देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट..
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 अगस्त सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व उधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। राज्य के बाकी हिस्सों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकरने व तीव्र बौछार होने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना हैं कि प्रदेश में अगले 2 सितम्बर तक बारिश में तेजी देखने को मिलेगी।
हालांकि रिमझिम के बजाय कहीं कहीं तीव्र व तेज बौछार व कहीं कहीं भारी बारिश रहने का अनुमान है। 29 को नैनीताल, चम्पावत, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 30 और 31 अगस्त व एक सितम्बर को राज्य के पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार व कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक सितम्बर के बाद भी मौसम में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं दिख रहा है।