिछले सप्ताह जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य सरकार के विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए भागीदारी अनिवार्य है। इसके साथ ही आम नागरिकों से भी इस अभियान में हिस्सा लेने की उम्मीद की जाती है।
आदेश में कहा गया है कि यह केंद्र सरकार के स्वराज महोत्सव का हिस्सा है। इसमें निजी प्रतिष्ठानों, व्यापारियों और यहां तक कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों सहित अन्य सरकारी विभागों के भी भाग लेने की उम्मीद है। आदेश में कहा गया है कि छात्रों से खुले मैदान में राष्ट्रगान गाने के लिए इकट्ठा हो सकते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि देश अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ) मना रहा है और इसलिए राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को अगले साल 26 जनवरी तक कार्यालयों में फोन कॉल लगाते समय नमस्ते के बजाय वंदे मातरम कहना होगा।
हालांकि, इसके अगले दिन ही उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए फोन कॉल उठाते समय वंदे मातरम कहना अनिवार्य नहीं है। फोन कॉल के दौरान राष्ट्रवाद को दर्शाने वाले किसी भी समान शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करने के बाद उनका यह बयान सामने आया।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ इतनी कमाई पर ही सिमटी..
देश-विदेश: 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली थी और इसके बाद दिन प्रतिदिन इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। त्योहार के समय पर रिलीज करने के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला। वहीं वीकएंड पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिलहाल रविवार की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला था, लेकिन फिल्म पहले मंडे के टेस्ट भी फेल होती नजर आ रही है। पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है जो अक्षय के साथ ही मेकर्स के लिए भी बेहद निराशा जनक है।
आपको बता दे कि साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वी राज चौहान’ पहले भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थीं और अब फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कमाई को देखने के बाद लग रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार की ये फिल्म भी एक लो नोट पर सिमट रही है। यहां तक कि दर्शक न मिल पाने की के कारण फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो एक ही साल में अक्षय कुमार की ये तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी और इस साल उनकी फ्लॉप की हैट्रिक लग जाएगी, जो उनके करियर और ब्रांड बेल्यू के लिए बेहद खराब है।
‘रक्षा बंधन’ की कमाई में जिस तरह से हर रोज गिरावट देखने को मिल रही है, उससे तो यही लग रहा है कि जैसे अक्षय का चार्म अब कम हो गया है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘रक्षा बंधन’ की कमाई में चौथे दिन के मुकाबले 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पहले ही इसकी कमाई उम्मीद से कम रही है और अब एक बार फिर से सोमवार को कलेक्शन कम होना मेकर्स के लिए चिंता का विषय है। इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन तकरीबन 6 से 6.40 करोड़, तीसरे दिन 6.80 करोड़ कमाए थे। हालांकि रविवार को मामूली बढ़त हासिल करते हुए रक्षा बंधन ने तकीरबन 8 करोड़ की कमाई की थी। अब पहले सोमवार का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसके अनुसार अक्षय की इस फिल्म ने पांचवे दिन सिर्फ 6 करोड़ का कलेक्शन ही किया है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘रक्षा बंधन’ की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास भाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन की परेशानियों के बीच अपनी बहनों की जिम्मेदारी उठाता नजर आ रहा है। अक्षय ने फिल्म में चार बहनों के भाई की भूमिका अदा की है। वह एक ऐसे भाई के किरदार में हैं जो अपनी बहनों की शादी एक अच्छे घर में करना चाहता है। इन सबके बीच उसकी अपनी शादी भी रुकी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। ‘रक्षा बंधन’ में प्यार, दोस्ती, कॉमेडी और इमोशन का तड़का लगाया गया है।
यहां ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ आगे निकली ‘रक्षा बंधन’..
