IMA POP के दौरान यातायात रहेगा डाइवर्ट, 10 से लेकर 14 तक यहां रहेगा जीरो जोन..
उत्तराखंड: 10 से लेकर 14 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA POP) के कार्यक्रम होने हैं। इस दौरान यातायात डायवर्ट रहेगा। इसलिए 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक घर से निकलने से पहले एक बार यातायात प्लान पर एक बार जरूर नजर डाल लें। 10 से लेकर 14 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड के चलते आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। इस दौरान यहां पर जीरो जोन रहेगा। 10 दिसंबर को 7:30 से 11:30 बजे तक, 12 दिसंबर को 7:30 से 11:30 बजे तक और चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक, 13 दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे और शाम को चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक जीरो जोन रहेगा। इसके साथ ही 14 दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक जीरो जोन रहेगा।
10 से 14 तक घर से निकलने से पहले देख लें प्लान..
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा ।
3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अन्दर से रांघडवाला की ओर भेजा जाएगा ।
4- सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा ।