पावरी गर्ल ने अब गाया साथिया फिल्म का गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..
देश-विदेश: पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ‘पावरी हो रही है’ गर्ल दानानीर मोबीन ने एक बार फिर से वापसी की है। मोबीन गाने का शौक भी रखती हैं और इस बार उन्होंने गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो मोबीन दानानीर को बॉलीवुड फिल्म साथिया का गाना ‘चुपके से लग जा गले’ गाते हुए देखा जा सकता है। पावरी गर्ल ने ये वीडियो ने पिछले हफ्ते साझा किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
पार्टी हो रही है वीडियो से मिली थी लोकप्रियता..
आपको बता दे कि पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेंसेशन दानानीर मोबीन अपने वीडियो पार्टी हो रही है से रातों रात फेमस गई थीं और उन्हे पावरी गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा। फिलहाल अपने इस लेटेस्ट वीडियो से भी वह छा गई हैं। मोबीन प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं और शौकिया तौर पर गाती हैं। इसलिए मोबीन ने अपने इंस्टाग्राम से गाना गाते हुए वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा- ‘चुपके से…. मैं! मुझे यह गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे ट्राई करना चाहती था। मैं मुख्य रूप से प्रोफेशनल गायक नहीं हुं तो प्लीज नो हेट।
दानानीर मोबीन का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं और अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है तो नफरत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता। इसी तरह से दूसरे ने लिखा- बहुत अच्छी आवाज है। अन्य यूजर्स भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं, हालांकि कुछ यूजर्स मोबीन को ट्रोल भी करते दिखाई दिए।
अंकिता भंडारी केस में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार..
उत्तराखंड: ऋषिकेश के गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है बता दे कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं। यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट और एसडीएम यमकेश्वर लक्ष्मण झूला थाना पहुंच गए हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। पुलिस और एसडीआरएफ जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही है।
लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कलेण्डर से धामी पर जगा युवाओं का बड़ा विश्वास- महेंद्र भट्ट..
उत्तराखंड: भाजपा ने लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी होने को सुखद, बेरोजगारों के लिए उम्मीद और उत्साह से भरा कदम बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सिर्फ पांच दिन में लोक सेवा आयोग ने भर्ती कैलेंडर जारी कर एक अहम कीर्तिमान बनाया है।उन्होंने कहा कि इससे परीक्षा और बेरोजगारों के मध्य हताशा का वातावरण बनाने वालों को भी करारा जवाब मिला है।
जिस गति से लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों को युध्द स्तर पर कर रहा है उससे स्पष्ट है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं की पीड़ा को समझा और उनके निर्णय धारातल पर उतरते दिख रहे है। आयोग ने 3632 पदों पर भर्ती और दिसंबर तक परीक्षा कराने का पूरा खाका खींच दिया है जो एक मिशाल बनेगी। लोक सेवा आयोग को भर्ती का जिम्मा देने पर सवाल उठाने और भर्तियों के डंप होने की आशंका जताने वालों को भी इससे जवाब मिल गया है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग ने सीमित मैनपावर और अधिक काम के बावजूद युवाओं के हित मे कार्य किया है। भट्ट ने कहा कि लोक सेवा आयोग ने महज पांच दिन के भीतर भर्ती कैलेंडर जारी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति युवाओं में एक बड़ा विश्वास जगा दिया है।
कल केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लाइव निरीक्षण करेंगे पीएम मोदी..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 सितंबर को पीएमओ कार्यालय से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही है। केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं। इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 सितंबर को पीएमओ से लाइव लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे। उसी वर्ष उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना हैं कि पीएम मोदी केेदारनाथ पुनर्निर्माण का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इस दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव डा. एसएस संधू भी प्रधानमंत्री को लाइव जानकारी देते रहेंगे।
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिए थे जल्द रिपोर्ट आने के संकेत..
उत्तराखंड: विधानसभा में बैक डोर भर्ती की जांच रिपोर्ट बुधवार यानी आज आ सकती है। बता दे कि विशेषज्ञ समिति ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने भी जल्द रिपोर्ट आने के संकेत दिए थे। विधानसभा में 2016-17 और 2021-22 के दौरान तदर्थ नियुक्तियों को लेकर सवाल उठे थे। इसमें कहा गया कि ये सारी नियुक्तियां पिछले दरवाजे से सिफारिशों पर की गईं। सवाल उठने पर सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से सभी विवादित नियुक्तियां की जांच का अनुरोध किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व आईएएस अधिकारी डीके कोटिया की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति का गठन कर दिया था।
आपको बता दे कि समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और किसी भी समय वह विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। संभावना है कि आज बुधवार को समिति स्पीकर को जांच रिपोर्ट सौंप दे। विधानसभा अध्यक्ष ने भी जल्द रिपोर्ट सौंपने के संकेत दिए थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि नियुक्यिों के संबंध में समिति की केवल एक ही जांच रिपोर्ट है। समिति ने राज्य गठन के बाद विधानसभा में अब तक हुई सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया के संबंध में जांच की है, जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन..