देश-विदेश: अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। सामने आर हे शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रक्षा बंधन ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 25 फीसदी कम कमाई की है। बता दे कि रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को छुट्टियों का फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है।
जानकारी के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो रक्षा बंधन ने शुक्रवार को 6 से 6.40 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। यानी एडवांस बुकिंग के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में नाकाम रही है।
यदि सिनेमाघरों के ऑक्यूपेंसी की बात करें तो दूसरे दिन की शुरुआत औसत रही। हालांकि दोपहर के शो के बाद ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी देखी गई। गुजरात, सौराष्ट्र, सीआई और राजस्थान जैसे कुछ बड़े केंद्रों में अक्षय कुमार की फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा से बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रक्षा बंधन अन्य सभी जगहों पर आमिर खान की अभिनीत फिल्म से पिछड़ गई।
वहीं लाल सिंह चड्ढा के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म की कमाई में शुक्रवार को 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 7.75 से लेकर 8. 25 करोड़ तक की कमाई की है। वहीं क्षेत्र के अनुसार फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और पूर्वी पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा सिनेमाघरों में दर्शकों की सम्मानजनक भीड़ देखने को मिली।
कोरोना सक्रिय केस और संक्रमण दर में भी गिरावट, 24 घंटे में 68 मौत..
उत्तराखंड: देश में बीते 24 घंटे में नए कोरोना केस, सक्रिय केस और संक्रमण दर तीनों में गिरावट आई। सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 4271 की गिरावट आई है। हालांकि बीते 24 घंटे में महामारी से 68 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें केरल द्वारा जोड़ी गई 24 मौतें शामिल हैं। शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार 15,815 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 20,018 मरीज कोरोना से उबर गए। देश में सक्रिय केस शुक्रवार की तुलना में और घटकर 1,19,264 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 4.36 फीसदी रह गई है।
सक्रिय केस कुल केस की तुलना में घटकर 0.27 फीसदी हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 68 मौतों के साथ कुल मौतें बढ़कर 5,26,996 हो गई है। इसी तरह कुल केस बढ़कर 4,42,39,372 हो गए हैं। शुक्रवार को देश में 16,561 नए संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 5.44 फीसदी दर्ज की गई थी। शनिवार को राष्ट्रीय कोविड रिकवरी रेट 98.54 फीसदी दर्ज की गई। शनिवार को साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 फीसदी दर्ज की गई। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी।
महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,35,93,112 हो गई है। देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
यूट्यूब ने हटाया फरमानी का हर हर शंभू गाना, पढ़िए पूरी खबर..
देश-विदेश: क्या आपने ‘हर हर शंभू’ गाना सुना है। जी हां, वही गाना जो सावन के महीने में हर घर में गूंज रहा था। उस गाने को अब यूट्यूब ने हटा दिया है। फरमानी नाज को रातों-रात स्टार बनाने वाले इस गाने को गायिका के यूट्यूब अकाउंट से हटा दिया गया है। लेकिन यूट्यूब ने ऐसा क्यों किया? आखिर क्यों यूट्यूब ने इतने लोकप्रिय गाने को अचानक फरमानी नाज के चैनल से हटा दिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस गाने की वजह से फरमानी नाज को लोकप्रियता हासिल हुई, वह असल में उनका ओरिजनल गाना था ही नहीं। वह तो अभिलिप्सा पांडे का रिकॉर्ड किया हुआ गाना था। जी हां, लेखक जीतू शर्मा ने ‘हर हर शंभू’ गाने को अभिलिप्सा पांडे से रिकॉर्ड कराया था। मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान जीतू शर्मा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, हमें फरमानी नाज के गाना गाने से दिक्कत नहीं है। हम तो बस इतना चाहते हैं कि वह गाने का क्रेडिट हमें दें, क्योंकि हमें इस गाने को लिखने और गाने में काफी मेहनत की थी।
जीतू शर्मा ने यह भी कहा कि फरमानी नाज इस बात से परिचीत थीं कि यह गाना उनका ओरिजनल नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने इस मुद्दे को लगातार इग्नोर किया। आखिरकार, जीतू शर्मा के विरोध के बाद फरमानी नाज को यूट्यूब से गाना हटाना पड़ा। क्योंकि गाने का असली कॉपीराइट जीतू शर्मा के पास है। बता दें कि कॉपीराइट के तहत कोई किसी का कंटेंट, वीडियो, या फिर फोटो का उपयोग बिना परमिश या बिना क्रेडिट दिए नहीं कर सकता है।
बता दें कि ‘हर हर शंभू’ के लेखक जीतू शर्मा दरअसल ओडिशा के रहने वाले हैं। उनके पिता सब्जी की दुकान लगाकर घर चलाते हैं। गरीबी के कारण जीतू शर्मा 12वीं तक की ही पढ़ाई पूरी कर पाए। उन्होंने 2014 में अपना खुदका यूट्यूब चैनल शुरू किया और अपने गुरू आकाश के साथ गाने बनाने लगे। इसी दौरान उन्होंने ‘हर हर शंभू’ गाना भी बनाया था। लेकिन जब उन्हीं का गाना चुराकर फरमानी नाज ने लोकप्रियता पाई और क्रेडिट भी नहीं दिया, तो उन्हें काफी बुरा लगा। यही कारण है कि उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
इस एक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी और सास को ठहराया जिम्मेदार..
