संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ में नजर आएंगे बिग बॉस फेम जेसन शाह..
देश-विदेश: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी-ऐसी बेहतरीन फिल्मों से नवाजा है, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। जहां बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली लंबे समय से अपनी धाक जमाए हुए हैं, वहीं अब वह अपने कदम ओटीटी की दुनिया की तरफ बढ़ा रहे हैं। संजय लीला भंसाली जल्द ही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ से ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। यह सीरीज पिछले काफी समय से अपने कलाकारों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं एक बार फिर इसकी कास्टिंग को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जो इसे चर्चाओं में ले आई है।
संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में जहां पहले ही बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों को कास्ट किया जा चुका है। वहीं अब खबर है कि ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट और मॉडल जेसन शाह भी ‘हीरा मंडी’ में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जेसन को ‘हीरा मंडी’ के लिए अप्रोच किया गया है। आपको बता दें जेसन ‘झांसी की रानी’ और ‘बैरिस्टर बाबू’ जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके अलावा जेसन ‘पार्टनर’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों में भी काम करते दिखाई दिए थे।
‘बिग बॉस’ के बाद से ही जेसन शाह अपने हर नए परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाते आ रहे हैं। जेसन ने टेलीविजन सहित कई इंडस्ट्रीज में काम किया है। इस समय चल रही खबरों के अनुसार जेसन शाह को संजय लीला भंसाली की आगामी सीरीज ‘हीरा मंडी’ के लिए साइन कर लिया गया है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और मुमताज भी हैं। हालांकि, जेसन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही संजय लीला भंसाली की तरफ से इसके बारे में कोई बयान जारी किया गया है।
करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की कहानी देश के बंटवारे से पहले की है और इसमें कोठों की सियासत, षड्यंत्र और सीनाजोरी के किस्से समेटे गए हैं। इस सीरीज के लिए संजय लीला भंसाली ने 70 करोड़ रुपये फीस ली है। लेखक मोईन बेग की कहानी पर बन रही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ को भंसाली बीते डेढ़ दशक से एक फिल्म के रूप में बनाने की कोशिश करते रहे हैं।