बिग बी ने लोगों को समझाया ‘अवतार 2’ के पीछे छुपा संदेश..
देश-विदेश: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कैमरे के सामने बेहतरीन अदायगी करने के साथ ही किताबों और कलम से भी गहरा नाता है। बिग बी अक्सर अपने दिलों-दिमाग में चल रहे विचारों को पन्नो पर उतारना पसंद करते हैं। हालांकि, अब ऐसा करने का उनका माध्यम डिजिटल ब्लॉग होता है। लेकिन अमिताभ बच्चन को आए दिन अपने ब्लॉग के जरिए किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते देखा जाता है। इसी क्रम में हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जेम्स कैमरून की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का जिक्र किया है। इस ब्लॉग में अमिताभ ने ‘अवतार 2’ की जमकर तारीफ की है।
पूरी दुनिया में दर्शकों का भरपूर प्यार पा रही जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ पर अब बॉलीवुड के महानतम कलाकार माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय रखी है। अमिताभ बच्चन ने पानी में गोते खाती नावी की दुनिया की अपने लेटेस्ट ब्लॉग में जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही बिग बी ने ब्लॉग में फिल्म के पीछे छुपे जेम्स कैमरून के उद्देश्य को भी लोगों को समझाया है।
अमिताभ बच्चन लिखते हैं, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर को सभी ने देखा और इसे देखने के बाद लोगों के कई अलग-अलग मत आए.. बहुत से लोगों ने महसूस किया कि यह बहुत लंबी थी और कुछ इसका अंत देखने तक का इंतजार नहीं कर पाए… लेकिन सभी लोग इसके पीछे का उद्देश्य समझने में असफल रहे। मुझे लगता है कि इसकी कहानी के पीछे एक गहरा संदेश है। कुदरत से खिलवाड़ मत करो….. क्योंकि वह कभी न कभी इसका बदला लेगी !!’
बिग बी ने आगे लिखा, ‘शेर हमेशा उस कांटे को याद रखेगा जिसे एंड्रोक्लीज ने दर्द में उसके पंजे से निकाला था .. और संकट में उसके बचाव में आया था .. ऐसे ही जल महासागरों का जंगली.. और यह तथ्य भी कि जल हमारे अस्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है..हम पानी में पैदा हुए थे और पानी में ही खत्म हो जाएंगे..।’
अमिताभ बच्चन की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज..
बमन ईरानी- अनुपम खेर संग ऊचांईयों का मजा लेते दिखे अभिनेता..
देश-विदेश: फिल्म ‘ऊंचाई’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इसकी वजह बेहद खास है। आपको बता दे कि बॉलीवुड की सात दिग्गज हस्तियां इस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी दिखेंंगी। इसके साथ ही फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम किरदार है। इस फिल्म का निर्देशन सूरज.आर.बड़जात्या ने किया है। फिल्म को 11 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
बता दे कि हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया गया जिसमें ‘ऊंचाई’ के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी हिमालय पर चढ़ाई के दौरान इस एक चट्टान पर आराम करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पीछे माउंट एवरेस्ट भी नजर आ रहा है। इसमें अनुपम खेर को घर का बना खाना खाते देखा जा सकता है। नए पोस्टर के बाद लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भी सूरज की यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों के इर्द-गिर्द बुनी गई होगी।
‘ऊंचाई’ की रिलीज के साथ सूरज की राजश्री प्रोडक्शन फिल्म इंडस्ट्री में 75 साल पूरे करने जा रही है। यह इस प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 60वीं फिल्म है। इसके अलावा राजश्री का महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के साथ पहला एसोसिएशन है। बता दें कि सभी राजश्री फिल्मों की तरह ऊंचाई भी भव्य दृश्यों और बड़ी स्टारकास्ट के साथ काफी प्रॉमिसिंग लग रही है।
दोस्ती का अविस्मरणीय सफर पर बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। आपको बता दे कि सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सूरज अब तक ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
सामने आया अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय का पहला पोस्टर..
देश-विदेश: अमिताभ बच्चन को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए सभी हमेशा उत्साहित रहते हैं। बिग बी के फैंस जहां उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं ऐसे में अपने प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए दिग्गज कलाकार ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काम करती नजर आएंगी।
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से फैन्स बेसब्री से इसके हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बिग बी के पोस्टर साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि अमिताभ बच्चन ने कुछ ही देर पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पोस्टर रिलीज किया।
इस जारी किए गए पोस्टर में अमिताभ जहां बेज रंग का कुर्ते के साथ नीले रंग की स्लीवलेस बॉम्बर जैकेट पहने हुए दिखा रहे हैं, वहीं रश्मिका एक ओवरसाइज कुर्ता पहने बिग बी के पीछे खड़ी हैं। दोनों ही कलाकार पोस्टर में एक बड़ी सी मुस्कान लिए पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘परिवार का साथ है सबसे खास, जब कोई नहीं होता पास तब भी रहता है इनका एहसास। गुडबाय सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रही है।
इससे पहले भी मेकर्स ने ‘गुडबाय’ की रिलीज डेट का एलान करते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इस साझा की गई तस्वीर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही थी। तस्वीर में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं सोफे के किनारे पर बैठीं रश्मिका उन्हें पॉपकॉर्न दे रही हैं। नीना गुप्ता सोफे के नीचे बैठी हैं।
परिवार के बाकी सदस्य भी जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखकर किसी को भी अपने परिवार की याद आ जाएगी क्योंकि फोटो में दिख रहा यह नजारा किसी आम परिवार जैसा था। अमिताभ की यह मल्टीस्टारर फिल्म जिंदगी, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कहानी है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म की कहानी इमोशंस से भरपूर होगी, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ कई बार रुलाएगी भी।
बिग बी और रश्मिका मंदाना के साथ ही इस फिल्म में नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि ‘गुड बाय’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है। वहीं गुडको के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। आपको बता दें कि ‘गुडबाय’ से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।