पटवारी-लेखपाल भर्ती में उम्मीदवारों को मिली राहत..
उत्तराखंड: पटवारी-लेखपाल भर्ती के जिन उम्मीदवारों को आयु गणना के मुद्दे के कारण आवेदन करने से रोका गया था, उन्हें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राहत दी है। इन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने आवेदन की विंडो खोल दी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जा रही पटवारी-लेखपाल भर्ती हेतु इच्छुक आवेदकों की आयु की गणना आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जुलाई, 2020 के आधार पर की जा रही है।
इसके विपरीत नए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2022 तक निर्धारित की जा रही है। पुराने उम्मीदवारों की आयु निर्धारित करते समय पटवारी की आयु 28 वर्ष एक दिन और लेखपाल की आयु 35 वर्ष एक दिन आ रही है। इसके चलते वह ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। आपको बता दे कि इस मामले में विवेकानंद ओझा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इन सभी उम्मीदवारों को नैनीताल के उच्च न्यायालय के फैसले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया है। आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना हैं कि ऐसे उम्मीदवार जो इस उम्र संबंधी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे, वे भी अब 20 नवंबर तक आयोग की वेबसाइटजाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि विज्ञापन के शेष नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली 776 पदों पर भर्ती..
उत्तराखंड: प्रदेश में चुनावी दौर नजदीक है ऐसे में जहां सभी विभागों में बंपर भर्तियां निकल रही हैं, वही अब उत्तराखंड के बेरोजगार इंजीनियर के लिए भी सरकार मेहरबान हो गयी है। आपको बता दें कि प्रदेश में नौ विभागों में जूनियर इंजीनियरों के 776 पदों पर भर्ती निकली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने शुक्रवार से ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
काफी समय बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त पालिटेक्निक से डिप्लोमा निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा विभिन्न विभागों जैसे कि ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग ,पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लोक निर्माण विभाग ,आवास विभाग एवं कृषि विभाग में जूनियर इंजीनियरों के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा इन विभागों में भर्ती निकाली गई है ग्रामीण निर्माण विभाग में 182 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग में 49, लघु सिंचाई विभाग में 39, पंचायती राज विभाग में 21, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 79, लोक निर्माण विभाग में 222, विद्युत सुरक्षा विभाग में नौ, आवास विभाग में 139 और कृषि विभाग में 36 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती निकाली है।
इन सभी पदों के लिए 17 दिसंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती प्रक्रिया का आवेदन आयोग द्वारा उनकी वेबसाइट पर जारी हो चुका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत हल्द्वानी खटीमा रुद्रपुर पिथौरागढ़ देहरादून गोपेश्वर हरिद्वार नई टिहरी रुद्रप्रयाग श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प उम्मीदवारों को दिया है।
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को अब एक ही पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी पदों पर होने वाली भर्तियों की सूचना मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एकीकृत भर्ती पोर्टल शुरू किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में एक बैठक में एकीकृत भर्ती पोर्टल http://irp.uk.gov.in का शुभारम्भ किया।
पोर्टल पर खाली पदों के विवरण से लेकर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी तक होगी। अभ्यर्थी को भर्ती पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद सरकारी क्षेत्र में किसी भी भर्ती की सूचना उनको एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से समस्त विभागों, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखण्ड मेडिकल बोर्ड को जोड़ा गया है। एकीकृत भर्ती पोर्टल में रोस्टर बनाने में समय भी कम लगेगा और त्रुटियों की संभावनाएं भी बहुत कम होगी। अधियाचन का लगभग 90 प्रतिशत भाग पोर्टल द्वारा स्वतः ही भरा हुआ मिलेगा, जिससे विभागों को अधियाचन भरने में कम समय लगेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाय। विभागों का ढांचा वर्तमान की आवश्यकताओं एवं भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समान प्रकृति वाले पदों की भर्ती प्रक्रिया एक साथ की जाय। ताकि उन पदों पर विभागों की मांग के अनुसार नियुक्तियां दी जा सके।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी दी कि आयोग को वर्ष 2019 से अभी तक 7250 पदों के लिए अधियाचन मिला है। जिसमें से 5163 पद विज्ञापित हो चुके हैं। 942 पदों पर परीक्षा पूर्ण हो चुकी है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर.के.सुधांशु, अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, सौजन्या, सुशील कुमार, दीपेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।