देश-विदेश: राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज़ करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था।इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे पिछले लगभग 40 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का देहांत हो गया है. उन्होंने बुधवार 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र में आख़िरी साँस ली।
एक्सरसाइज़ करते समय पड़ा था दिल का दौरा
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे। ”वह दैनिक एक्सर्साइज कर रहे थे. इसी दौरान वो अचानक ट्रेड मिल से गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.”इसके बाद से ही राजू श्रीवास्तव की सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहा। उनके निधन के बाद उनके परिवार में पत्नी शिखा, एक बेटा और एक बेटी हैं।
राजू श्रीवास्तव ने अभिनय की दुनिया में 80 के दशक में क़दम रखा। उन्हें सबसे ज़्यादा शोहरत छोटे पर्दे से मिली। 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद उन्हें ख़ास तौर पर हिंदी बोलने समझनेवाले दर्शकों के बीच पहचान मिलने लगी। गजोधर भैया के किरदार में वह काफ़ी लोकप्रिय हुए. राजू श्रीवास्तव इस किरदार के माध्यम से आम भारतीयों के जीवन से जुड़े पहलुओं को उठाते थे, जिन पर हर कोई हँसने के लिए मजबूर हो जाता था। राजू श्रीवास्तव ने फ़िल्मों में भी काम किया था. वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे। वे उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे।
पीएम मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे आज बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगलेश घिल्ड़ियाल भी मौजूद रहे।
बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 13 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार तक धाम में 13,05636 श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ का कहना हैं कि इन दिनों धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। बद्रीनाथ , केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करें। वहीं, केदारनाथ हेली सेवा के लिए https://heliservices.uk.gov.inपर ऑनलाइन बुकिंग करें।
आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज..
देश-विदेश: आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर मेल गायनोकॉलोजिस्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ ही फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी दिखेंगी। आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लिए एक अलग विषय पर फिल्म चुनी है। फिल्म में वह महिलाओं के डॉक्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे महिलाएं पुरुष डॉक्टरों के इलाज करवाने में संकोच करती हैं। इस फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम उदय गुप्ता है।
‘डॉक्टर जी’ में उनके साथ शेफाली शाह भी मेडिकल प्रोफेसर के रूप में नजर आने वाली हैं। बता देंं कि दिल्ली क्राइम के बाद शेफाली की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखेंगी।
सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे सुपरस्टार की एक और शानदार फिल्म।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।’ इसके अलावा बहुत से लोग इस ट्रेलर पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर आयुष्मान पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले एक्टर फिल्म ‘अनेक’ में नजर आए थे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। यह फिल्म 8.15 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी थी।
पीएम मोदी आज करेंगे महापौर सम्मेलन का उद्घाटन..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने दी। उनका कहना हैं कि देश भर में भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के 121 महापौर और उप महापौर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सम्मेलन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
ऋतुराज सिन्हा का कहना हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम शहरी विकास योजना पर आमंत्रित अतिथियों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि दो दिनों में भाग लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और हरदीप पुरी मेहमानों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। बता दे कि कुल मिलाकर, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इस सम्मेलन में अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन और जल-जमाव आदि विषयों पर चिंतन किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के मेयर कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारी देंगे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज..
बमन ईरानी- अनुपम खेर संग ऊचांईयों का मजा लेते दिखे अभिनेता..
देश-विदेश: फिल्म ‘ऊंचाई’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इसकी वजह बेहद खास है। आपको बता दे कि बॉलीवुड की सात दिग्गज हस्तियां इस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी दिखेंंगी। इसके साथ ही फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम किरदार है। इस फिल्म का निर्देशन सूरज.आर.बड़जात्या ने किया है। फिल्म को 11 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
बता दे कि हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया गया जिसमें ‘ऊंचाई’ के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी हिमालय पर चढ़ाई के दौरान इस एक चट्टान पर आराम करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पीछे माउंट एवरेस्ट भी नजर आ रहा है। इसमें अनुपम खेर को घर का बना खाना खाते देखा जा सकता है। नए पोस्टर के बाद लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भी सूरज की यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों के इर्द-गिर्द बुनी गई होगी।
‘ऊंचाई’ की रिलीज के साथ सूरज की राजश्री प्रोडक्शन फिल्म इंडस्ट्री में 75 साल पूरे करने जा रही है। यह इस प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 60वीं फिल्म है। इसके अलावा राजश्री का महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के साथ पहला एसोसिएशन है। बता दें कि सभी राजश्री फिल्मों की तरह ऊंचाई भी भव्य दृश्यों और बड़ी स्टारकास्ट के साथ काफी प्रॉमिसिंग लग रही है।
दोस्ती का अविस्मरणीय सफर पर बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। आपको बता दे कि सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सूरज अब तक ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।