सरकार ने एनएचएम के तहत जारी किया बजट..
उत्तराखंड: सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 136 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी हैं। इस राशि से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया में तेजी आएगी। एनएचएम के तहत केंद्र व राज्य सरकार की कई स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर संचालन करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 1129.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 280 करोड़ अधिक है।स्वीकृत बजट प्रावधानों के तहत सरकार ने 136 करोड़ की राशि जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के रेफरल वाहनों की शुल्क व्यवस्था, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका विद्यालयों में 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और 50 इंसीनरेटर मशीन लगाए जाएंगे।
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, उत्तरकाशी व बागेश्वर में दो न्यू बोर्न स्टेबलिसेशन यूनिट का उच्चीकरण कर सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट के रूप में विकसित करना, अल्मोड़ा, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किशोर हेल्थ क्लीनिक स्थापित करने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, क्रिटिकल केयर यूनिट, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में ट्रांजिट हॉस्टल समेत अन्य तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवस्थापना विकास के काम होंगे। सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों के साथ ही अवस्थापना विकास के लिए 136 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है।