भाजपा में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिलाई सदस्यता..
उत्तराखंड: मनीष खंडूरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सीएम भुवनचंद खंडूरी के बेटे और पूर्व कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी भाजपा में शामिल हो गए हैं। कल ही मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं चल रही थी। जिसके बाद उन्होंने आज भाजपा का दामन थाम लिया है।
पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे हैं मनीष..
मनीष खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के भाई हैं। मनीष खंडूरी पत्रकार रहे और फिर उन्होंने साल 2018 के मध्य में फेसबुक ज्वाइन की। इसके बाद उन्होंने साल 2019 कांग्रेस ज्वाइन की।
आपको बता दें कि फेसबुक में अपनी भूमिका से पहले मनीष खंडूरी ने कॉग्निजेंट, टर्नर ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम्स, बिस्क्वेयर सिस्टम्स, बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका और बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के साथ काम किया है। साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और पौड़ी से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गए।
कल ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा..
मनीष खंडूरी ने आठ मार्च 2024 यानी कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। आज मनीष खंडूरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है।
विनिर्माण, ऊर्जा क्षेत्र में धरातल पर उतरा सबसे अधिक निवेश..
उत्तराखंड: वैश्विक निवेशक सम्मेलन में जिन निवेश प्रस्तावों पर प्रदेश सरकार ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था, उसमें अब तक विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश एमओयू को धरातल पर उतरा गया। विनिर्माण क्षेत्र में 30,896 करोड़ और ऊर्जा क्षेत्र में 27,734 करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है।
देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में बड़े निवेश पर काम हो रहा है। राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार दिसंबर माह में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने एमओयू किया था।
सीएम ने दिए अफसरों को निर्देश..
अब तक 71 हजार करोड़ से अधिक निवेश एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है। इसमें विनिर्माण, ऊर्जा, पर्यटन, हेल्थ केयर, हाउसिंग, रियल एस्टेट, अवस्थापना क्षेत्र के निवेश को धरातल पर उतारने का काम हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अफसरों को निर्देश दिए कि राज्य की भौगोलिक अनुकूलता और रोजगार देने वाले निवेश प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए धरातल उतारा जाए। इसके लिए शासन स्तर पर विभागवार निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग की लगातार समीक्षा की जा रही है। विभागीय अधिकारी भी निवेश की राह में किसी तरह की परेशानियों में न आए। इसके लिए बड़े निवेशकों के साथ संपर्क किया जा रहा है।
सीएम धामी ने इस भूमि का दिया फ्री पट्टा, इन्हें बांटे 50-50 हजार रुपए..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित नजूल भूमि का नि:शुल्क पट्टा वितरण एवं किफायती आवास आवंटन कार्यक्रम में 2600 लाभार्थियों को नजूल भूमि के पट्टे वितरित किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 403 लोगों को स्वामित्व पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर सीएम ने 56704.93 लाख रुपए की 222 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
सीएम धामी ने पुलिस लाइन में शक्ति वंदन अभियान के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में भी प्रतिभाग किया। उनका कहना हैं कि ये अभी पहला चरण है, जिसमें 2600 परिवारों को मालिकाना हक का पट्टा दिया जा रहा है। अभी भी जो पात्र परिवार बचे हुए हैं उनको पट्टा दिलाने की प्रकिया पूरी की जा रही है। बहुत जल्द ही उन्हें भी उनके सपनों का घर बनाने के लिए पट्टा मिल जाएगा। इस अवसर पर सीएम ने नजूल भूमि के फ्री होल्ड के लाभार्थी रविन्द्र नगर के विवेक तिवारी एवं शिव नगर की मेघना से वार्ता की। उक्त दोनों लाभार्थियों ने सीएम जी का आभार व्यक्त किया।
सीएम द्वारा नगर निगम रुद्रपुर में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की नामित ब्राण्ड एंबेसडर नीलम कोहली को उनके उत्कृष्ट योगदान दिए जाने के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में श्रीमती दीपा मटेला को उत्तराखंडी ऐपण कला को देश-विदेश में विख्यात किए जाने हेतु, सिलाई एवं फैशन डिजाइन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर कु. पूनम एवं कनकलता को डोना पत्तल का लघु उद्योग स्थापित कर महिलाओं को रोजगार देने के सरहानीय कार्य के लिए सीएम ने सम्मानित किया। नगर निगम रुद्रपुर द्वारा प्रधानमंत्री फेरी फड़ व्यवसायी आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत रिश पाल कौर, पुष्पा विश्वास, चांदमुनी एवं रेखा को 50-50 हजार रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए।
मुख्य सचिव ने पुलों की सुरक्षा के लिए एसओपी और गाइडलाइन बनाने के दिए आदेश..
उत्तराखंड: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश में पुलों की सुरक्षा के लिए लोनिवि, वन एवं सिंचाई विभाग को स्पष्ट एसओपी और गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए। उनका कहना हैं कि एसओपी बनाकर इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 97 पुल असुरक्षित श्रेणी में थे। इनमें से 18 पुल असुरक्षित श्रेणी से बाहर हो चुके हैं। अब 49 असुरक्षित पुलों पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव ने पुलों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने तथा निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों को पुलों के निर्माण एवं देखरेख का निरंतर पर्यवेक्षण करने को कहा। उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्रों में खनन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्रों में खनन गतिविधियों की जन शिकायत के लिए हेल्पलाइन का तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सिंचाई विभाग को नदी पर स्थित ब्रिज की सुरक्षा को अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम में रिवर ट्रेनिंग व बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए हाइड्रोलोजिकल पैरामीटर्स के आधार पर डिजाइन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को एकीकृत सोच के साथ कार्य करने का सुझाव दिया। बैठक में सचिव लोनिवि डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विनीत कुमार सहित वन, खनन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड बनेगा स्पोर्ट्स हब सभी जिलों में खुलेंगे खेलो इंडिया के खेल सेंटर..
उत्तराखंड: हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में अब हॉकी के खिलाड़ियों का अलग से प्रशिक्षण शिविर लगेगा। खेल निदेशालय ने हॉकी के खेलो इंडिया सेंटर के लिए मंजूरी दे दी है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में खेलो इंडिया योजना के तहत एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित आठ खेलों के खेलो इंडिया खेल सेंटर खोले जाएंगे।
खेलो इंडिया योजना के तहत अब प्रदेश के सभी जिलों में खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बन रहे हॉकी मैदान में खेलो इंडिया खेल सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव खेल विभाग ने भेजा था। इस पर अब मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही खेल निदेशालय ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में खेलो इंडिया खेल सेंटर के संचालन की स्वीकृति दी है। इस संबंध में खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने आदेश भी जारी कर दिया है। इन खेल सेंटरों में भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से साई एनएसआरसी लखनऊ के माध्यम से धनराशि दी जाएगी। यहां प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों का डाटा भी साई के पोर्टल पर दर्ज होगा।
कहां किस खेल का सेंटर खुलेगा..
आपको बता दे कि चमोली जिले में गोपेश्वर, चंपावत के टनकपुर, पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार और टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती ढालवाला में फुटबॉल का खेलो इंडिया सेंटर खोला जाएगा। जबकि अल्मोड़ा, नैनीताल के गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी में हॉकी, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में एथलेटिक्स के खेलो इंडिया सेंटर खुलेंगे। वहीं बागेश्वर में बॉक्सिंग, देहरादून में जूडो, हरिद्वार में कुश्ती, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में हैंडबॉल का सेंटर खुलेगा।
चमोली में गुलदार की दहशत, बकरी चुगाने गए व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला..
उत्तराखंड: चमोली में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। बकरी चुगाने के लिए गए व्यक्ति पर घात लगाए बैठे गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार के हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। घटना कर्णप्रयाग ब्लॉक के किमोली कपीरी गांव की है। जानकारी के अनुसार गुलदार ने गांव निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति अपनी बकरी को चुगाने के लिए जा रहा था। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। व्यक्ति के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया। गुलदार के हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। व्यक्ति का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बुजुर्ग का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है ।
अब बायोमीट्रिक से मिलेगी समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति..
उत्तराखंड: प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति अब बायोमीट्रिक से मिलेगी। छात्रवृत्ति के मामलों में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार इस साल जून से नई व्यवस्था करने जा रही है। विभाग के निदेशक गीताराम नौटियाल का कहना हैं कि स्कूल खुलते ही पहले छात्रों का बायोमीट्रिक सत्यापन होगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को कई तरह की छात्रवृत्ति दी जा रही है। राज्य में लगभग डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल रही है, लेकिन पूर्व में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के मामलों को देखते हुए नए वित्तीय वर्ष 2024-25 से इसके लिए नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है।
निदेशक नौटियाल का कहना हैं कि अब छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का पहले बायोमीट्रिक सत्यापन होगा। आवेदन के दौरान बायोमीट्रिक से ही छात्रवृत्ति की साइट खुलेगी। साइट खुलने पर जाति प्रमाणपत्र एवं मांगे गए प्रमाणपत्र छात्र डाउनलोड कर सकेंगे, जो अनुमोदन के लिए पहले प्रधानाचार्य और प्राचार्य के पास और फिर जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के पास जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय व उच्च शिक्षण संस्थान सभी में प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और प्राचार्य के पास छात्रवृत्ति के आवेदकों की जो सूची आएगी वे बायोमीट्रिक के बाद अनुमोदित होकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास जाएगी। जिला समाज कल्याण विभाग भी इसे बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद अनुमोदित कर सकेंगे। इसके बाद छात्रवृत्ति सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में जाएगी।
ऐसे आएगी पारदर्शिता..
आपको बता दे कि बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण से एक व्यक्ति के कई बार आवेदन की संभावना खत्म होगी। इससे धोखाधड़ी और पहचान की चोरी की संभावना कम होगी। बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के लिए छात्रों को अपने दस्तावेजों के साथ संस्थान में जाना होगा। जो छात्र प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे उन्हें उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि मिल जाएगी। ऐसा भी होता रहा है कि प्रधानाचार्य या प्राचार्य छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए हस्ताक्षर कर देते हैं, लेकिन किसी मामले में गड़बड़ी पर इससे इन्कार कर देते हैं। ऐसा न हो इसके लिए प्रधानाचार्य पहले अधिकृत होने का प्रमाण देंगे। जिनके बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही वह छात्रवृत्ति की सूची अनुमोदित कर सकेंगे।
लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी..
उत्तराखंड: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से दोबारा टिकट मिलने के बाद पहली बार पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुंआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लालकुआं रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालकुआं पहुंचने पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। जिसके बाद अजय भट्ट ने लालकुआं से अमृतसर के लिए चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि इस ट्रेन संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा। भट्ट ने कहा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की सोच का नतीजा है कि आज देश में चौतरफा विकास हो रहा है। लंबे समय से लोगों की अमृतसर के लिए ट्रेन की मांग थी। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। आगे भी इसी प्रकार केंद्र सरकार जनता के लिए समर्पित रहेगी।
10 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा..
उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ या 10 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा का ये दौरा भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है। बता दें अब तक दो बार जेपी नड्डा का कार्यक्रम स्थगित हो चुका है। आपको बता दें इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचने वाले थे लेकिन किसी कारण उनका ये दौरा स्थगित हो गया। जिसके बाद दो मार्च को नड्डा के उत्तराखंड पहुंचने की चर्चा थी। दो मार्च को उन्होंने हल्द्वानी में कुमाऊं क्लस्टर सम्मेलन, रायवाला में लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंधन की बैठक और देहरादून का प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करना था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ या 10 मार्च को उत्तराखंड पहुंचेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा का ये दौरा भाजपा के लिए अहम है।
इसी साल नये सत्र से लागू होगा दो वर्ष का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का डिप्लोमा कोर्स..
उत्तराखंड: भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के माध्यम से संचालित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स अब दो साल का होगा। अभी तक यह कोर्स एक वर्ष का था। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो साल की गई है। शासन की अनुमति के बाद परिषद ने इसकी मान्यता दे दी है। नए सत्र से इसे लागू किया जाएगा। भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं का कहना हैं कि परिषद से संबद्ध 25 आयुर्वेद फार्मेसी कॉलेजों व संस्थानों में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जाता है। जिसमें हर वर्ष 600 से 700 छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं।
चिकित्सा में विस्तृत अध्ययन करने का मौका..
परिषद की ओर से शासन को डिप्लोमा कोर्स को दो वर्ष करने का प्रस्ताव भेजा गया था। सचिव आयुष डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो वर्ष करने की अनुमति दी है। रजिस्ट्रार का कहना हैं कि आयुष शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया। दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में छात्र-छात्राओं को योग और प्राकृतिक चिकित्सा में विस्तृत अध्ययन करने का मौका मिलेगा। साथ ही विदेशों में नौकरियों के लिए भेजने के लिए दक्ष बनाया जाएगा। परिषद को आयुष शिक्षा से संबंधित नए कोर्स चलाने की अनुमति मिली है। शीघ्र ही शासन से आयुर्वेद डायटीशियन कोर्स को मान्यता मिलने की संभावना है।