देश-विदेश: बंगाली सिनेमा से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है। इस इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सैबल भट्टाचार्य ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। अभिनेता को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी तबीयत अब ठीक है। सैबल भट्टाचार्य का एक वीडियो भी सामने आया है, जो खुद अभिनेता ने फेसबुक पर शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके शरीर में कई जगह चोट लगी है। इस वीडियो में अभिनेता ने आत्महत्या करने की कोशिश की वजह बताई है।
आपको बता दे कि सैबल कई दिनों से तनाव में हैं और इसी वजह से उन्होंने सोमवार रात को सुसाइड करने की कोशिश की थी। उन्होंने खुद को धारदार हथियार से चोटिल किया था, जिसके बाद अभिनेता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी स्थिति अब ठीक है। कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें काफी समय से काम नहीं मिल रहा है और इसी वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हुए हैं।
बंगाल में बीते दिनों कई अभिनेत्रियों ने मौत को गले लगाया है और उनका सुनने के बाद ही सैबल ने भी खुद की जान लेने की सोची थी। सैबल ने अपने वीडियो में अपनी इस स्थिति का जिम्मेदार पत्नी और सास को बताया है। अभिनेता ने वीडियो में कहा कि मैं अपनी जान लेने के लिए मजबूर हूं मेरी पत्नी और मेरी सास…। हालांकि, सैबल का यह वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। आपको बता दे कि सैबल बंगाली सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्हें सीरियल प्रोथोमा कादम्बिनी के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने अमर दुर्गा, कोरी खेला, उरोन टुब्री और मिठाई समेत कई टीवी शोज में काम किया है।
बूस्टर डोज़ के रूप में लगेगा कॉर्बेवैक्स टीका..
देश-विदेश: केंद्र सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए बॉयोलॉजिकल ई कंपनी द्वारा तैयार कॉर्बेवैक्स बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है। ये 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाएंगे। सूत्रों का कहना हैं कि जिन लोगों ने कोवाक्सिन या कोविशील्ड टीके पूर्व में लगवाए हैं, उन्हें कॉर्बेवैक्स की खुराक बूस्टर टीकों के रूप में दी जा सकेगी। यह पहला मौका है, जब बूस्टर डोज के रूप में प्राथमिक टीकाकरण में दी गई टीके की खुराक को छोड़कर दूसरे टीके को मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह मंजूरी टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशों के आधार पर दी है। कॉर्बेवैक्स को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोवेक्सिन या कोविशील्ड टीकों की दूसरी खुराक लगने की तारीख से छह महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद एक एहतियाती खुराक के रूप में दिया जा सकेगा।
कॉर्बेवैक्स की खुराक लेने के लिए Co-WIN पोर्टल पर आवश्यक परिवर्तन किए जा रहे हैं। यह देश का पहला स्वदेशी रूप से विकसित आरबीडी प्रोटीन वैक्सीन है। अभी कॉर्बेवैक्स कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने 4 जून को कॉर्बेवैक्स को 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक के रूप में मंजूरी दी थी।