मोदी की जनसभा से उम्मीदवारों के लिए गारंटी पक्की, कांग्रेस पर साधा निशाना..
उत्तराखंड: ऋषिकेश कि जनसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को एक बड़ा आश्वासन दिया है कि उनका वोट सुरक्षित है और वह मजबूत सरकार के हाथों में है। उन्होंने अपने निकट संबंध, राज्य के विकास, और सभी वर्गों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को महत्वपूर्ण बताया। इसके साथ ही उन्होंने गढ़वाल मंडल के तीनों उम्मीदवारों की गारंटी पक्की करने का भी संकल्प दिखाया।
उनका कहना हैं कि केंद्र में मजबूत और कमजोर सरकार के बीच अंतर समझना जरूरी है। मजबूत सरकार सुरक्षा और विकास की गारंटी होती है, जबकि कमजोर सरकारें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जैसे कि तीन तलाक पर प्रतिबंध, अनुच्छेद 370 का समापन, और महिलाओं के लिए आरक्षण। साथ ही उन्होंने देश के विकास के लिए उत्साह और समर्थन मांगा है, और अपने काम से 2047 तक भारत को विकसित और समृद्ध बनाने का संकल्प किया है।