हल्द्वानी में ड्यूटी के दौरान ITBP जवान की मौत..
उत्तराखंड: हल्द्वानी में ड्यूटी के दौरान 34 बटालियन आइटीबीपी जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक जवान मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य का कहना हैं कि मूलरूप से नेपाल व हाल देहरादून निवासी 40 वर्षीय दुर्गाबहादुर थापा पुत्र बालबहादुर थापा 34 बटालियन आईटीबीपी में हल्दूचौड़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
तीन दिन पहले ही वह कैंपस में ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच अचानक ही वह गश खाकर नीचे गिर गए। जिसके बाद जवानों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक के स्वजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उनकी मौत के बाद से ही उनके परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है।
हरिद्वार में तेज रफ्तार कार ने बरातियों को कुचला..
उत्तराखंड: प्रदेश में हर रोज सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं आज हरिद्वार से भी एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने ऐसा कहर बरपाया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि हरिद्वार में दुल्हन लेने के लिए बरात हरिद्वार पहुंची थी। कौन जानता था कि इन बारातियों में से किसी का सफर उनका आखिरी सफर साबित होगा। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दो बराती हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
मौके से वाहन चालक भाग गया और अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना हैं कि ये बरात शुक्रवार शाम कनखल आई थी। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बने श्यामसुंदर भवन में सभी बराती ठहरे थे। रात के समय राजाबाबू और महेश नाम के दो बराती हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी देहरादून की ओर से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
युवाओं में एचआईवी से बचाव और जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। युवाओं में एचआईवी से बचाव एवं जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित क्विज में राजकीय महाविद्यालय जखोली के प्रवीन अव्वल रहे। क्विज में राष्ट्रीय सेवा योजना से आच्छादित रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ विमल गुसांई ने बताया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य में काॅलेज व महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना से आच्छादित सौ रेड रिबन क्लबों में एचआईवी/एड्स से बचाव एवं जागरुकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,
जिसके तहत जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित क्विज में राजकीय महाविद्यालय जखोली के छात्र प्रवीन कुमार ने प्रथम स्थान, राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के संजय शाह ने द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय जखोली की प्रिया जाखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एचआईवी/एड्स के अलावा समसामायिक स्वास्थ्य विषयों पर आधारित क्विज को पांच चरणों में आयोजित किया गया।
क्विज के उपरांत आयोजित संवेदीकरण सत्र में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि एड्स के प्रसार में कमी लाने में युवाओं की भूमिका अहम है। लिहाजा इसके कारण व बचाव की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी, डाॅ प्रियंका गैरोला, सतीश नौटियाल आदि मौजूद थे।
चारधाम यात्रा में कमर्शियल-प्राइवेट गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2022 में इस बार धामों के लिए रवाना होने से पहले व्यावसायिक और प्राइवेट वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ ही ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस साल मई पहले हफ्ते से चारधाम यात्रा शुरू होगी।
आपको बता दे कि ट्रिप कार्ड से चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों और तीर्थयात्रियों की संख्या का रिकार्ड रखा जा सकेगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय का कहना हैं कि ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट संभवत 15 अप्रैल से खोल दी जाएगी। एआरटीओ में भी ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड ऑनलाइन जारी करने के लिए चार काउंटर खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा में वाहनों का संचालन व्यवस्थित करने के लिए परिवहन विभाग ऋषिकेश में भद्रकाली तिराहा और ब्रह्मपुरी में एक मई से चेकपोस्ट खोलेगा।
फिटनेस के लिए आना होगा एआरटीओ..
ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर कहीं से भी प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन वाहनों की फिटनेस के लिए वाहन को लेकर एआरटीओ आना होगा। फिटनेस के बाद ही ग्रीन कार्ड मान्य होगा।
राबाइंका का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू..
शिविर में योग प्रशिक्षक ने छात्राओं को सिखाए योग के गुर..
रुद्रप्रयाग। शिविरार्थी शिविर के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ ही समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करें। अनुशासन में रहकर शिविर से कुछ नया सीखें और अपनी छाप छोड़ें। प्राथमिक विद्यालय पुनाड़ रुद्रप्रयाग में लगे राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने यह बात कही।
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्राओं में समाजसेवा का भाव जागृत होता है। उन्होंने छात्राओं से शिविर से प्राप्त अनुभवों का लाभ समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया। राप्रावि की प्रधानाचार्य गोदाम्बरी बिन्दोला ने एनएसएस स्वयंसेवियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही शिविर के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। योग प्रशिक्षक संतोष बत्र्वाल ने छात्राओं को योग के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को सुबह के समय योग करना चाहिए। इससे बौद्धिक ज्ञान बढ़ता है और मनुष्य हर दिन ताजगी महसूस करता है।
कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने शिविर के दौरान होने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ ही सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी। कहा कि शिविर में 30 स्वयंसेवी प्रतिभाग कर रहे हैं और शिविर मंे आयोजित होने वाली गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाली छात्रा को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान विशेष तौर पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर राबाइंका की प्रधानाचार्या डाॅ ममता नौटियाल, मीनाक्षी नेगी, शोभा डोभाल, रेशमा खान सहित स्वयंसेवी मौजूद थे।
डीएम ने ली वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक..
रुद्रप्रयाग। वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित किसी भी जन कल्याणकारी योजना के प्रस्ताव लंबित न रहे, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ तत्परता से कार्य करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से शीघ्र करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों का सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित प्रस्तावों का त्वरित गति से निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रस्तावों में संयुक्त निरीक्षण किया जाना है। उनका संयुक्त निरीक्षण करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा जो सीए लैंड से संबंधित प्रकरण हैं। उन पर संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रस्तावों पर भारत सरकार से आपत्ति लगाई गई है। उन आपत्तियों पर यथोचित कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 15 मार्च तक पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित प्रस्तावों को भारत सरकार एवं शासन को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि स्टेज-वन से संबंधित वन भूमि हस्तांतरण के विभिन्न विभागों के 23 प्रस्ताव लंबित हैं, जिसमें लोनिवि रुद्रप्रयाग के छः, ऊखीमठ के तीन, एनएच-109 सिल्ली के तीन, पेयजल निर्माण निर्माण के तीन, प्राविधिक शिक्षा के एक, मत्स्य के एक, नगर पंचायत तिलवाड़ा के एक, रेल विकास निगम लि. ऋषिकेश के चार तथा पुलिस विभाग से संबंधित एक प्रकरण आवश्यक कार्यवाही के लिए लंबित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग निर्भय सिंह, ऊखीमठ मनोज भट्ट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सहायक अभियंता मोहित उनियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में स्कूलों में छात्राओं को अब नहीं मिलेगा पका पकाया भोजन..
उत्तराखंड: प्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को जनवरी व फरवरी का 21 दिनों का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा कि स्कूलों में उपस्थिति के आधार पर छात्र-छात्राओं को भत्ता दिया जाए।
आपको बता दे कि राज्य परियोजना निदेशक ने समस्त सीईओ को दिए निर्देश में कहा कि 16 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक समस्त शैक्षिक संस्थान बंद किए गए थे। जिसके बाद शासन के चार फरवरी 2022 के आदेश पर कक्षा एक से 9वीं तक के समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों को भौतिक रूप से 7 फरवरी 2022 से पठन-पाठन के लिए खोले जाने की अनुमति दी गई।
छात्र उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा भत्ता
आदेश में कहा गया कि छात्र-छात्राओं को अगले आदेश तक पका पकाया भोजन न दिया जाए, लेकिन जो स्कूल प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम घोषणा) के दायरे में आ रहे हैं, उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाना है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कक्षा एक से कक्षा 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को 21 दिनों का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया। एक से चार फरवरी तक चार दिन और सात फरवरी से 28 फरवरी तक 17 दिन का छात्र उपस्थिति के आधार पर भत्ता दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से भोजन माताओं को फरवरी 2022 का मानदेय भुगतान के भी निर्देश दिए गए हैं।
जंगल में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री..
उत्तराखंड: नैनीताल के कालाढूंगी के जंगल में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री नैनीताल पुलिस ने घने जंगल के भीतर अवैध तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री पकड़कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस कप्तान का कहना हैं कि आरोपियों से अवैध तमंचों को बेचने की जानकारी जुटाई जा रही है और दो फरार आरोपियों को भी तलाश जा रहा है ।आपको बता दे कि सोमवार देर रात लगभग 11 बजे कालाढूंगी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम जंगल में 12 किलोमीटर अंदर घुस गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरहनी रेन्ज जंगल में एक अवैध मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है ।कप्तान पंकज भट्ट के मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही के आदेशों का पालन करते हुए अभियान चलाया गया ।
कालाढूंगी के बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टीयों की धरपकड के लिए संयुक्त रूप से टीम की काम्बिंग में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ में आ गयी।पुलिस टीम ने 315 बोर के दो निर्मित तमंचे, एक अर्ध निर्मित तमंचा और तमंचा बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वापी उपकरणों को भी बरामद कर लिया । पुलिस के हत्थे दो आरोपी चढ़े जबकी एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 40/22 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम 30 वर्षीय गदरपुर निवासी गुरमीत सिंह और 34 वर्षीय गदरपुर निवासी अमरजीत सिंह बताया। पुलिस का कहना हैं कि अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने वाले आरोपी गदरपुर निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू की पहचान कर ली गई है । पुलिस टीम ने जंगल में खोजबीन की तो जंगल में कुछ सफेद प्लास्टिक के कट्टे मील और वहां भट्टी में आग जलायी गई थी । इसके अलावा तमंचे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस कप्तान ने टीम के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है ।
रुद्रप्रयाग के सारी गॉँव में भूस्खलन,कई परिवारो को सुरक्षित स्थानों पर किया शिफ्ट..
उत्तराखंड: जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर की सारी गॉँव से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आज सुबह लगभग 9 बजे अचानक भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, गौशाला व शौचालय जमीदोश हो चुके हैं। बताया जा रहा रहा हैं की हरिलाल पुत्र रजी लाल, वीरेंद्र पुत्र रजी लाल अनुसूचित वस्ती ग्राम सारी इनका गौशाला शौचालय चौक टूट कर के गधेरे में पहुंच गया और अब मकान किसी भी समय टूट सकता है। भूस्खलन निरंतर जारी है मकान पर दरारें भी आ चुकी है और धीरे-धीरे खिसक रहा है। ग्रामीणों की मदद से मकान खाली कर दिया गया है,पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रोने को मजबूर है।
वही रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। जबकि मकानों को खाली किया जा रहा है। जिलाधिकारी मनुज गोयल का कहना हैं कि खतरे की आशंका को देखते हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को स्कूल, पंचायत भवन और रिश्तेदारों के यहां सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार का कहना हैं कि डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कर रही है।
उन्होंने बताया कि 11 मकानों को लगातार खतरा बना है, यहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस क्षेत्र में कुल 18 परिवार हैं जिसमें 117 लोग रहते हैं। जबकि 24 जानवर हैं। सभी को सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने का प्रयास चल रहा है। इधर प्रभावित लोगों के सामने आशियाने का संकट पैदा हो गया है। घटना के बाद मौके पर तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह विष्ट सहित कई लोग पहुंच गए।
जीत के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी..
उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा की जीत और प्रदेश की खुशहाली के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे सीएम ने भवाली के निकट घोड़ाखाल के गोल्ज्यू मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। सुबह करीब 10 बजे नैनीताल पहुंचे। यहां पहले तल्लीताल स्थित पाषाण देवी मंदिर और उसके बाद मल्लीताल स्थित नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नैनीताल के बाद धामी ने काशीपुर जाकर कुंडेश्वरी रोड स्थित साई धाम मंदिर में भी विधिवत पूजा-अर्चना की। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद राजनीति के जानकार प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार कड़ी टक्कर बता रहे हैं। कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपनी सक्रियता बढ़ाए हुए हैं। वहीं भाजपा में मुख्यमंत्री धामी लगातार अलग-अलग स्थानों के दौरे कर रहे हैं।
भाजपा की जीत के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ का दौर भी जारी है। गुरुवार को नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए इन पूजास्थलों पर काफी समय भी बिताया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से केवल मंदिर में ही मुलाकात की। नैनीताल के नैना देवी मंदिर में पुजारी बसंत बल्लभ पांडे ने धामी को विशेष पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा की जीत के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की