सरकार की योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार- तिवारी..
उत्तराखंड: देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में रिंग रोड सूचना अधिकारी के पद पर चयनित 11 नए सूचना अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंत में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने नए सूचना अधिकारियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना हैं कि सरकार और आम लोगों के बीच संवाद के माध्यम से समन्वय स्थापित करने में सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आम लोगों के लिए बनाई गई राज्य सरकार की महत्वपूर्ण और प्रभावी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और योजना को सही लाभार्थियों तक पहुंचाने में भी सूचना अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सूचना अधिकारियों को मीडिया से समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करने के दिए निर्देश..
सूचना महानिदेशक ने कहा कि सभी सूचना अधिकारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और नए जमाने के डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करते रहें। सभी सूचना अधिकारी मीडिया और पत्रकारों से बेहतर संबंध बनाए रखें। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से सीखने के लिए हमेशा नई तकनीक से खुद को अपडेट रखें। सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी इन डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करें। तिवारी ने कहा कि सभी सूचना अधिकारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।