आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ में बॉलीवुड के खिलाड़ी की एंट्री..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक थी, तो अब वह अपनी अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है।
आपको बता दे कि ‘एन एक्शन हीरो’ में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने हिंदी सिनेमा के ओरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार को भी फिल्म में शामिल करने का फैसला लिया है। खबरों के अनुसार ‘एन एक्शन हीरो’ में अक्षय कुमार कैमियो करने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार अहम होगा, जो आयुष्मान के किरदार में एक नया नजरिया लेकर आएगा। ऐसे में पहली बार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना एक साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और इसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘सेल्फी’ जल्द आने वाली है। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी एलान हो चुका है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी।
परिवहन निगम की एक चिट्ठी से कर्मचारियों में असमंजस..
उत्तराखंड: उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से सभी मंडलों को भेजे गए एक पत्र ने विशेष श्रेणी कर्मचारियों के भीतर डर पैदा कर दिया है। इस पत्र में दस साल तक काम कर चुके संविदा कर्मियों की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद नौकरी पर लगे कर्मचारियों को अब पूर्व के कर्मचारियों के नियमित होने का डर सता रहा है। आपको बता दे कि उत्तरांचल कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि यह पत्र केवल विधानसभा में पूछे गए एक सवाल से संबंधित है। किसी विधायक ने परिवहन निगम में काम कर रहे संविदाकर्मियों की संख्या के संबंध में विधानसभा में अपना सवाल दिया है, जिस पर परिवहन निगम को जवाब तैयार करके संबंधित मंत्री को भेजना है।
उनका कहना हैं कि हाईकोर्ट के 2017 के आदेश में यह स्पष्ट हो चुका है कि विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों को संविदा वालों की तुलना में वरिष्ठता एवं उत्तमता प्रदान की जाएगी। अर्थात कोई भी लाभ संविदा चालकों परिचालकों के तुलना में विशेष श्रेणी चालकों परिचालकों को पहले प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक मुख्यालय का यह पत्र केवल विधायक के सवाल का जवाब तैयार करने को भेजा गया है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज ‘जूटोपिया+’ का ट्रेलर जारी..
देश-विदेश: डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो की नई सीरीज ‘जूटोपिया+’ का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सीरीज के पहले पार्ट को दर्शकों की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिला था, ऐसे में वह दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब जोसी त्रिनिदाद व ट्रेंट कोरी द्वारा निर्देशित और नाथन कर्टिस द्वारा निर्मित नौ एपिसोड वाली इस सीरीज का प्रीमियर आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो गया है।
हॉप ऑन बोर्ड
सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब जूडी एक पुलिस वाले के रूप में अपना जीवन शुरू करने के लिए बुरो से जूटोपिया तक के लिए ट्रेन में सावर होता है। इस दौरान स्टू और बोनी की सबसे छोटी बेटी मौली डाउन-टू-अर्थ जोड़ी को उनके आराम क्षेत्र से निकलकर एक एक्शन से भरपूर रेस्कू मिशन करने के लिए कहती हैं।
द रियल रोडेंटिया ऑफ लिटिल रोडेंटिया
फ्रू फ्रू उत्साह के साथ शादी की योजना बनाते हैं, जब तक कि उनके चचेरे भाई ट्रू ट्रू श्रू ऑफ ऑनर की भूमिका ग्रहण करने के लिए नहीं आते। फिर स्पॉटलाइट के लिए लड़ाई तब तक चलती है जब तक कि एक विशाल डोनट से पता चलता है कि यह बेहतर है या बदतर और आपको आपके परिवार से बेहतर कोई नहीं जानता।
ड्यूक द म्यूजिकल
एक विशाल डोनट में गिरफ्तार होने के बाद अपराधी वैसल ड्यूक एक गाने के माध्यम से अपने जीवन का पुनर्मूल्यांकन करता है, यह सोचते हुए कि वह कहां गलत हो गया। ड्यूक विचार करता है कि एक छोटे समय के बदमाश से वह कैसे इतना बड़ा बन गया।
द गॉडफादर ऑफ द ब्राइड
मिस्टर बिग के नाम से जाने जाने वाले शक्तिशाली आर्कटिक श्रू फ्रू फ्रू से उसके बड़े दिन पर मिलता है, जब वह एक ब्राइड के पिता के लिए रहस्योद्घाटन स्पीच देता है। जूटोपिया के एक नए अप्रवासी मिस्टर स्मॉल के रूप में मेहमानों को अपने दिनों में वापस ले जाते हुए, मित्रों, परिवार और समुदाय के महत्व के बारे में प्राप्त अपने ज्ञान को साझा करता है।
सो यू थिंक यू कैन प्रेंस
ZPD डिस्पैचर क्लॉहॉसर अपने बॉस चीफ बोगो को ‘सो यू थिंक यू कैन प्रेंस’ के ऑडिशन के लिए राजी करता है। इस कंपटीशन को जीतना किसी सपने से कम नहीं है, क्योंकि जीतने वाले को मेगास्टार पॉप सेंसेशन गजेल के साथ डांस करने का मौका मिलता है।
डिनर रश
आखिरी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुपर सर्वर सैम अपने रेस्टोरेंट की शिफ्ट को पूरा करके गजेल के कॉन्सर्ट में जाने की कोशिश करता है। वहीं, फ्लैश और प्रिसिला आखिरी मिनट में अपने लाइफ टाइम डिनर के लिए जद्दोजहद करते हैं।
हिप-हॉप स्टार स्नूप डॉग के जीवन पर बनेगी फिल्म..
देश-विदेश: यूनिवर्सल पिक्चर्स ने हिप-हॉप स्टार और पॉप आइकन स्नूप डॉग के जीवन पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। यह फिल्म ‘स्नूप डॉग’ के जीवन पर बन रही पहली बायोपिक होगी, जो उनके जीवन को दर्शाएगी। यह फिल्म स्नूप के नए प्रोजेक्ट ‘डेथ रो पिक्चर्स’ के तहत पहली फिल्म होगी, जिसमें एलन ह्यूजस को निर्देशन की कमान ही गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट जो रॉबर्ट कोल द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म को स्नूप ह्यूज और सारा रमेकर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
इस फिल्म के एलान के बाद स्नूप ने कहा, ‘मैंने इस को पूरी तरह से तैयार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है क्योंकि मैं सही निर्देशक और एक आदर्श लेखक को चुनना चाहता था। इसके साथ ही मैं सबसे बड़ी फिल्म कंपनी के साथ साझेदारी करना चाहता था, जो उस विरासत को समझ सके जिसे मैं स्क्रीन पर लाने की कोशिश कर रहा था।
रिलीज की गई फोटो स्नूप की ‘डेथ रो पिक्चर्स’ की पहली फिल्म की है, जिसमें उनके बड़े पैमाने पर उनका संगीत शामिल होगा। हिप-हॉप सुपरस्टार ने साल की शुरुआत में एमएनआरके म्यूजिक ग्रुप से पैसों में ‘डेथ रो ब्रांड’ खरीदा था, जिसे निजी इक्विटी समूह ब्लैकस्टोन द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
यूनिवर्सल पिक्चर्स के चेयरमैन डौना लांग्ले ने कहा, ‘स्नूप डॉग का जीवन और उनकी लेगेसी उन्हें एक पॉपुलर आइकन बनाती है। डेथ रो रिकॉर्ड्स हासिल करने के तुरंत बाद हम स्नूप से मिले, जिसके दौरान हमें उनकी कहानी को उनके शब्दों में सुनने का अवसर मिला। हम बहुत खुश हैं कि हमें एक अद्भुत कलाकार के जीवन पर एक फिल्म बनाने का मौका मिला।
भगवान बद्री विशाल के दर्शन को पहुंचीं विधानसभा अध्यक्ष..
उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने यहां भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की हैं। बद्रीनाथ में बर्फबारी के बीच उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार सुबह गर्भग्रह में भगवान के दर्शन किए।
विधानसभा अध्यक्ष अपने गढ़वाल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान बुधवार को भराड़ीसैंण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद देर रात्रि बद्रीनाथ पहुंचीं। यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना और प्रदेश की उन्नति व खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और तुलसी माला, प्रसाद व बद्रीनाथ के अंगवस्त्र भेंट किए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उनकी यात्रा का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने देश के अंतिम गांव माणा का भ्रमण किया और भोटिया जनजाति की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी|
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है ‘सीता रामम
देश-विदेश: बीते दिनों की रिलीज हुई सलमान दुलकर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सीता रामम को देशभर में लोगों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई इस पीरियड ड्रामा फिल्म को बाद में हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था। अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में काफी पसंद किया गया था। ऐसे में फैंस बेसब्री से इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अब फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार फिल्म का हिंदी वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फैंस 18 नवंबर से फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुडी ने कहा कि सीता रामम को भाषाओं की बाधाओं को तोड़ने के मकसद से एक बड़े कैनवास पर बनाया गया था। इसकी कहानी में एक रोमांस है, जिसे हर कोई समझ सकता है और इसका आनंद भी ले सकता है। मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं।
वहीं, फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर आए दुलकर सलमान ने कहा कि, मैं सीता रामम जैसी काव्यात्मक रोमांस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूं। यह फिल्म सार्वभौमिक है और यही वजह है कि इसने दर्शकों के साथ तालमेल बिठाया है। मुझे विश्वास है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख लोग इसकी खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और अनूठी कहानी से प्रभावित होंगे। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा सीता रामम की रहस् पूर्ण कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण था। इस दौरान मुझे कुछ छोटी-छोटी बाधाओं के अनुकूल काफी कुछ सीखना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद में उत्साहित थी। इस तरह की अविश्वसनीय टीम के साथ रहना और दुलकर के साथ काम करना काफी फायदेमंद था। मैं उत्साहित हूं कि अब दर्शकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म और सीता और राम की कहानी देखने को मिलेगी।
पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा आंदोलन का इतिहास-सीएम धामी..
उत्तराखंड: सीएम धामी राज्य स्थापना दिवस के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त, वह गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी की यात्रा करेंगे, जहां भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के समारोह में शामिल होंगे। बुधवार को स्थापना दिवस की सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले कचहरी शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने शहीदों को सम्मानित किया। इसके बाद सीएम धामी देहरादून पुलिस लाइन गए और रैतिक परेड में शामिल हुए। वही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनी) ने भी रैतिक परेड की सलामी ली ।
इस अवसर पर सीएम धामी ने घोषणा की कि आंदोलन के इतिहास को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने एक ही समय में 19 हजार से अधिक भर्तियां कराने का उल्लेख किया। उनका कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप उत्तराखंड इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक होगा। 2025 तक हम इसे देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य में बदल देंगे। हमारी सरकार 2025 तक राज्य को क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प का मूलमंत्र अपनाया है।
राज्यपाल ने जनता से मांगे दो संकल्प..
राज्य स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने जनता से दो संकल्प मांगे। उनका कहना हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और उत्तराखंड को स्वच्छता का रोल मॉडल बनाना है। हर घाट गली और गांव को साफ रखना है। इसके लिए सभी को साथ आना होगा।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं..
सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड के युवा हमारा भविष्य हैं। इसीलिए हमने युवाओं के साथ धोखा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। भर्तियों में घोटाला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार सात हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों और एथलीटों को समर्थन देने के लिए एक नई खेल नीति पेश की गई है। 8 से 14 वर्ष की आयु के युवा एथलीटों को भी रुपये की खेल छात्रवृत्ति की पेशकश की जाती है। 1500 प्रति माह। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त ऐप-1064 पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त, वीरता के लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को दिए जाने वाले एकमुश्त वजीफे को बढ़ाया गया है।
दबंग 4′ को लेकर अरबाज खान ने किया बड़ा खुलासा..
देश-विदेश: सलमान खान और अरबाज खान की पॉपुलर फ्रैंचाइजी ‘दबंग’ भारतीय सिनेमा की एक बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला अक्खड़ अंदाज सबको पसंद आता है। अभी तक इस फिल्म के तीन पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं और इसका निर्देशन खुद सलमान खान के भाई अरबाज खान द्वारा किया गया है। ‘दबंग 3’ के बाद से सलमान खान और फिल्म के फैंस इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की उत्सुकता को शांत करने के लिए अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।
अरबाज खान इन दिनों सोनी लिव पर आने वाली अपनी सीरीज ‘तनाव’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में अरबाज खान एक अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘दबंग-4’ उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक है और जल्द ही वह इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट लेकर आएंगे।
‘दबंग 4’ के बारे में बात करते हुए अरबाज खान का कहना हैं कि उनकी यह फिल्म प्रोसेस में है। लेकिन इसे बनाने के लिए उन्हें और सलमान खान को अपने-अपने प्रोजेक्ट्स से थोड़ा फ्री होना होगा। अरबाज ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी साफ कर दिया है कि ‘दबंग-4’ को रिलीज करने में उतना वक्त नहीं लगेगा जितना ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में लगा था। अरबाज ने कहा कि वह जल्द ही अपने-अपने कमिटमेंट्स से फ्री होकर ‘दबंग-4’ में जुट जाएंगे क्योंकि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। इसके साथ ही अरबाज ने ‘दबंग 4’ को लेकर और भी कई खुलासे किए। फिल्म के निर्देशक और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बताया कि वह फिल्म को बहुत ही प्यार और शिद्दत से बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही वह इस फिल्म से की गई पब्लिक की उम्मीदों का भी पूरा ध्यान रखेंगे।
उत्तराखंड के छोटे बच्चों की शारीरिक संरचना में बड़ा बदलाव, NFHS-5 रिपोर्ट में हुए कई खुलासे..
उत्तराखंड: प्रदेश में छोटे बच्चों की शारीरिक संरचना मे बड़ा बदलाव सामने आया है। छोटे बच्चों की लंबाई में पहली बार बड़ा सुधार हुआ है। इससे भविष्य में युवाओं के सामने ऊंचाई की समस्या नहीं रहेगी। सेना से लेकर वर्दी वाली भर्तियों के मानकों में भी उन्हें लंबाई में छूट की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-एनएफएचएस (NFHS) पांच की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में पांच साल तक के 25 प्रतिशत बच्चे औसत से कम लंबे हैं।
जबकि पिछली नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट में यह आंकड़ा 33 प्रतिशत था। यानी पिछले पांच साल में राज्य के बच्चों की सेहत में सुधार हुआ है और आठ प्रतिशत बच्चों में बौनेपन (औसत से कम ऊंचाई) की समस्या कम हुई हैं। राज्य में न केवल बच्चों की लंबाई बढ़ी है, बल्कि उनके वजन में भी इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दिनों नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है और विशेषज्ञों ने राज्य के इस इंडिकेटर में हुए सुधार को भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना है। राज्य में बाल स्वास्थ्य के कार्यक्रम देख रहे डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना हैं कि बच्चों की लंबाई के मामले में राज्य में पहली बार सुधार आया है।
हिमाचल में 30 फीसदी बच्चों की लंबाई कम: हिमाचल से यदि उत्तराखंड की तुलना की जाए तो राज्य की स्थिति बेहतर है। उत्तराखंड में 25 फीसदी बच्चे अब कम लंबाई की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि पड़ोसी राज्य में ऐसे बच्चों की संख्या 30 प्रतिशत है। उत्तराखंड में भी राज्य गठन के बाद पहली बार बच्चों की लंबाई के मामलों में सुधार आया है।
न्यूट्रीशन प्रोग्राम की वजह से आया सुधार..
बाल रोग विशेषज्ञ और पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस रावत का कहना हैं कि पांच साल के बच्चे की औसत लंबाई 105 से 110 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए। जबकि उसका वजन 18 से 20 किलो के बीच होना चाहिए। उनका कहना है कि बच्चों की सेहत सुधरने के पीछे सबसे बड़ा कारण न्यूट्रीशन और टीकाकरण है। गर्भवती महिला और नवजात पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। न्यूट्रीशन और टीकाकरण के अलावा मिड डे मील, टेक होम राशन, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य के अनेक कार्यक्रम हैं जिसके तहत सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में बच्चों की सेहत सुधारने के लिए कई प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं। यही वजह है कि फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में हमारे इंडिकेटर पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं। स्वास्थ्य का क्षेत्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है।
निःसहाय लोगों की सहायता करना प्राधिकरण का उद्देश्य: अनामिका..
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘हक हमारा भी तो है‘ के अंतर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनामिका सिंह ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य निःसहाय और आर्थिक रूप से विपन्न लोगों तथा महिलाओं की सहायता करना है। उन्होंने बताया कि पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत जेल में निरुद्ध कैदियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
साथ ही उन्हें विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के माध्यम से अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं-बच्चों, बुजुर्गों तथा कैदियों आदि को निःशुल्क विधिक सहायता तथा अधिवक्ता प्रदान किए जाते हैं।
वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जो भी महिला किसी की प्रकार हिंसा से पीड़ित है, वह वन स्टॉप सेंटर में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। उसकी समस्या का तुरंत निराकरण किया जाएगा। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बच्चों से संबंधित जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम और नाबालिक विवाह एक गंभीर अपराध है और इन मामलों में बहुत जागरुक होने की जरूरत है। खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने कहा कि हर व्यक्ति को विधिक जानकारी होना आवश्यक है और इस प्रकार के जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि समाज का हर वर्ग जागरुक हो सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने बाल विकास में संचालित समस्त योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
मंच का संचालन करते हुए रिटेनर अधिवक्ता यशोदा ने विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की। शिविर में लगभग 30-40 विधिक मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में आये हुए ग्रामीणों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। शिविर में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, महिलाएं, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
