नेशनल गेम्स- चंपावत पुलिस द्वारा टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन..
उत्तराखंड: टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आज से राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन से पहले चंपावत पुलिस ने राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए टनकपुर स्टेडियम से बूमघाट तक करीब सात किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस आयोजन में करीब 250 से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एसपी चंपावत अजय गणपति ने अपने संबोधन में खेलों को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों को अपनाने की अपील भी की।
टनकपुर में शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशासन पुलिस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से बूम टेम्पल तक अंडर-14 बाल-बालिका एवं ओपन बाल-बालिका वर्ग की नामांकन दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस कैप्टन अजय गणपति और अन्य अधिकारियों ने डॉक्टर्स को ग्रीन अलाउंस किया।
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 चल रहे हैं। जिसके तहत चंपावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी। टनकपुर में पूर्णागिरी मंदिर के नीचे चरण मंदिर क्षेत्र से काली नदी पर आज से 10 फरवरी तक राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से 8 राफ्टिंग टीमें हिस्सा लेंगी। राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के लिए खेल विभाग के तत्वावधान में इवेंट कंपनियां युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं।