राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा फिर स्थगित..
उत्तराखंड: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार को होने वाला उत्तराखंड का दौरा एक बार फिर टल गया है। उन्हें हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में तीन बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होना था। पार्टी ने उनके दौरे की तैयारी भी कर ली थी।लेकिन, नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते नड्डा की व्यस्तता बढ़ गई है। इस कारण उन्होंने अपना दौरा टाल दिया है। बताया जा रहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले नड्डा उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व आचार संहिता लागू होने से पूर्व पीएम मोदी की एक जनसभा करा लेना चाहते है। इसके लिए भी संगठन के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
लेकिन, पीएम से पहले नड्डा के उत्तराखंड आने की संभावना थी। पहले नड्डा को 28 फरवरी को उत्तराखंड आना था। इसके बाद उनका दो मार्च को उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम बना। उनके दौरे की शुरुआत हल्द्वानी में दोनों लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों तक के कार्यकर्ताओं की बैठक से होनी थी। इसके बाद उन्हें हरिद्वार में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होना था। शाम के समय उन्हें देहरादून में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करना था। पार्टी नेतृत्व के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अब बाद में उत्तराखंड का दौरा करेंगे।