अब इस चुनाव प्रचार में उतरेंगे बीजेपी नेता..
उत्तराखंड: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली के एमसीडी चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के नेता हुंकार भरेंगे। इसके लिए पार्टी द्वारा विधानसभा एवं वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के 42 पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची जारी की गई है। साथ ही कई नेताओं को दिल्ली भेजा गया है।
प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में 28 पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। महिला मोर्चा आशा नौटियाल के नेतृत्व में महिला मोर्चा की टीम भी पहले से ही दिल्ली चुनाव प्रचार में लगी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुनाव प्रचार के लिए 42 पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची जारी की।
सूची में प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कैलाश शर्मा, पुष्कर काला, दीपक मेहरा, विनय रुहेला, राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, नवीन ठाकुर, राजेश कुमार, नीरज पांथरी, गणेश ठाकुराठी, राकेश राणा, रविन्द्र कटारिया व प्रकाश हरबोला के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में पहली बार उत्तराखंड मूल के रिकॉर्ड 10 कार्यकर्ताओं को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। सभी नेताओं को चुनाव प्रचार में जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन भी चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं।
देहरादून में आयकर विभाग ने उड़ाई कई उद्योगपतियों की नींद..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में आज दर्जनों निवेशकों व उद्योगपतियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि दून में आज सुबह से ही दिल्ली से आईं आयकर अफसरों की कई टीमों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आयकर की छानबीन जारी है। आयकर विभाग ने देहरादून, ऋषिकेश ,दिल्ली व सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दे कि देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर, राज लुम्बा, मेहता ब्रदर्स, नट्स भाटिया,नवीन कुमार मित्तल व भू माफिया मितिन गुप्ता के ठिकानों व घरों पर रेड जारी है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह देहरादून के नेशविला रोड में एक के बाद एक आयकर विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के पहुंचने आसपास भीड़ जुट गई। कई निवेशकों व उद्योगपतियों के घर छापा पड़ा है। इनमें से अभी एमजे रेजिडेंसी के मालिक के घर पर छापा पड़ने की खबर सामने आई है।
शाहरुख खान के फैंस को जल्द मिलने जा रहा है तोहफा..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंग खान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर ‘पाठन’ ट्रेंड भी करने लगा है।
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म को म्यूजिक लोकप्रिय जोड़ी विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने दिया है। जहां फैन्स ‘पठान’ के म्यूजिक आउट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं शेखर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में एक बड़ा हिंट दिया है। दरअसल, शेखर ने ट्वीट किया, ‘पठान का साउंडट्रैक जल्द ही आपका होगा।’ हालांकि शेखर ने कोई डेट नहीं बताई है।
बता दें कि शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, इस फिल्म से शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। आखिरी बार वह 2018 में आई ‘जीरो’ में नजर आए थे। वहीं, इस साल वह ‘रॉकेट्री’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो कर चुके हैं।
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों में दो लोगों की मौत..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार की सुबह भी हादसों की खबर के साथ आई। दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से क्षेत्रों में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि बागेश्वर जिले के घिंघरतोला सिरौली के निकट एक आल्टो कार के खाई में गिर गई है।
बताया जा रहा है कि कार में मां-बेटे सवार थे। जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकी उनके 28 वर्षीय बेटे को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला का नाम कुंती देवी और घायल का नाम हरीश पांडे बताया जा रहा है।
वहीं आज सुबह त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा एक कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मृतक का नाम मिथिलेश (34), निवासी कमेदा त्रियुगीनारायण, जनपद रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीएस ने की देहरादून को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाउनशिप बनाने की वकालत..
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने चिंतन शिविर में कहा कि देहरादून राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का एक तरह से पार्ट बनने जा रहा है। एक्सप्रेस रूट बन जाने के बाद दिल्ली से दून जाने में महज 2.5 घंटे का समय लगेगा। इतने समय में लोग दिल्ली में ही सफर करते हैं। शहर के बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण लोग दिल्ली में रहना नहीं चाहते हैं।
ऐसे में देहरादून और ज्यादा मूल्यवान हो जाएगा। उन्होंने दून में अंतरराष्ट्रीय क्षमता की टाउनशिप विकसित करने का समर्थन किया। मुख्य सचिव का कहना हैं कि टाउनशिप बनने के बाद दिल्ली के निवासी जो खर्च वहन कर सकते हैं वे दून में कमरा किराए पर ले सकते हैं। आज वर्कफ्राम होम का समय हैं। लोग दिल्ली से देहरादून आ-जा सकते हैं और वहीं रहने के लिए भी आ सकते हैं।
लोग इसके महत्व से अवगत हो रहे हैं। देहरादून में डेवलपर्स ने जमीन खरीदना शुरू कर दिया है। उनका कहना हैं कि हमारे यहां महत्वपूर्ण अवसर है। हमें मास्टर प्लान ठीक करना चाहिए। अगर दिल्ली के निवासी यहां रहने आएंगे तो राज्य की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। रोजगार के अधिक मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस अवसर का लाभ उठाएं। आज समय दूरी से अधिक महत्वपूर्ण है। यह देखते हुए कि दिल्ली से देहरादून कितनी जल्दी यात्रा कर सकता है, यह अनिवार्य रूप से एनसीआर के साथ विलय हो जाएगा।
26 नवंबर को देहरादून में लगने वाला है रोजगार मेला, 1500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती..
उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए देहरादून में रोजगार मेला लगने वाला है। अगर आप भी नौकरी की तालाश कर रहे है। तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। सेवायोजन विभाग की ओर से 1500 पदों के लिए 26 नवंबर को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। मेले के दिन इंटरव्यू के आधार पर सीधी नौकरी मिल जाएगी।
मी़डिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 26 नवंबर को रोजगार मेला लगेने जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 15 सौ से अधिक पदों के लिए किया जा रहा है । रोजगार मेले में फार्मा सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा युवाओं का चयन किया जाएगा इसके बाद सेल्स और मार्केटिंग में भी साक्षात्कार होंगे। बताया जा रहा है कि इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रोजगार मेले में कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगे इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन मानी गई है। बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, सिक्योरिटी क्षेत्र में लगभग 40 कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार करेंगे और 15 सौ से अधिक पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। ये रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हो रहे है। रेजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना बायोडाटा,प्रमाणपत्र व उनकी फोटोकापी, इंप्लाइमेंट कार्ड, फोटो व आईडी प्रूफ लाने होंगे।
सीबीआई जांच की मांग लेकर अंकिता के परिजन बैठे धरने पर..
उत्तराखंड: अंकिता भंडारी के माता-पिता मंगलवार को ऋषिकेश में युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा प्रायोजित धरने में शामिल हुए। सरकार से इस दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। अंकिता की मां अपनी बेटी को याद कर रोने लगीं। युवा न्याय संघर्ष समिति अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग को लेकर कोयलघाटी में 41 दिन से धरना दे रही है। समिति के सदस्य क्रमिक अनशन और आमरण अनशन कर रहे हैं। सोमवार शाम अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी भी धरना स्थल पर पहुंचे। वहीं, आज वे पूरा दिन धरने में शामिल होंगे।
उनका कहना हैं कि एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मामले की सीबीआई जांच शुरू नहीं हो जाती, तब तक वह संघर्ष करेंगे। उनका कहना हैं कि घटना के अगले ही दिन अपराध स्थल पर सबूत नष्ट कर दिए गए। घटनास्थल के पास फैक्टरी के जिस कमरे में अन्य आरोपी रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। उन्होंने कहा की घटना से संबंधित सारे साक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है। एसआईटी इस मामले में जांच कर रही है। जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगी।
सरकार का काम भर्ती प्रक्रिया शुरू करना है न कि भर्ती पर रोक लगाना- धन सिंह..
उत्तराखंड: राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में विसंगतियों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि सरकार की भूमिका भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की है, न कि भर्तियों पर रोक लगाना है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना हैं कि सरकार की तरफ से अशासकीय विद्यालयों से पूछा गया है कि उनके द्वारा जिन शिक्षकों के भर्तीया की जानी है उसमें किस प्रकार से पारदर्शिता लाई जा सकती हैं और जैसे ही विद्यालय प्रबंधन भर्ती प्रक्रिया के पारदर्शिता को बताएगा सरकार की तरफ से अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया उसके बाद शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि आसपास के विद्यालयों में शिक्षकों के हो रही नियुक्तियों को लेकर लगातार कई शिकायतें सरकार को मिल रही है, जिसमें गड़बड़ियां और नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली करने की शिकायत सबसे प्राथमिकता पर है।
मोरबी पुल हादसे पर जांच की मांग को लेकर सुनवाई आज..
देश-विदेश: सुप्रीम कोर्ट में गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने अधिवक्ता विशाल तिवारी की जनहित याचिका पर सुनवाई की। हादसे में 130 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान उच्चतम न्यायालय ने घटना के संबंध में गुजरात उच्च न्यायालय से समय-समय पर जांच और अन्य संबंधित पहलुओं की निगरानी करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को स्वतंत्र सीबीआई जांच, पर्याप्त मुआवजा संबंधी याचिकाओं के साथ हाईकोर्ट का रुख करने की अनुमति दी।
निदेशालय की रोक के बावजूद अपात्र अभ्यर्थियों को दी जा रही नौकरी..
उत्तराखंड: पारदर्शिता के दावों के बीच शिक्षा विभाग में नियुक्तियों में मनमानी जारी है। वर्ष 2012 से 2018 के बीच बीएड के आधार पर केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) करने वाले अभ्यर्थियों पर रोक के बावजूद दो को बतौर उर्दू शिक्षक नियुक्ति दे दी गई। ऐसा ही खेल हरिद्वार में हो रहा है। पांच पदों के लिए जारी पात्र सूची में भी ऐसे कई अभ्यर्थी शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के आदेश के अनुसार वर्ष 2012 से जून 2018 तक बीएड पास अभ्यर्थी सीटीईटी के लिए पात्र नहीं थे। 9 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में भी शिक्षा निदेशालय ने ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी।
इसके बावजूद प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की 2648 पदों के लिए हुई भर्ती में ऐसे अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया था और इनमें से कई को नियुक्ति भी मिल गई। इसके अलावा अन्य भर्तियों में भी ऐसे अभ्यर्थी धड़ल्ले से नियुक्ति पा रहे हैं। अब हरिद्वार जिले में सोमवार को पांच पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए ऐसे ही अभ्यर्थियों को भी पात्र माना गया है। विभाग की वेबसाइट पर जारी सूची में इनके नाम भी शामिल हैं। अन्य जिलों में भी ऐसी ही मनमानी हो रही है। उर्दू शिक्षकों के 64 पदों पर हुई भर्ती में भी ऐसे दो लोगों को नौकरी दी गई। जिले में शिक्षकों के खाली पांच पदों के लिए विभाग ने पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इन्हें सोमवार को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। जो शिक्षक अपात्र हैं उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जाएगा।