ओडिशा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस..
हावड़ा और पुरी के बीच चलेगी..
देश-विदेश: ओडिशा को गुरुवार को उसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। गुरूवार को पुरी से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इस ट्रेन को एक वर्चुअल इवेंट में हरी झंडी दिखाएंगे।
आपको बता दे कि ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार 20 मई से हावड़ा और पुरी दोनों से शुरू होगा। सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर वंदे भारत सभी छह दिन चलेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी।
वापसी के दौरान 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशन पर रुकेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की बुकिंग 17 मई से पीआरएस और इंटरनेट सेवा के माध्यम से उपलब्ध होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर और उत्तराखंड को भी इसी महीने पहली वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है, जबकि गोवा और बिहार-झारखंड को अगले महीने यानी जून में इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईपुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को 25-26 मई को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। यह पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।